SBI Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है जिसमें आवेदन से संबंधी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना रखने वाले उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें तथा ऑनलाइन माध्यम मे आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदनकर्ता के लिए आयुसीमा 20 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। कुल 700 पद भरे जाने हैं तथा उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। वे सभी उम्मीदवार जो आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर ऑलनाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
SBI Recruitment 2019: ये हैं आवेदन करने के स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवारों को अपने आप को रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर उम्मीदवारों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेंगे।
स्टेप 3: लॉगिन डीटेल्स की मदद से लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें।
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों के आधार पर अपना फॉर्म भरें और फाइनल सब्मिट कर दें।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 17 सितंबर से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 06 अक्टूबर तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलाइन एग्जाम 23 अक्टूबर को आयोजित किया जा सकता है। उम्मीदवार अपना कॉल लेटर 15 अक्टूबर से डाउनलोड कर सकेंगे। अन्य सभी जानकारियां तथा डीटेल्स आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है।
आधिकारिक विज्ञप्ति का डायरेक्ट लिंक
http://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/files/careers/2019_09_1225_SBI_Web_Page_Engagement_of_Apprentices_Notice.pdf