South East Railway JTA Recruitment 2022: दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (JTA) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार SER JTA Recruitment 2022 के लिए 18 जुलाई 2022 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

Railway JTA Vacancy 2022: इन‌ पदों पर भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के कुल 17 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन के 15 पद और इलेक्ट्रिकल कंस्ट्रक्शन के 2 पद शामिल है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 30,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।

Railway JTA Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन
रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में B.E या B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार GATE पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।‌ विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Railway JTA Application: ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार Railway Junior Technical Associate Recruitment 2022 के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 18 जुलाई 2022 तक भेज सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ser.indianrailways.gov.in पर चेक कर सकते हैं।