SSC CPO Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के तहत दिल्ली पुलिस और सब-इंस्पेक्टर (जीडी) के तहत उप निरीक्षक (एसआई) कार्यकारी के पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त 2022 से शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए 30 अगस्त 2022 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं।

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ही आवेदन करना होगा। नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल  4,300 रिक्तियों को भरा जाएगा।

SSC CPO Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

Govt jobs 2022: आयु सीमा
आवेदक की उम्र 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

SSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 100 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

SSC Bharti 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) / शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी) आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा।

How to Apply SSC CPO Recruitment 2022: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
-अब होम पेज पर दिए गए लॉगिन सेक्शन में जाएं।
-यहां मेल आईडी आदि दर्ज कर पंजीकरण करें।
-अब संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
-अब आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-सबमिट करें और प्रिटं निकाल लें।