सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए हम देशभर में अलग अलग विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 140 रिक्तियों के लिए 2 अप्रैल 2021 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 1 मई 2021 है। NBCC (इंडिया) लिमिटेड, भारत सरकार की नवरत्न, आवास और शहरी मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, ने साइट इंस्पेक्टर (सिविल) और साइट इंस्पेक्टर इलेक्ट्रिकल) के पदों पर अनुबंध के आधार पर दो साल की अवधि के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – nbccindia.com पर 14 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (GNDU) ने डायरेक्टर रिसर्च, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, मैनेजर और अन्य 44 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट online.gndu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 11 अप्रैल 2021 है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंसियल), असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 01 मई से आवेदन कर सकते हैं। यूपी पुलिस एएसआई रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मई 2021 है।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    15:31 (IST)31 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: WCR अप्रेंटिस भर्ती 2021

    पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    15:07 (IST)31 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: सेबी WTM भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र उप सचिव (आरई) फाइनेंशियल मार्केट्स डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस रूम नंबर 718, नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली 110 001 के पते पर 30 अप्रैल 2021 तक भेज कर आवेदन कर सकते हैं।

    14:47 (IST)31 Mar 2021
    SSarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: EBI WTM भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

    शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास कानून, वित्त, अर्थशास्त्र, लेखा, एडमिनिस्ट्रेशन या किसी भी अन्य क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं से निपटने की क्षमता होनी चाहिए. उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरणों के लिए आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ का उल्लेख कर सकते हैं.
    SEBI WTM भर्ती 2021 वेतन: रु. 4,00,000 / - ( केवल चार लाख) प्रति माह।

    14:22 (IST)31 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: SEBI WTM भर्ती 2021

    भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने  होल टाइम मेम्बर  (WTM) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    13:45 (IST)31 Mar 2021
    CGPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार 2 अप्रैल 2021 से 1 मई 2021 तक psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

    13:17 (IST)31 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: CGPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 आयु सीमा

    छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 25 वर्ष से 40 वर्ष जबकि अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए, यह मानदंड 25 से 30 वर्ष के बीच है।

    12:57 (IST)31 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: CGPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

    शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन, मेडिसिन, टीबी एंड चेस्ट, साइकियाट्री, पेडियाट्रिक्स, ऑर्थोपेडिक्स, ईएनटी, थैरेसिक सर्जरी. उम्मीदवार को स्टेट मेडिकल रजिस्टर या इंडियन मेडिकल रजिस्टर में पंजीकृत होना चाहिए.
    स्टैटिस्टीशियन-कम-लेक्चरर: M.Sc. (स्टेटिस्टिक्स); विषय में आवश्यक मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, रेजिडेंट / रजिस्ट्रार / डिमॉन्स्ट्रेटर / ट्यूटर के रूप में मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से सम्बन्धित विषय में तीन वर्षों के शिक्षण का अनुभव.
    (उम्मीदवार पोस्ट वार शैक्षिक योग्यता विवरण के लिए प्रदान किए गए हाइपरलिंक की जांच कर सकते हैं)

    12:27 (IST)31 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: CGPSC के लिए ये हैं जरूरी तारीखें

    ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 2 अप्रैल 2021
    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 1 मई 2021

    CGPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:
    असिस्टेंट प्रोफेसर - 140 पद

    11:57 (IST)31 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: CGPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021

    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 140 रिक्तियों के लिए 2 अप्रैल 2021 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 मई 2021 है।

    11:19 (IST)31 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (SVNIT), सूरत की आधिकारिक वेबसाइट @ svnit.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2021 है।

    10:57 (IST)31 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: SVNIT में नॉन-टीचिंग पदों के लिए पात्रता मानदंड:

    ऑफिस अटेंडेंट: मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 + 2 उत्तीर्ण.

    लैब अटेंडेंट: मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस में कक्षा 10 + 2 उत्तीर्ण.

    आयु सीमा: अधिकतम 27 वर्ष.

    10:36 (IST)31 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: SVNIT में भर्ती के लिए जरूरी तारीखें

    ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 08 मार्च 2021

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 19 अप्रैल 2021

    हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 29 अप्रैल 2021

    10:05 (IST)31 Mar 2021
    सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (SVNIT), सूरत भर्ती 2021

    सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (SVNIT), सूरत ने 17 नॉन टीचिंग पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (SVNIT), सूरत की आधिकारिक वेबसाइट @ svnit.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2021 है।

    09:25 (IST)31 Mar 2021
    पूर्व मध्य रेलवे वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    08:54 (IST)31 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: पूर्व मध्य रेलवे कमर्शियल-कम- टिकट क्लर्क परीक्षा पैटर्न

    अंग्रेजी, हिंदी, सामान्यज्ञान, गणितऔर रेलवे से संबंधित कार्य पर वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.
    परीक्षणकीअवधि 2 घंटे होगी.

    08:18 (IST)31 Mar 2021
    पूर्व मध्य रेलवे वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क के लिए चयन प्रक्रिया:

    इसके आधार पर चयन किया जाएगा

    लिखित परीक्षा- 85 अंक
    सेवा रिकॉर्ड- 15 अंक

    उम्मीदवारों को 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

    08:01 (IST)31 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: ईस्ट सेंट्रल रेलवे में पद

    पूर्व मध्य रेलवे रिक्ति विवरण:

    कमर्शियल-कम- टिकट क्लर्क - 61 पद

    पूर्व मध्य रेलवे कमर्शियल-कम- टिकट क्लर्क वेतन:

    पे लेवल- 3 (ग्रेड पे - 2000)

    07:48 (IST)31 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2021

    पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - ecr.indianrailways.gov.in पर कमर्शियल-कम- टिकट क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ईसीआर भर्ती 2021 के लिए निर्धारित प्रारूप पर 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    18:03 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: NMDC में आवेदन की अंतिम तिथि

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NMDC) की ऑफिशियल वेबसाइट nmdc.co.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2021 है।

    17:48 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: NMDC में रिक्त पदों का विवरण

    जूनियर मैनेजर (फाइनेंस): 06 पद
    जूनियर मैनेजर (सिविल): 03 पद
    जूनियर मैनेजर (एनवायरमेंट): 02 पद
    जूनियर मैनेजर (IE): 01 पद
    जूनियर मैनेजर (राजभाषा): 01 पद
    जूनियर मैनेजर (लॉ): 01 पद

    17:31 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: NMDC में जूनियर मैनेजर के पद रिक्त

    नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NMDC) ने जूनियर मैनेजर के 14 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (NMDC) की ऑफिशियल वेबसाइट nmdc.co.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2021 है।

    16:53 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: UPPRB में ऐसे करना होगा आवेदन

    इन पदों इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

    16:31 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: UPPRB में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) द्वारा जारी नोटिफिकेश के अनुसार सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर (पुरुष) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।

    15:56 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: आरक्षित पदों की संख्या

    सब इंस्पेक्टर (एसआई) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला) - 9027
    सामान्य - 3613
    ईडब्ल्यूएस - 902
    ओबीसी - 2437
    एससी - 1895
    एसटी - 180
    प्लाटून कमांडर पीएसी / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) - 484
    सामान्य - 194
    ईडब्ल्यूएस - 48
    ओबीसी - 131
    एससी - 101
    एसटी - 10
    फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर (पुरुष) - 23
    सामान्य - 10
    ईडब्ल्यूएस - 2
    ओबीसी - 6
    एससी - 5

    15:22 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: UPPRB में रिक्त पदों का विवरण

    कुल 9534 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 9027 एसआई पोस्ट के लिए, 484 प्लाटून कमांडर के लिए और 23 फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर पदों के लिए के लिए हैं।

    15:00 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: UPPRB में कई पद खाली

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर (पुरुष) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट - uppbpb.gov.in पर जारी कर दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UP Police Recruitment 2021 के लिए 01 अप्रैल 2021 से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है।

    14:35 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में आवेदन की अंतिम तिथि

    मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में कुल 502 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 450 पर्यवेक्षक पदों के लिए हैं और 52 पद ड्राफ्ट्समैन के हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2021 है।

    14:12 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) में आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यता

    ड्राफ्ट्समैन  के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है।

    13:41 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: ड्राफ्ट्समैन सहित कई पद खाली

    मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर पर्यवेक्षक (बी / एस) और ड्राफ्ट्समैन (डी 'मैन) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट mes.gov.in के माध्यम से  12 अप्रैल 2021 को या उससे पहले सैन्य इंजीनियर सेवा भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    13:13 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: PMC में आवेदन की अंतिम तिथि

    इच्छुक उम्मीदवार 2 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    12:46 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: PMC में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगी इतनी सैलरी

    चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस) -  60,000 रुपए
    चिकित्सा अधिकारी (बीएएमएस) -  40,000 रुपए
    नर्सिंग अर्दली - 16400 रुपए
    ANM -18400 रुपए
    आया - 16400 रुपए

    12:19 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: PMC में रिक्त पदों का विवरण

    मेडिकल ऑफिसर - 100 पद
    नर्सिंग ऑर्डर्ली - 100 पद
    एएनएम - 100 पद
    आया - 100 पोस्ट

    11:59 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: PMC में आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता

    कक्षा 8 वीं / कक्षा 10 वीं / MSCIT / ANM कोर्स / BAMS / MBBS की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पद पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    11:35 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: PMC में कई पद खाली

    पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PMC) ने मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग अर्दली, ANM सहित कई पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 2 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    11:13 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: Goa Medical College में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

    जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। नाई के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान पद के अनुसार अलग अलग है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2021 है।

    10:40 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: मल्टी टास्किंग स्टाफ, एलडीसी, जूनियर स्टेनो सहित अन्य पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा

    मल्टी टास्किंग स्टाफ, एलडीसी, जूनियर स्टेनो, स्टाफ नर्स, एएनएम, ड्राइवर और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवरों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

    10:13 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: मल्टी टास्किंग स्टाफ, एलडीसी सहित अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता

    गोवा मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी नोटिफेकनश के अनुसार स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एससी एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। स्टोर कीपर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं पास एवं संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव। अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग अलग निर्धारित है। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    09:46 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: Goa Medical College में रिक्त पदों का विवरण

    गोवा मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मल्टी टास्किंग स्टाफ  के 222 पद, स्टाफ नर्स के 377 पद, स्टोर कीपर के 05 पद, लोअर डिवीजन क्लर्क के 74 पद, मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क के 13 पद, जूनियर स्टेनोग्राफर के 01 पद, चालक (लाइट वाहन) के 02 पद, ए एन एम के 03 पद, फिजियोथेरेपिस्ट के 09 पद, सीनियर टेक्नीशियन के 06 पद, जूनियर टेक्नीशियन के 29 पद, रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन के 01 पद, फार्मासिस्ट के 18 पद,
    ई. सी. जी. टेक्नीशियन के 04 पद, नाई के 01 और डायलिसिस टेक्नीशियन के 08 पद सहित कई अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं।

    09:31 (IST)30 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: मल्टी टास्किंग स्टाफ, एलडीसी, स्टाफ नर्स सहित कई पद खाली

    गोवा मेडिकल कॉलेज ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, एलडीसी, स्टाफ नर्स, एएनएम, ड्राइवर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    21:33 (IST)29 Mar 2021
    Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एमपीपीएचएससीएल की आधिकारिक वेबसाइट @ mpphscl.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2021 है।