केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के साथ- साथ JPSC, UPSC, UPPSC, SSC जैसे अन्य सरकारी संस्थान भी रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हैं। इन रिक्त पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। भारतीय खाद्य निगम (FCI), राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले सबसे बड़े सार्वजनिक उपक्रमों में से एक, ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर और रोजगार समाचार पत्र (27 फरवरी से 05 मार्च 2021 तक) में असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है। चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (CNCI), कोलकाता ने स्पेशलिस्ट ग्रेड- I, स्पेशलिस्ट ग्रेड- II और स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2021 है। मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस (MES) ने रोजगार समाचार पत्र (27 फरवरी 2021 से 05 मार्च 2021) में सुपरवाइजर (बी / एस) और ड्राफ्ट्समैन (डी ‘मैन) के पद पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-133) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अविवाहित पुरुष इंजीनियरिंग ग्रेजुएट 26 मार्च 2021 तक या उससे पहले भारतीय सेना टीजीसी 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सोसायटी ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, कंसल्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार राजस्थान एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल विद्यालय सोसाइटी भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए 16 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने डिप्टी कलेक्टर, PSI, जेल अधीक्षक सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here
RPSC इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। RPSC SI Online Registration 09 फरवरी 2021 से शुरू हो चुके हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च 2021 या उससे पहले RPSC Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर एपी, प्लाटून कमांडर और सब-इंस्पेक्टर MBC के पद के लिए भर्ती की अधिसूचना टीएसपी और नॉन टीएसपी एरिया के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट - rpsc.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित की है। आयोग द्वारा कुल 859 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है।
वायरलेस सुपरवाइजर (तकनीकी) ग्रेड- II के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 सालऔर अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं वायरलेस ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
वायरलेस सुपरवाइजर (तकनीकी) ग्रेड- II पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान या रेडियो भौतिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री होना चाहिए।
वायरलेस ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार WBCHSE द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा (10 + 2) या विज्ञान और भौतिकी के साथ विज्ञान में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) द्वारा एक नोटिफिकेन जारी की गई है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार पश्चिम बंगाल पुलिस दूरसंचार में वायरलेस सुपरवाइजर (तकनीकी) ग्रेड- II और वायरलेस ऑपरेटर के लिए रिक्त पदों पदों पर भर्ती किये जाएंगे। इस भर्ती अभियान में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) की ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in देख सकते हैं।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) के एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर आवेदन करने के लिए जरनल और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है। आवेदन शुल्क पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन GATE Score के माध्यम से किया जाएगा। आयु सीमा और चयन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 200 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इनमें से सिविल के 34 पद, मैकेनिकल के 85 पद, केमिकल के 20 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के 8 पद, इलेक्ट्रिकल के 40 पद, इंस्ट्रूमेंटेशन के 7 पद और इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी के 5 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 55,000 प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने GATE स्कोर के आधार पर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवारइस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन 23 फरवरी से 09 मार्च 2021 तक कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.org पर रजिस्टर करें।
स्टेप 2: अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर एचएएल-नासिक सर्च करें और आवेदन करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार आवेदन करने के लिए मांगे गयी जानकारी को दर्ज करें और सबमिट कर दें।
स्टेप 4: सबमिट करने के बाद सफल एप्लिकेशन का एक संदेश आएगा और मेल के जरिए भी आपकी ईमेल आईडी पर इसकी जानकारी भेजी जाएंगी कि आपका आवेदन सफलता पूर्ण सबमिट हो गया है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास संबंधित ट्रेडों से आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 475 है। ट्रे़ड के अनुसार पदों की संख्या -
फिटर- 210
टर्नर- 28
मैकिनिस्ट- 26
कारपेंटर- ०3
मशीनिस्ट- 06
इलेक्ट्रीशियन- 78
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) - 08
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 08
पेंटर (सामान्य) - 05
शीट मेटल वर्कर- ०४
मैकेनिक- 04
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक- 77
वेल्डर- 10
स्टेनोग्राफर- 08
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपनी वेबसाइट - hal.india.co.in अप्रेंटिस के पद के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की अवधि के लिए नासिक डिवीजन के तहत वर्ष 2021-22 के लिए अपरेंटिस के पद पर चयनित किया जाएगा।
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) - 30 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (टेक्निकल) - 27 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एकाउंट्स) - 22 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (लॉ) - 8 पद
मेडिकल ऑफिसर - 2 पद
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार FCI एएम भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 01 मार्च 2021 से आवेदन कर सकते हैं। FCI रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 है. उम्मीदवार रिक्ति, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (टेक्निकल) -किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में न्यूनतम 55% अंकों के साथ बी.एससी. या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फूड साइंस में बी.टेक डिग्री या बी.ई डिग्री / न्यूनतम 55% अंकों के साथ एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थान; या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई द्वारा न्यूनतम 55% अंकों के साथ फूड साइंस और टेक्नोलॉजी या फ़ूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी या फ़ूड प्रोसेसिंग इंजीनियरिंग में B.Tech डिग्री या B.E या B.Tech. डिग्री. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि इंजीनियरिंग में डिग्री या बीई की डिग्री / न्यूनतम 55% अंकों के साथ एआईअधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
असिस्टेंट जनरल मैनेजर - रु. 60,000-1,80,000 / -
मेडिकल ऑफिसर - रु. 50,000- 1,60,000 /
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) - 30 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (टेक्निकल) - 27 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एकाउंट्स) - 22 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (लॉ) - 8 पद
मेडिकल ऑफिसर - 2 पद
शुल्क भुगतान के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा प्रारंभ होने की तिथि - 01 मार्च 2021 को 10:00 बजे से
ऑनलाइन आवेदन जमा और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय - 31 मार्च 202 बजे से शाम 4 बजे तक
परीक्षा की तिथि से 10 दिन पहले ए वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए की लिंक उपलब्ध होगा.
ऑनलाइन टेस्ट की तिथि- मई या जून 2021 के महीने में संभावित।
उम्मीदवार FCI एएम भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 01 मार्च 2021 से आवेदन कर सकते हैं। FCI पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है. उम्मीदवार रिक्ति, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं.
भारतीय खाद्य निगम (FCI), राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले सबसे बड़े सार्वजनिक उपक्रमों में से एक, ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर और रोजगार समाचार पत्र (27 फरवरी से 05 मार्च 2021 तक) में असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है।
पात्र उम्मीदवार NMDC की वेबसाइट http://www.nmdc.co.in के माध्यम से 01 मार्च से 21 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
रु. 500 / -
आयु सीमा: 27 वर्ष
NDMC GATE भर्ती 2021 के लिए चयन प्रक्रिया एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए:
GATE 2021 अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया (GD & Interview) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
संबंधित विषय में 1.GATE -2021 स्कोर - 70 मार्क्स
2. समूह चर्चा (GD) - मार्क्स 15
3.इंटरव्यू - 15 मार्क्स
60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट डिग्री. SC / ST / PwD श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए, डिग्री में न्यूनतम अंकों प्रतिशत 50% होगा. अंतिम वर्ष / सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
एग्जीक्यूटिव ट्रेनीओं को कंपनी के नियमों के अनुसार मूल वेतन 50,000 / - एवं महंगाई भत्ते (आईडीए) दी जाएगी. एक वर्ष के प्रशिक्षण के सफल समापन पर, एग्जीक्यूटिव ट्रेनीओं को 60,000-1,80,000/ - रुपये के वेतनमान में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में नामित किया जाएगा और प्रारंभिक मूल वेतन 60,000/-- रुपये प्रतिमाह तय किया जाएगा।
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 21 मार्च 2021
हार्ड कॉपी की प्राप्ति की अंतिम तिथि - 05 अप्रैल 2021
NMDC रिक्ति विवरण:
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी - 69 पद
इलेक्ट्रिकल- 10
मैटेरियल्स मैनेजमेंट - 25
मैकेनिकल - 14
माइनिंग - 18
भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उपक्रम NMDC लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार NMDC गेट भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर 01 मार्च 2021 से आवेदन कर सकते हैं. NMDC ET पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 मार्च 2021 है. योग्य उम्मीदवार को इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE - 2021) के लिए उपस्थित होना आवश्यक है।
इच्छुक और योग्य आवेदक 18 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (CNCI), कोलकाता भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्पेशलिस्ट ग्रेड- I: रु. 123100 से रु. 215900 प्रति माह.
स्पेशलिस्ट ग्रेड- II: रु. 67700 से रु। 208700 प्रति माह.
स्टाफ नर्स: रु. 44900 से रु. 142400 प्रति माह.
स्पेशलिस्ट ग्रेड- I और II: MD / DNB या M.Ch/DNB या MS / DNB या पोस्ट ग्रेजुएट. आयु सीमा: 45 वर्ष से 50 वर्ष.
स्टाफ नर्स: बीएससी नर्सिंग या जीएनएम. आयु सीमा: 35 वर्ष.
स्पेशलिस्ट ग्रेड- I: 14 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड- II: 32 पद
स्टाफ नर्स: 106 पद
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 19 फरवरी 2021
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 मार्च 2021
चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (CNCI), कोलकाता ने स्पेशलिस्ट ग्रेड- I, स्पेशलिस्ट ग्रेड- II और स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2021 है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदावारों के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री ( MD या MS) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 10 साल का अनुभव होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की पूर्ण जानाकरी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल (AIIMS Bhopal) ने मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार AIIMS Bhopal की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.aiimsbhopal.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 22 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं राजस्थान के OBC / BC उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थाना के M.Sc. भूविज्ञान में या एम.एससी रसायन विज्ञान में एवं संबंधित क्षेत्र में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। सुपरिटेंडेंट गार्डन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास B.Sc. (एग्री) बागवानी के एवं संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी में कार्य करने का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी नोटिफेकिकेशन के अनुसार असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर के 4 पद रिक्त हैं वहीं सुपरिटेंडेंट गार्डन के एक पद के लिए भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर और सुपरिटेंडेंट गार्डन के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी, 2021 से शुरू होगा।