सरकारी नौकरी का चाह रखने वाले उम्मीदवारों से कई सरकारी संस्थान रिक्त पदों को भरने के लिए समय समय पर आवेदन मांगते रहते हैं। इंडिया गवर्नमेंट मिंट (IGM) कोलकाता ने सुपरवाइजर और एनग्रेवर के 07 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इंडिया गवर्नमेंट मिंट (IGM) कोलकाता के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2021 है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने साल 2021 के भाग- I और भाग- II के लिए सामान्य सहायक लेखा अधिकारी (सिविल) परीक्षा 2021 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 30 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी वेबसाइट यानी uppsc.up.nic.in पर लेक्चरर / स्पोक्सपर्सन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना अपलोड किया है. UPPSC द्वारा लेक्चरर पदों पर भर्ती लेक्चरर शासकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा-2021 के माध्यम से की जाएगी. UPPSC लेक्चरर के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जून 2021 से 19 जुलाई 2021 तक होगा. हालांकि, ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट आईबीपीएस पर ऑफिसर स्केल- I (पीओ), ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल II और III के लिए रिक्ति के संबंध में एक नोटिस अपलोड किया है। IBPS RRB 2021 के लिए कुल 11884 रिक्तियों की घोषणा की गई है।
UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस SI भर्ती के लिए जारी हुआ जरूरी नोटिफिकेशन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा 2 2021 (NDA 2) के लिए अधिसूचना अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और रोजगार समाचार पत्र दिनांक 19 जून से 25 जून 2021 में जारी की है। UPSC NDA Online Application लिंक UPSC की वेबसाइट upsconline.nic.in पर 29 जून 2021 तक उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन 06 जुलाई 2021 से 12 जुलाई 2021 शाम 6:00 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं। बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर और वॉचमैन कम गार्डनर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
सिविल मोटर ड्राइवर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही एलएमवी और एचएमवी का लाइसेंस और 2 साल का अनुभव होना चाहिए। क्लीनर और कुक पद के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और अपने काम में कुशलता होनी चाहिए। जबकि, सिविलयन केटरिंग इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10 वीं पास होना चाहिए साथ ही कैटरिंग में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सिविल मोटर ड्राइवर के 42 पद, क्लीनर के 40 पद, कुक के 15 पद और सिविलियन केटरिंग इंस्ट्रक्टर के 3 पद शामिल हैं। सिविल मोटर ड्राइवर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। कुक और सिविलियन केटरिंग इंस्ट्रक्टर पद के लिए भी 19,900 रुपए का वेतन मिलेगा। वहीं, क्लीनर पद के लिए 18,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
एएससी सेंटर साउथ (बैंगलोर)-2 एटीसी, रक्षा मंत्रालय ने सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक और सिविलियन केटरिंग इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार एएससी सेंटर भर्ती 2021 के लिए विज्ञापन प्रकाशन होने के 30 दिन तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के आर्मी विंग के लिए उम्मीदवार के पास स्कूल शिक्षा के 10+2 पैटर्न से 12वीं कक्षा पास या राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के वायु सेना और नौसेना विंग के लिए और भारतीय नौसेना अकादमी में 10+2 कैडेट प्रवेश योजना के लिए उम्मीदवारों के पास स्कूली शिक्षा के 10+2 पैटर्न के भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
उम्मीदवार जो अपना आवेदन सफलतापूर्वक जमा करेंगे, उन्हें UPSC NDA 1 Exam के लिए बुलाया जाएगा जो 05 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली है। एनडीए के थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 148वें कोर्स और 2 जुलाई, 2022 से शुरू होने वाले 110वें इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए कुल 400 रिक्तियां उपलब्ध हैं। इनमें से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 370 में सेना के लिए 208, नौसेना के लिए 42 और वायु सेना के लिए 120 (ग्राउंड ड्यूटी के लिए 28 सहित) शामिल हैं और नौसेना अकादमी (10+2 कैडेट प्रवेश स्कीम) के 30 पद हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा 2 2021 (NDA 2) के लिए अधिसूचना अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और रोजगार समाचार पत्र दिनांक 19 जून से 25 जून 2021 में जारी की है। UPSC NDA Online Application लिंक UPSC की वेबसाइट upsconline.nic.in पर 29 जून 2021 तक उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन 06 जुलाई 2021 से 12 जुलाई 2021 शाम 6:00 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं।
IDBI बैंक लिमिटेड नेम पटना, कोलकाता, भुवनेश्वर और चंडीगढ़ में IDBI बैंक लिमिटेड के विभिन्न औषधालयों के लिए पार्ट टाइम बैंक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 7 जुलाई 2021 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM,), उत्तर प्रदेश ने अपने वेबसाइट ieupnrhm.gov.in पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 2800 पदों के लिए 2021-22 सत्र में कम्युनिटी हेल्थ में नर्सों (सीसीएचएन) के प्रशिक्षण के 06 महीने के प्रमाण पत्र के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है.
21-60 वर्ष
PHED हरियाणा बीआरसी पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन कुल 100 अंकों की लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
PHED हरियाणा बीआरसी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रखंड रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (बीआरसी) के संविदा पदों पर सीधी भर्ती के लिए 22 जून 2021 से 16 जुलाई 2021 रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रु.15000/-प्रति माह
PHED हरियाणा बीआरसी पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
1. जनसंचार / सामाजिक विज्ञान / ग्रामीण अध्ययन में स्नातक, सामाजिक विज्ञान, नृविज्ञान, भूगोल, संचार, सांस्कृतिक अध्ययन, अर्थशास्त्र, शिक्षा, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, भाषाविज्ञान दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान सामाजिक मनोविज्ञान सामाजिक कार्य, विकास अध्ययन में स्नातक.
2. मैट्रिक या उच्चतर में एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत का अध्ययन किया होना चाहिए.
1.ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 22 जून 2021
2.ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 16 जुलाई 2021
3. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 21 जुलाई 2021
4.परीक्षा की तिथि - अक्टूबर 2021 / नवंबर 2021।
जल और स्वच्छता सहायता संगठन, लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग (PHED) कार्यालय, हरियाणा के ने ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (बीआरसी) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. इच्छुक उम्मीदवार 22 जून 2021 से आधिकारिक वेबसाइट यानी phedharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2021 है।
उम्मीदवार 18 जून से 19 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसका उल्लेख उम्मीदवारों द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र के संबंधित कॉलम में किया जाना चाहिए।
लेक्चरर - 124
1.फिजिक्स - 30
2. केमिस्ट्री - 26
3.बायोलॉजी - 33
4. मैथ- 35
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी वेबसाइट यानी uppsc.up.nic.in पर लेक्चरर / स्पोक्सपर्सन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना अपलोड किया है. UPPSC द्वारा लेक्चरर पदों पर भर्ती लेक्चरर शासकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा-2021 के माध्यम से की जाएगी. UPPSC लेक्चरर के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जून 2021 से 19 जुलाई 2021 तक होगा. हालांकि, ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 है। इस भर्ती के जरिए कुल 124 रिक्तियां को भरी जाएंगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 1 जुलाई, 2021 को 21 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए एवं आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1981 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद नहीं होना चाहिए.
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर: वेतन स्तर 10 रुपये 56100-रु. 177500.
टेक्निकल ऑफिसर: वेतन लेवल-07 रु. 44900-रु. 142400.
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर: न्यूनतम 55% अंकों के साथ वनस्पति विज्ञान / रसायन विज्ञान / सूक्ष्म जीव विज्ञान में स्नातकोत्तर (एमएससी) (या) 55% अंकों के साथ बी.फार्मा न्यूनतम और फार्माकोग्नॉसी / केमोटेक्सोनॉमी / हर्बल ड्रग डेवलपमेंट के क्षेत्र में 02 वर्ष का कार्य अनुभव. आयु सीमा: 35 वर्ष.
टेक्निकल ऑफिसर: पर्यावरण विज्ञान/पर्यावरण अध्ययन/माइक्रोबायोलॉजी/पर्यावरण माइक्रोबायोलॉजी/एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी में 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर (एमएससी) या 55% अंकों के साथ पर्यावरण विज्ञान और पर्यावरण इंजीनियरिंग/औद्योगिक माइक्रोबायोलॉजी में बी.टेक. आयु सीमा: 30 वर्ष.
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर 10 पद
टेक्निकल ऑफिसर 07 पद
कुल 17 पद
CSIR - राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (NBRI) ने टेक्निकल ऑफिसर के 17 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार CSIR - राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (NBRI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2021 है.
इंडिया गवर्नमेंट मिंट (IGM) कोलकाता ने सुपरवाइजर और एनग्रेवर के 07 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इंडिया गवर्नमेंट मिंट (IGM) कोलकाता के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2021 है।
इच्छुक और योग्य आवेदक 30 जून 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (NHIDCL) नौकरी अधिसूचना 2021 में आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (NHIDCL) ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एनएचआईडीसीएल 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट nhidcl.com पर अब 30 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार तीन हालिया पासपोर्ट आकार के फोटो (एक विधिवत प्रमाणित) के साथ 30 जुलाई 2021 तक संबंधित कार्यालय प्रमुख को आवेदन जमा कर सकते हैं. वापसी के अनुरोध की रसीद 06 अगस्त 2021 (5: 00 तक) तक स्वीकार की जाएगी.अंतिम तिथि के बाद आवेदन वापसी की अनुमति नहीं दी जाएगी.
सरकार की अधीनस्थ सेवाओं से संबंधित सभी अधिकारी. स्तर -7 तक वेतनमान रखने वाले दिल्ली के एनसीटी के: पे मैट्रिक्स के 44900-142400 रुपये परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय, जिला और सत्र न्यायालयों और दिल्ली जल बोर्ड के सभी समूह 'सी' और '8' अराजपत्रित कर्मचारी, सरकार की अधीनस्थ सेवाओं के समकक्ष उम्मीदवार दिल्ली के एनसीटी के उपरोक्त परीक्षा के लिए पात्र हैं.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने वर्ष 2021 के भाग- I और भाग- II के लिए सामान्य सहायक लेखा अधिकारी (सिविल) परीक्षा 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 30 जुलाई 2021 तक या इससे पहले।इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक पात्र डॉक्टर अपना बायोडाटा साधारण डाक से 7 जुलाई 2021 तक अपर महाप्रबंधक, IDBI बैंक, 21वीं मंजिल, IDBI टॉवर, कफ परेड, कोलाबा, मुंबई 400005 के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज से एलोपैथिक सिस्टम ऑफ मेडिसिन डिग्री में एमडी / एमबीबीएस उत्तीर्ण होना चाहिए.
IDBI बैंक भर्ती 2021 आयु सीमा - 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
IDBI बैंक भर्ती 2021 वेतनमान: 1000 रुपये प्रति घंटा; वाहन भत्ता: रु.2000/- प्रति माह; कंपाउंडिंग शुल्क: रु.1000/- प्रति माह.
IDBI बैंक लिमिटेड ने पटना, कोलकाता, भुवनेश्वर और चंडीगढ़ में IDBI बैंक लिमिटेड के विभिन्न औषधालयों के लिए पार्ट-टाइम बैंक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 7 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी वेबसाइट यानी uppsc.up.nic.in पर लेक्चरर / स्पोक्सपर्सन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना अपलोड किया है. UPPSC द्वारा लेक्चरर पदों पर भर्ती लेक्चरर शासकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा-2021 के माध्यम से की जाएगी. UPPSC लेक्चरर के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जून 2021 से 19 जुलाई 2021 तक होगा. हालांकि, ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने अपनी वेबसाइट uphrhm.gov.in पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के 2800 पदों के लिए कम्युनिटी हेल्थ में नर्सों के प्रशिक्षण के 6 महीने के प्रमाण पत्र के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC पटवारी और अकाउंटेंट भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 5 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) ने अकाउंटेंट और पटवारी के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जून से शुरू हो गया है।
PHED हरियाणा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जून से शुरू हो चुका है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2021 है। हालांकि शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2021 है। अनुमान है कि परीक्षा अक्टूबर या नवंबर 2021 में आयोजित की जाएगी।
जल और स्वच्छता सहायता संगठन, लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग कार्यालय (PHED), हरियाणा ने ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (BRC) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 22 जून 2021 से आधिकारिक वेबसाइट phedharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2021 है।
लेक्चरर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रैजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से लेक्चरर के 124 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें फिजिक्स के 30 पद, केमिस्ट्री के 26 पद, बायोलॉजी के 33 पद और मैथ्स के 35 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से फुल 124 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर लेक्चरर/स्पोक्सपर्सन के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। यूपीपीएससी द्वारा लेक्चरर पदों पर भर्ती लेक्चरर शासकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा 2021 के माध्यम से की जाएगी। यूपीपीएससी लेक्चरर के लिए उम्मीदवार 18 जून से 19 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन को निर्धारित फॉर्मेट में भरकर और अन्य ज़रूरी डॉक्युमेंट्स के साथ नोटिस में दिए गए पते पर 30 जून 2021 तक भेज सकते हैं।