UPSC, SSC सहित कई सरकारी संस्थान समय समय पर रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते रहते हैं। उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के अनुसार रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के माध्यम से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट कमांडेंट (सिविल/इंजीनियर) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। उम्मीदवार 30 जून से 29 जुलाई 2021 तक ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से CRPF Assistant Commandant Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीआरपीएफ भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आदि शामिल होंगे। ओडिशा पुलिस ने 721 सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 22 जून 2021 से शुरू होगी। पहली बार, ओडीशा पुलिस बोर्ड ने इन पदों के लिए ट्रांसजेंडर भर्ती की अनुमति दी है।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
Highlights
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर और वॉचमैन कम गार्डनर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। Bank of India Recruitment 2021 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 30 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
कांस्टेबल के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। एक विषय या उच्च शिक्षा के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक होना चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 से लेकर 69100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। शैक्षिक योग्यता और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
कमांडो विंग में पुरुष कांस्टेबल - 520
जनरल =187
अनुसूचित जाति = 93
बीसीए = 72
बीसीबी = 42
ईडब्ल्यूएस = 52
ईएसएम जनरल = 37
ईएसएम एससी = 11
ईएसएम बीसीए = 11
ईएसएम बीसीबी = 15
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी वेबसाइट - hssc.gov.in पर पुलिस विभाग कांस्टेबल पदों के कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कांस्टेबल के पद के लिए एक नई भर्ती अधिसूचना जारी की है। आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से 14 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। HSSC Constable online application की अंतिम तिथि 29 जून 2021 है। पुरुष कांस्टेबल पद के लिए 500 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं। हरियाणा कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए।
रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों 24 जून से 23 जुलाई 2021 के बीच आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.osssc.gov.in के होम पेज पर "Register" बटन पर क्लिक करके इन पदों के लिए रिजस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है 30 जुलाई 2021
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए और साथ ही उम्मीदवार को ओड़िया बोलने लिखने और पढ़ना आना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 32 वर्ष होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद के लिए एक अधिसूचना जारी की है। OSSSC SI ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण 24 जून 2021 से शुरू होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - osssc.gov.in पर 23 जुलाई 2021 को या उससे पहले पंजीकरण और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट http://www.osssc.gov.in पर OSSSC राजस्व निरीक्षक आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2021 है। ओडिशा राजस्व निरीक्षक भर्ती 2021 के जिला संवर्ग पदों के तहत कुल 586 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 28 जून 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के फायर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर से बीई (फायर) या बी.टेक / बी.ई. (सुरक्षा और अग्नि इंजीनियरिंग) या बी.टेक / बी.ई. (अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा इंजीनियरिंग) या बी.एससी। (फायर) यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से अनुमोदित संस्थान या यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से अग्नि सुरक्षा में समकक्ष चार वर्षीय डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 16 है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 23700 से 42020 रुपए तक का वेतनमान दिया जाएगा।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फायर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जून 2021 से sbi.co.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जून 2021 है। जिन उम्मीदवारों ने 22 दिसंबर 2020 से 27 जनवरी 2021 तक पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है और उनकी उम्मीदवारी को इंजीनियर (फायर) की भर्ती के लिए मान्य माना जाएगा।
आरपीएससी हेडमास्टर भर्ती 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन कॉन्पिटिटिव परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर वेबसाइट पर दिए गए Instructions for Applicants को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें।
स्टेप 3: आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध Apply Online के लिंक पर क्लिक करें या फिर SSO Portal https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करके Citizens Apps (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा।
स्टेप 4: रिक्रूटमेंट पोर्टल पर आधार आधारित वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी कर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 5:आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को फीस जमा करके एप्लीकेशन आईडी जनरेट करना होगा।
स्टेप 6: यदि आपका एप्लीकेशन आईडी नहीं जनरेट होता है तो इसका मतलब है कि आपका आवेदन नहीं जमा हुआ है।
उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारी नोटिफिकेशन चेक करें।
नोटिफिकेशन के अनुसार, शास्त्री/बैचलर्स डिग्री (साइंस/आर्ट्स ग्रुप) में सेकंड क्लास और कम से कम 48% नंबर और एजुकेशन में शिक्षा शास्त्री / डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार आरपीएससी हेडमास्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी स्कूल में कम से कम 5 साल का टीचिंग का अनुभव होना चाहिेए। साथ ही हिंदी भाषा और राजस्थानी कल्चर के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने हेड मास्टर के 83 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आरपीएससी भर्ती 2021 के लिए 14 जून से 13 जुलाई तक राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन को निर्धारित फॉर्मेट में भरकर और अन्य ज़रूरी डॉक्युमेंट्स के साथ नोटिस में दिए गए पते पर 30 जून 2021 तक भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, वॉचमैन कम गार्डनर और अटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऑफिस असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बेसिक अकाउंटिंग की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही, एमएस ऑफिस, टैली और लोकल भाषा में टाइपिंग आनी चाहिए। अटेंडेंट और वॉचमैन कम गार्डनर पद के लिए उम्मीदवार को जिले का ही निवासी होना चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवार को 15,000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। जबकि, अटेंडर को 8,000 रुपए और वॉचमैन कम गार्डनर को 5,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सिंधुदुर्ग में ऑफिस असिस्टेंट के 2 पद, अटेंडर के 1 पद और वॉचमैन कम गार्डनर के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि, रत्नागिरी में ऑफिस असिस्टेंट के 1 पद और वॉचमैन कम गार्डनर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर और वॉचमैन कम गार्डनर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 30 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इंटरनल ओम्बड्समैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन जमा करना होगा। उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना आवेदन ई-मेल: hphrd.calcutta@uc9-bank.-co. in पर भेजना होगा। इसके अलावा आवेदन की हार्ड कॉपी भी जनरल मैनेजर, यूसीओ बैंक, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, हेड ऑफिस, 10 बीटीएम सरानी, कोलकाता 700001 पर भेजना अनिवार्य है।
यूको (UCO) बैंक में इंटरनल ओम्बड्समैन पद पर नियुक्ति 3 से 5 साल तक के लिए होगी। इस पद के लिए आवेदन 12 जून से शुरू हो चुका है और आखिरी तारीख 30 जून 2021 है।
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी दूसरे बैंक में डिप्टी रैंक से रिटायर्ड या सर्विंग ऑफिसर होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास बैंकिंग रेगुलेशन, सुपर विजन, पेमेंट और सेटलमेंट/ कंज्यूमर प्रोटक्शन के क्षेत्र में 7 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
यूको (UCO) बैंक ने इंटरनल ओम्बड्समैन के 1 पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 है।
भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 50वें कोर्स, शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अविवाहित पुरुष और महिलाएं 15 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर इंडियन आर्मी एनसीसी एंट्री 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जल और स्वच्छता सहायता संगठन, लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग कार्यालय (PHED), हरियाणा ने ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (BRC) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट phedharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2021 है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के पद पर 17 जून से 16 जुलाई 2021 तक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mponline.gov.in या http://www.mppsc.nic.in के माध्यम से निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के कुल 92 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के तहत 34,800 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (ADPO) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के माध्यम से 17 जून से 16 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता और सैलरी की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, अन्य पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में कम से कम 55% अंकों के साथ डिग्री पूरी होनी चाहिए। जबकि, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में 55% अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 16650 रुपए से 39100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। वेतन के अलावा 5800 का ग्रेड पे भी मिलेगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 20 पद, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 7 पद, असिस्टेंट इंजीनियर (एग्जीक्यूटिव ट्रेनी- इलेक्ट्रिकल) के 8 पद, असिस्टेंट ऑफिसर-एग्जीक्यूटिव ट्रेनी- लॉ के 1 पद, असिस्टेंट ऑफिसर-एग्जीक्यूटिव ट्रेनी-फाइनेंस के 2 पद और असिस्टेंट ऑफिसर- एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पर्सनल के 2 पद शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए एचपीपीएससी की अधिकारी वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के माध्यम से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 400 रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। शुल्क केवल भारतीय पोस्टल ऑर्डर और बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से भेजा जा सकता है।