SBI Latest Recruitment, SBI Jobs 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशल कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। SBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर खुद इसकी घोषणा की। इच्छुक उम्मीदवार वेबासइट पर जाकर अभी आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि भर्तियां नियमित और संविदात्मक यानी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर निकाली गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक SCO पद के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है और 31 जनवरी, 2019 के पहले आवदेन किया जा सकता है। उम्मीदवारों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि वे पद के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करें।
SBI recruitment 2019: पद की जानकारी-
डिप्टी मैनेजर: 2 पोस्ट
पोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (डिजिटल इनिशिएटिव)- एग्रीकल्चर/ इंटरनेशनल बैंकिंग/ रिटेल बैंकिंग/ कॉर्पोरेट बैंकिंग: 3 पोस्ट
मैंनेजर (सर्विसिंग डिजिटल इनिशिएटिव)- एग्रीकल्चर/ इंटरनेशनल बैंकिंग/ रिटेल बैंकिंग/ कॉर्पोरेट बैंकिंग: 3 पोस्ट
मैनेजर (बिजनेस एनालिस्ट, कस्टमर सर्विस एनालिस्ट): 2 पोस्ट
मैनेजर (ऑनलाइन फुलफिलमेंट): 3 पोस्ट
मैनेजर (डिजिटल मार्केटिंग)- एग्रीकल्चर/ इंटरनेशनल बैंकिंग/ रिटेल बैंकिंग/ कॉर्पोरेट बैंकिंग: 4 पोस्ट
हैड (लीगल): 1 पोस्ट
डीजीएम (एनसीएलटी): 1 पोस्ट
डीजीएम (लॉ): 1 पोस्ट
SBI recruitment 2019: जरुरी तारीख-
भर्तियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट प्रक्रिया 9 जनवरी, 2019 से शुरू हो चुकी है जो 31 जनवरी, 2019 के आधी रात तक चालू रहेगी।
SBI recruitment 2019: सैलरी-
डिप्टी मैनेजर: 15.09 लाख सीटीसी
पोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (डिजिटल इनिशिएटिव), मैंनेजर (सर्विसिंग डिजिटल इनिशिएटिव), मैनेजर (बिजनेस एनालिस्ट, कस्टमर सर्विस एनालिस्ट), मैनेजर (ऑनलाइन फुलफिलमेंट), मैनेजर (डिजिटल मार्केटिंग): 18 लाख सीटीसी
हैड (लीगल): 47 से 52 लाख के बीच सीटीसी
डीजीएम (एनसीएलटी): 35 से 47 लाख के बीच सीटीसी
डीजीएम (लॉ): 35 से 47 लाख के बीच सीटीसी
SBI recruitment 2019: ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवार ऊपर बताई गई वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास एक मान्य ईमेल आईडी होनी चाहिए, जिसे परिणामों की घोषणआ तक सक्रिय रखना जरुरी होगा। ईमेल के जरिए उम्मीदवारों को कॉल लेटर/ साक्षात्कार आदि के लिए बुलाया जाएगा।