SSC CGL Tier 2 Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की क्षेत्रिय वेबसाइट के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त 2022 से 10 अगस्त 2022 तक देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड,वोटर आईटी या पैनकार्ड भी लेकर जाना होगा। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।

टियर 2 परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी टियर 3 की परीक्षा में शामिल होंगे। एसएससी सीजीएल टियर 3 परीक्षा 21 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी।

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट 4 जुलाई 2022 को घोषित किया गया था। परीक्षा 11 अप्रैल 2022 से 21 अप्रैल 2022 तक निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन 23 दिसंबर 2021 को जारी किया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 7035 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

How to Download SSC CGL Tier 2 Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1.सबसे पहले अभ्यर्थी SSC की क्षेत्रिय वेबसाइटों पर जाएं।
2.होम पेज पर दिएSSC CGL Tier 2 Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
3.रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें।
4.एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5.अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।