SBI SO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सहायक प्रबंधक और वरिष्ठ विशेष कार्यकारी सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के जरिए 20 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त 2022 से जारी है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न पदों के लिए कुल 714 रिक्तियों को भरा जाएगा।
SBI SO Vacancy: शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण अलग-अलग किया गया है। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
SBI SO Bhari 2022: आयु सीमा
कुछ पदों के लिए अधिकत आयु सीमा 35 वर्ष, तो कुछ पदों के लिए 40 और 38 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र सीमा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती अधिसूचना को देख सकते हैं।
SBI Recruitment 2022: आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं एससी व एसटी वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
Bank Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जाएगा।
How to Apply SBI SO Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाएं।
-मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-अब संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
-अंत में प्रिंट निकाल लें।
Bank SO Recruitment 2022: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 31 अगस्त 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 20 सितंबर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 1 अक्टूबर 2022
परीक्षा की तिथि- 8 अक्टूबर 2022