सशस्त्र सीमा बल बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। एसएसबी ने 872 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पद शामिल है। यह सभी आवेदन कम्यूनिकेशन कैडर के लिए मांगे गए हैं। एसएसबी ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और उन पदों के अनुसार ही उनकी योग्यता तय की गई है और आरक्षण के आधार पर आवेदन फीस और उम्र सीमा निर्धारित की गई है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- सब इंस्पेक्टर (कम्यूनिकेशन)
पदों की संख्या- 16 पद
पे स्केल- 35400 रुपये प्रति महीना

पद का नाम- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
पदों की संख्या- 110 पद
पे स्केल- 29200 रुपये

पद का नाम- हेड कांस्टेबल
पदों की संख्या- 746 पद
पे स्केल- 25500 रुपये

योग्यता- भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इन पदों के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है। इसमें हर पद के लिए टेलीकम्यूनिकेशन में पढ़ाई की होना जरुरी है और हर पद के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।

आयु सीमा- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए और सब इंस्पेक्टर व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए 25 साल तक के उम्मीदवार और हेड कांस्टेबल के लिए 23 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।

जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन और लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी करना होगा और यह पद के अनुसार तय की गई है। इसमें एसआई पद के लिए 200 रुपये और एचसी,एएसआई के लिए 100 रुपये फीस जमा करनी होगी। यह फीस ड्राफ्ट, चैक के माध्यम से जमा की जाएगी। वहीं एससी-एसटी और पूर्व कर्मचारियों को फीस में छूट दी गई है और इन वर्ग के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई- आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म और प्रमाण पत्रों को कार्यालय में भेजना होगा।

जरुरी तारीख-
आवेदन करने की आखिरी तारीख- विज्ञापन प्रेषित होने के 30 बाद तक
विज्ञापन की तारीख- 31 दिसंबर 2016