SSC CGL 2017: कर्मचारी चयन आयोग हर साल की तरह कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है और इसी के अंत से परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। आयोग ने परीक्षा को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसके आधार पर परीक्षा करवाई जाएगी और इस एडवाइजरी में उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। आयोग की ओर से परीक्षा केंद्रों पर कई सामान ले जाने पर रोक लगा दी गई है और आयोग ही हर उम्मीदवार को अपना सामान उपलब्ध करवाएगा। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आपको इन दिशा-निर्देश का पालन करना होगा, ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। बता दें कि आयोग 5 अगस्त से इस परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है और परीक्षा 24 अगस्त तक करवाई जाएगी। पहले ये परीक्षा 1 अगस्त से 20 अगस्त तक होनी थी।
इन सामानों पर है प्रतिबंध- आयोग ने घड़ी, किताब, पेन, पेपर चिट, मैगजीन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मोबाइल फोन, कैलक्युलेटर, हेडफोन आदि सामान परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकते। साथ ही परीक्षार्थियों को पेन, पेपर, पेंसिल या रफ कागज आयोग की ओर से ही दिया जाएगा। वहीं कम्प्यूटर पर टाइमर भी चलता रहेगा, जहां से उम्मीदवार टाइम देख सकते हैं।
बैग पर प्रतिबंध– उम्मीदवार परीक्षा कक्ष में बैग आदि भी नहीं ले जा सकते, हालांकि वहां उम्मीदवारों के लिए सेफ गार्ड रुम की व्यवस्था भी होगी, जहां उम्मीदवार अपने सामान रख सकते हैं।
फैशल एसेसरीज पर रोक– उम्मीदवार अपने साथ मेटल की अंगूठी, ब्रैसलेट, इयररिंग, नोज-पिन, चेन, नेकलेस, हेयर पिन, चेन आदि नहीं पहन सकते।
हाफ स्लीव कपड़े आवश्यक– उम्मीदवारों को परीक्षा भवन में हाफ स्लीव के कपड़े पहनने होंगे और पांव में ओपन फुटवियर होने आवश्यक है। जूतों की जगह उम्मीदवारों को चप्पल या सेंडल पहनना होगा।
वहीं आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए परीक्षा के लिए आवश्यक एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। जो कि उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकता है। अगर आप भी इस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। साथ ही निजी जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर लें।
