SBI SO Recruitment 2020 Notification: भारतीय स्टेट बैंक ने क्लरिकल कैडर के अंतर्गत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 23 जनवरी से शुरू हो गए हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के साथ आधिकारिक विज्ञप्ति वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
अनारक्षित श्रेणी के तहत कुल 2 पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे। भर्ती सीनियर स्पेशल एग्जिक्यूटिव (डेटा एनॉलिस्ट) और सीनियर एग्जिक्यूटिव (स्टेटिक्स) पदों के लिए है। डेटा एनॉलिस्ट के लिए वेतन 10-14 लाख रुपये है जबकि सीनियर एग्जिक्यूटिव के लिए 9-13 लाख रुपये है। चयनित होने पर उम्मीदवारों को जयपुर में नौकरी करनी होगी।
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी या गणित या अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। डिग्री में उम्मीदवार को फर्स्ट क्लास पास होना जरूरी है। एमबीए या पीजीडीबीएम या बीटेक की अतिरिक्त योग्यता रखने वालों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा, सीनियर स्पेशल एग्जिक्यूटिव (डेटा एनॉलिस्ट) के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास छह साल का अनुभव और सीनियर एग्जिक्यूटिव (स्टेटिक्स) के पद के लिए चार साल का अनुभव होना जरूरी है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
सीनियर स्पेशल एग्जिक्यूटिव (डेटा एनॉलिस्ट) के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और सीनियर एग्जिक्यूटिव (स्टेटिक्स) के पद के लिए 35 वर्ष निर्धारित है। सभी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें तथा अपना आवेदन करें।

