SBI Clerk Recruitment 2019: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। क्लर्क के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 03 मई 2019 है। इच्‍छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करना होगा। नौकरी के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। दिव्‍यांगजनों को सीधी भर्ती में कुल चार प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाएगा। लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और साक्षात्कार दौर से गुजरना होगा, जिसके बाद अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां इस प्रकार हैं।

कुल पद: 8653
शैक्षिक योग्‍यता: उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। जो लोग पहले से ही लिपिक या अधिकारी संवर्ग में एसबीआई में काम कर रहे हैं, वे आवेदन नहीं कर सकते हैं।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 28 वर्ष और न्यूनतम 20 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया: चयन ऑनलाइन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा और निर्दिष्ट ऑप्टेड भाषा की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। भाषा की परीक्षा केवल उन लोगों के लिए आयोजित की जाएगी जो मेन्‍स परीक्षा में क्‍वालिफाई होंगे।
आवेदन कैसे करें: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर विज्ञप्ति डाउनलोड करें तथा ऑन-स्‍क्रीन इंस्‍ट्रक्‍शंस को फॉलो करके 03 मई 2019 से पहले आवेदन करें। आवेदन शुल्‍क जमा किये बगैर आवेदन पूरा नहीं माना जाएगा।
आवेदन करने का डॉयरेक्‍ट लिंक: https://ibpsonline.ibps.in/sbijascapr19/