SBI Clerk 2020 Prelims Result & Mains Exam Date 2020: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा तिथि 2020 और SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2020 को स्थगित कर दिया है। एसबीआई ने ये फैसला भारत में नॉवेल कोरोनावायरस कोविड-19 से बचने के लिए एहतिहात के तौर पर लॉकडाउन के कारण लिया है। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉकडाउन लागू है, इसके दौरान सभी देशवासियों को अपने-अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार, 02 अप्रैल 2020 को भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर करीब 2000 तक पहुंच गई है जबकि 50 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं।
दरअसल, SBI क्लर्क भर्ती 2020 प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद थी, जिसके बाद 19 अप्रैल 2020 को एसबीआई मेन्स एग्जाम आयोजित होना था। कोरोना वायरस के कारण एसबीई ने दोनों ही चीजों को कैंसिल कर दिया है। SBI द्वारा सोच-विचार के बाद जल्द ही क्लर्क मेन्स परीक्षा की तारीख और प्रीलिम्स रिजल्ट जारी करने की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे ताजा अपडेट के बारे में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट नजर बनाए रखें।
एसबीआई द्वारा जारी नोटिफिशन में कहा गया है कि, ‘नॉवेल कोरोनावायरस (COVID-19) के प्रकोप के खतरे के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की घोषणा और मुख्य परीक्षा के आयोजन की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए बैंक की वेबसाइट को नियमित रूप से देखें।’
एसबीआई क्लर्क मेन्स सिलेबस 2020: एसबीआई क्लर्क मेन्स 2020 एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) होगा। सेट अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होंगे। गलत उत्तरों के लिए एक चौथाई अंक नेगेटिव मार्किंग के लिए काटा जाएगा। उम्मीदवारों से सामान्य अंग्रेजी, सामान्य / वित्तीय जागरूकता, रीजनिंग / कंप्यूटर एप्टीट्यूड और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के सवाल पूछे जाएंगे।
बता दें कि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फरवरी 2020 में कई शिफ्ट्स में एसबीई क्लर्क भर्ती के लिए प्रिलिमनरी एग्जाम आयोजित किया था। इस परीक्षा के परिणाम और मेन्स के लिए सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार की लिस्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी होने थे। प्रीलिम्स रिजल्ट के आधार पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार 19 अप्रैल 2020 को मेन्स एग्जाम में शामिल होने वाले थे।