Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: यहां हम आपको विभिन्न विभागों में निकली सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे। बिहार पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे के तहत सब इंस्पेक्टरों और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 106 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पंजाब पुलिस में भी 634 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सब ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड पंजाब (SSSB Punjab) ने वेटेरिनरी इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के माध्यम से 30 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 3 अगस्त 2021 है।
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CHECK HERE
इंडिया पोस्ट ने पंजाब पोस्टल सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ कैडर ने मेधावी खिलाड़ियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 57 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार इसके लिए 18 अगस्त 2021 तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड सब ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने भी मॉनिटरिंग असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, कॉपरेटिव सुपरवाइजर, फोटोग्राफर, फार्मासिस्ट, केमिस्ट, ग्रेजुएट असिस्टेंट सहित कुल 434 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। उम्मीदवार इन पदों के लिए UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 19 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: CHECK HERE
मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15600 रुपए से 39100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर 23 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 576 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवार 23 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन पत्र और अन्य ज़रूरी डाक्युमेंट्स 5 अगस्त तक आयोग को भेजना होगा।
एसआई (स्टाफ नर्स) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, एएसआई ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवार की आयु 20 साल से 25 साल, एएसआई प्रयोगशाला टेक्निशियन पद के लिए 18 साल से 25 साल, सीटी (वॉर्ड बॉय/वर्ल्ड गर्ल/आया) पद के लिए 18 साल से 23 साल, एचसी पद के लिए 18 साल से 25 साल और कॉन्स्टेबल पद के लिए 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से एसआई (स्टाफ नर्स) के 37 पद, एएसआई ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन (ग्रुप सी पोस्ट) के 1 पद, एएसआई प्रयोगशाला टेक्निशियन (ग्रुप सी पोस्ट) के 28 पद, सीटी (वार्ड बॉय/वार्ड गर्ल/आया) ग्रुप सी के 9 पद, एचसी ( वेटरिनरी) ग्रुप सी पोस्ट के 20 पद, कॉन्स्टेबल (केनेल मैन) के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सीमा सुरक्षा बल ने असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक, असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक, कॉन्स्टेबल (स्टोर मैन) सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों (26 जुलाई 2021) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए उम्मीदवार स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट/कूरियर आदि के माध्यम से संबंधित रीजनल ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने आवेदन की हार्ड कॉपी ' द रीजनल मैनेजर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रीजनल ऑफिस, गोरखपुर रीजन, हनुमान मंदिर क्रॉसिंग, बेतियाहाता, गोरखपुर -273001' पर 29 जुलाई 2021 तक भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। हालांकि, M.Sc (IT)/BE (IT)/MCA/MBA की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। इस पद के लिए फ्रेश उम्मीदवार के साथ-साथ पीएसयू बैंक में चीफ मैनेजर के पद से रिटायर्ड अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं। रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल है। इसके अलावा उनके पास रूरल बैंकिंग में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेन्ट सुपरवाइजर पद पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। बिजनेस कॉरेस्पोंडेन्ट सुपरवाइजर पद पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए 29 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इंडिया पोस्ट ने बिहार सर्कल में ग्रामीण डाक सेवा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से 1940 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अब 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्यूबरकुलोसिस एंड रेस्पिरेटरी डिजीज (NITRD) नई दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की वेबसाइट के लिए 6 जुलाई से 26 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रेजुएट.
एसबीआई अप्रेंटिस आयु सीमा:
20 से 28 वर्ष 31.10.2020 को यानी उम्मीदवारों का जन्म 01.11.1992 से पहले और बाद में नहीं होना चाहिए.
एसबीआई अप्रेंटिस स्टाईपेंड:
रु. 15000
कुल पद - 6100
केटेगरी-वाइज वेकेंसी-ब्रेकअप
सामान्य - 2577 पद
ईडब्ल्यूएस - 604 पद
ओबीसी - 1375 पद
एससी - 977 पद
एसटी - 567 पद
एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए और आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वालों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो अगस्त 2021 को निर्धारित है।
बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी का भारतीय स्टेट बैंक सुनहरा मौका लेकर आया है. अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आप इन वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 05 जुलाई 2021 को अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. एसबीआई अप्रेंटिस के लिए रजिस्ट्रेशन 06 जुलाई 2021 से शुरू होगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई 2021 अप्रेंटिस के लिए 26 जुलाई 2021 तक या उससे पहले वेबसाइट nsdcindia.org/apprenticeship या apprenticeshipindia.org या bfsissc.com या bank.sbi/careers या sbi.co.in/careers पर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार अपने विस्तृत बायोडाटा को ईमेल scsnei@jnu.ac.in के माध्यम से भेजकर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 23 जुलाई 2021 को या उससे पहले पहुंच जाने चाहिए।
रिसर्च एसोसिएट (@20000/- प्रति माह)
रिसर्च असिस्टेंट(@15000/- प्रति माह)
प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ (@ 5000/- प्रति माह)
JNU भर्ती 2021 चयन मानदंड:
प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक योग्यता और डिप्टीयुक्तता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. केवल शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
रिसर्च एसोसिएट 1.- एम.ए. (संस्कृत में न्यूनतम 55%) नेट/एम.फिल/पीएचडी के साथ और अंग्रेजी पर अच्छी कमांड.
रिसर्च एसोसिएट 2: एम.ए. (प्राचीन इतिहास/संस्कृति/पुरातत्व में न्यूनतम 55%) नेट/एम.फिल/पीएचडी के साथ और अंग्रेजी पर अच्छी कमांड.
अनुसंधान सहायक 1.- एम.ए. (प्राचीन इतिहास/संस्कृति/पुरातत्व में न्यूनतम 55%) और अंग्रेजी पर अच्छी पकड़.
रिसर्च असिस्टेंट 2: पोस्ट ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में न्यूनतम 55%) और आर्किटेक्चरल डिजिटल ड्राइंग और इमेज एडिटिंग में सक्षम.
रिसर्च एसोसिएट- 2 पद
रिसर्च असिस्टेंट - 2 पद
प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ- 1 पद
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च असिस्टेंट और पार्ट-टाइम प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 23 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 7 से 27 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे परीक्षाओं के कार्यक्रम और अन्य प्रासंगिक अधिसूचनाओं के संबंध में नियमित अपडेट के लिए http://www.mgvcl.com/career पर विजिट करें।
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट (अकाउंट्स)- सीए/आईसीडब्ल्यूए (सीएमए)/एम.कॉम./एमबीए (फाइनेंस) न्यूनतम 55% अंकों के साथ,
HSE ऑफिसर- स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण (कॉर्पोरेट कार्यालय में)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% के साथ बी.एससी. (पर्यावरण) / डिप्लोमा.
MGVCL भर्ती 2021 आयु सीमा - आरक्षित के लिए 35 वर्ष, अनारक्षित के लिए 40 वर्ष
डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (एकाउंट्स) - 39 पद)
एचएसई ऑफिसर- स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण (कॉर्पोरेट कार्यालय में) - 1 पद
डिप्टी एचएसई ऑफिसर- स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण (कॉर्पोरेट ऑफिस में)- 1 पद-
मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (MGVCL) ने मध्य गुजरात में विभिन्न स्थानों पर डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (एकाउंट्स), HSE और डिप्टी HSE ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वेतन : रु. 53,100 प्रति माह.
चयन प्रक्रिया: चयन अकादमिक प्रदर्शन और साक्षात्कार पर आधारित होगी।
उम्मीदवार 31 जुलाई 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) नौकरी के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
एमबीबीएस डिग्री और भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासंगिक स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री
पंजाब मेडिकल काउंसिल या किसी अन्य विधिवत गठित मेडिकल काउंसिल इन इंडिया (एमसीआई) के साथ पंजीकृत. आयु सीमा: 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (DHFW), पंजाब ने मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 213 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, 200 पद पुरुष के और 13 पद महिलाओं के शामिल हैं। जेल गार्ड पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपए से 63,200 रुपए का वेतन दिया जाएगा।
उत्तराखंड सब ऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने ग्रुप सी के तहत जेल गार्ड के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेल गार्ड पद के लिए यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2021 है।
अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 26 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। पार्टी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक करें।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो SBI Apprentice Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा के टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15000 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से देशभर के विभिन्न बैंकों में कुल 6100 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश में 875 पद हैं। जबकि, आंध्र प्रदेश में 100 पद, कर्नाटका में 200 पद, मध्यप्रदेश में 75 पद, छत्तीसगढ़ में 75 पद, पश्चिम बंगाल में 715 पद, पंजाब में 365 पद, राजस्थान में 650 पद, गुजरात में 800 पद, असम में 250 पद, तेलंगाना में 125 पद, महाराष्ट्र में 375 पद हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 पास होना चाहिए। इसके अलावा स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। जानकारी के लिए अधिकारी नोटिफिकेशन चेक करें।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इंडिया पोस्ट ने बिहार सर्कल में ग्रामीण डाक सेवा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से 1940 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अब 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 50वें कोर्स, शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अविवाहित पुरुष और महिलाएं 15 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर इंडियन आर्मी एनसीसी एंट्री 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।