भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अप्रेंटिस को नियुक्त करने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। SBI अपरेंटिस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 23 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 700 पद भरे जाने हैं। यदि आप SBI की वेबसाइट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो उम्मीदवार अन्य आधिकारिक वेबसाइटों – nsdcindia.org/apprenticeship, apprenticeshipindia.org, bfsissc.com पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। “फाइलन सिलेक्टिड कैंडिडेट्स को एसएमएस के माध्यम से अलग से सूचना दी जा रही है। कृपया अपने लागू राज्य (sic) के SBI लोकल हैड ऑफिस से और निर्देशों का इंतजार करें।”
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। होमपेज पर आ रहे कैरियर के टैब पर क्लिक करना है। यहां क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब इसमें से ‘latest news’ के अंडर में ‘apprenticeship result’ आ रहा होगा। उस पर क्लिक करें। उस पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसमें उन कैंडिडेट्स की लिस्ट दी गई है जो पास हुए हैं।
