सरकारी नौकरी के लिए लाखों युवा कम से कम पदों के लिए आवेदन करते हैं। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी नौकरियों के लिए कितना क्रेज है। राज्य और केंद्र सरकार भी समय समय पर अपने विभागों मे रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगते रहते हैं। यहां हम आपको देश में निकलने वाली प्रमुख नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर (पुरुष) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट – uppbpb.gov.in पर जारी कर दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UP Police Recruitment 2021 के लिए 01 अप्रैल 2021 से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), बिहार पुलिस ने ऑफिशियल वेबसाइट पर फायरमैन के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 2380 है। Bihar Police Fireman ऑनलाइन आवेदन कल यानि 24 फरवरी 2021 से शुरू होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CSBC Fireman Recruitment 2021 के लिए और 25 मार्च 2021 से पहले सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 15 मार्च 2021 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
DHFWS Basirhat Recruitment 2021: अधिसूचना में उल्लिखित अतिरिक्त पात्रता के साथ एमबीबीएस / स्नातक / मैट्रिक / बी.एससी / उच्चतर माध्यमिक सहित विभिन्न शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार डीएचएफडब्ल्यूएस बशीरहाट नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति (DHFWS), बशीरहाट, पश्चिम बंगाल ने मेडिकल ऑफिसर, हॉस्पिटल अटेंडेंट, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन और अन्य के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
Railway WCR Recruitment 2021: इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च से 30 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का सीधा लिंक एक बार सक्रिय होने पर वेबसाइट पर शो हो जाएगा।
Railway WCR Recruitment 2021: संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ 10 + 2 योग्यता रखने वाले उम्मीदवार। योग्यता के विषयवार विवरण के लिए उम्मीदवार दिए गए लिंक पर देख सकते हैं।
डब्ल्यूसीआर अपरेंटिस 2021 आयु सीमा - 15 से 24 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
Railway WCR Recruitment 2021: सामान्य / ओबीसी: 170 / -
एससी / एसटी / पीएच: 70 / -
सभी श्रेणी महिला: 70 / -
परीक्षा शुल्क का भुगतान Mp ऑनलाइन KIOSK या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें
Railway WCR Recruitment 2021: फिटर 45, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) 28, इलेक्ट्रीशियन 18, सीओपीए 08, सचिवीय सहायक (अंग्रेजी) 05, पेंटर (सामान्य) 10, कारपेंटर 20, प्लम्बर 08, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 02, दर्जी (जनरल) 05, मैकेनिक (डीजल) ) 07, मैकेनिक (ट्रैक्टर) 04 और ऑपरेटर (उन्नत मशीन टूल) 05
Railway WCR Recruitment 2021: आवेदन शुरू: 01/03/2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30/03/2021
अंतिम तिथि परीक्षा शुल्क: 30/03/2021
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित
वेस्ट सेंट्रल रेलवे (WCR) ने वर्ष 2020-21 के लिए ट्रेड अपरेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। विभिन्न ट्रेडों में इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 165 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवार wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे ड्बल्यूसीआर अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च 2021 से शुरू होंगे।
बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ड्राफ्ट्समैन के 43 पद, सुपरवाइजर स्टोर के 11 पद, रेडियो मैकेनिक के 4 पद, लैब असिस्टेंट के 01 पद, मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन) के 100 पद, मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक) के 150 पद और स्टोर कीपर टेक्निकल के 150 पद रिक्त हैं।
बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO), रक्षा मंत्रालय ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी की है। जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार ड्राफ्ट्समैन, सुपरवाइजर स्टोर, रेडियो मैकेनिक, लैब असिस्टेंट, मल्टी स्किल्ड वर्कर एंड स्टोर कीपर टेक्निकल के 459 पदों को भरा जाएगा। यह पद सिर्फ पुरूष उम्मीदवारों के लिए हैं। योग्य एवं इच्छुक पुरुष उम्मीदवार इस विज्ञापन के प्रकाशन के 45 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप में BRO GREF Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्री एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 6 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 252 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च 2021 है।
डिप्टी कलेक्टर - 44
पुलिस सब इंस्पेक्टर - 40
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर - 16
जेल अधीक्षक - 02
सहायक नगर आयुक्त - 65
झारखंड शिक्षा सेवा II- 41
जूनियर रजिस्ट्रार - 10
सहायक रजिस्ट्रार -10
सहायक निदेशक - 02
योजना अधिकारी - 09
परिवीक्षा अधिकारी - 17
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने डिप्टी कलेक्टर, PSI, जेल अधीक्षक सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेडमैन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष के निर्धारित हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट प्राप्त की जाएगी।
इंडियन नेवी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पूर्वी नौसेना कमान में 710 पद, पश्चिमी नौसेना कमान मे 324 पद और दक्षिणी नौसेना कमान में 125 पद रिक्त हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI प्रमाण पत्र के साथ 10 वीं पास होना चाहिए।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1159 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी, जिसमें से 710 रिक्तियां पूर्वी नौसेना कमान के लिए हैं, 324 पश्चिमी नौसेना कमान के लिए हैं, 125 लघु सूचना के अनुसार दक्षिणी नौसेना कमान के लिए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा शुरू होने की तिथि 22 फरवरी, 2021 है वहीं ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2021 है।
इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से विभिन्न कमांड में ग्रुप सी, नॉन गजेटेड इंडस्ट्रियल के रूप में ट्रेडमैन के पद के लिए उम्मीदवारों को नियुक्त करने जा रही है। सभी इच्छुक उम्मीदवार joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्म को भर कर मांगे गए संबंधित दस्तावेजों को संलग्न कर निर्धारित पते - दि डिप्टी डॉयरेक्टर (एडमिन), ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, साकेत नगर, भोपाल - 462020, पर अंतिम तिथि से पहले भेज दें। संस्थान ने उम्मीदवारों के पूछताछ के लिए ई-मेल recruitment.deputation@aiimsbhopal.edu.in और नंबर 0755- 2672334 भी जारी किए हैं।
मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष होना चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 144200 से 218200 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान एवं आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदावारों के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री ( MD या MS) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 10 साल का अनुभव होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की पूर्ण जानाकरी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल (AIIMS Bhopal) ने मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार AIIMS Bhopal की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.aiimsbhopal.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 22 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.org पर रजिस्टर करें।
स्टेप 2: अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर एचएएल-नासिक सर्च करें और आवेदन करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार आवेदन करने के लिए मांगे गयी जानकारी को दर्ज करें और सबमिट कर दें।
स्टेप 4: सबमिट करने के बाद सफल एप्लिकेशन का एक संदेश आएगा और मेल के जरिए भी आपकी ईमेल आईडी पर इसकी जानकारी भेजी जाएंगी कि आपका आवेदन सफलता पूर्ण सबमिट हो गया है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास संबंधित ट्रेडों से आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 475 है। ट्रे़ड के अनुसार पदों की संख्या -
फिटर- 210
टर्नर- 28
मैकिनिस्ट- 26
कारपेंटर- ०3
मशीनिस्ट- 06
इलेक्ट्रीशियन- 78
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) - 08
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 08
पेंटर (सामान्य) - 05
शीट मेटल वर्कर- 04
मैकेनिक- 04
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक- 77
वेल्डर- 10
स्टेनोग्राफर- 08
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपनी वेबसाइट - hal.india.co.in अप्रेंटिस के पद के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की अवधि के लिए नासिक डिवीजन के तहत वर्ष 2021-22 के लिए अपरेंटिस के पद पर चयनित किया जाएगा।
Bihar Police Recruitment 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) द्वारा जारी नोटिफिकेश के अनुसार फायरमैन के कुल रिक्त पदों की संख्या 2,380 है। इनमें से 1,487 पदों पुरूष उम्मीदवारों के लिए एवं 893 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। पदों की संख्या की पूर्ण जानाकरी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
Bihar Police Recruitment 2021: Bihar Police Fireman ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी 2021 से शुरू हो चुके हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CSBC Fireman Recruitment 2021 के लिए और 25 मार्च 2021 से पहले सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), बिहार पुलिस ने ऑफिशियल वेबसाइट पर फायरमैन के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 2380 है।
UPPCL ARO Recruitment 2020 Admit Card: यूपीपीसीएल असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर (ARO) के पद पर कुल 16 रिक्तिया हैं, जिनके लिए 09 सितंबर 2020 को ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इस पद के लिए भर्ती परीक्षा मार्च 2021 में आयोजित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer या ARO) भर्ती 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया था वे अब यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPCL AO Recruitment 2020 Admit Card: UPPCL अकाउंट ऑफिसर (AO) के पद पर कुल 30 रिक्त पद हैं, जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई 2020 से 29 जुलाई 2020 के बीच चले थे। इस पद पर जिन योग्य उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उनके कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) मार्च 2021 में आयोजित होंगे।
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने खाता अधिकारी (Account Officer या AO) भर्ती 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया था वे अब यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
RBI असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2021: शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार अधिसूचना के प्रदान लिंक में योग्यता के विषयवार विवरण की जांच करने में सक्षम होंगे. RBI असिस्टेंट मैनेजर 2021 के लिए
आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार 27 फरवरी से 10 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
RBI असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2021: अधिसूचना जारी होने की तिथि: 23 फरवरी 2021, ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 20 फरवरी 2021, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 मार्च 2021,
RBI असिस्टेंट मैनेजर 2021 रिक्ति विवरण: असिस्टेंट मैनेजर (राजभासा) - 12 पद, असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल और सुरक्षा) - 5 पद, मैनेजर (टेक-सिविल) - 1 पद, ग्रेड-बी - 1 पद में लीगल ऑफिसर
RBI असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2021: ग्रेड 'बी' में लीगल ऑफिसर के पद के लिए विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ, मैनेजर (टेक - सिविल), असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा), असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल और सुरक्षा) 23 फरवरी 2021 को जारी की जाएगी. कुल 29 रिक्तियां होंगी जिसपर भर्ती की जाएगी. भर्ती के बारे में पात्रता, अनुभव, चयन मानदंड आदि की डिटेल्स यहां दी गई हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक दैनिक समाचार पत्र में RBI असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2021 अधिसूचना जारी करने के संबंध में संक्षिप्त सूचना प्रकाशित किया है. सूचना के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 फरवरी 2021 से rbi.org.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 है।
NIT पुडुचेरी भर्ती 2021: पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) पुडुचेरी भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए 10 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ 15 मार्च 2021 05:00 बजे तक या उससे पहले भेज सकते हैं।