देशभर में इस समय सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन जारी हैं। जरूरत है तो प्रतियोगी परीक्षार्थियों की जो हर नौकरी के लिए पूरी जानकारी के साथ आवेदन करें। अक्‍सर ऐसा पाया गया है कि राज्‍य सरकार द्वारा निकाली गई छोटी मोटी नौकरियों के लिए, जानकारी के अभाव में उम्‍मीदवार आवेदन ही नहीं कर पाते हैं जबकि इन नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया बेहद आसान होती है और सैलरी भी शानदार मिलती है। छात्रों की इसी समस्‍या को दूर करने के लिए हम देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर उपलब्‍ध कराते हैं।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

देश में लगे 2 महीने के लंबे लॉकडाउन के बाद कई सरकारी विभागों में तेजी से भर्ती शुरू हो गई हैं। 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक के लिए नौकरी का यह शानदार मौका है। सभी नौकरियों की जानकारी के साथ हम आधिकारिक वेबसाइट अथवा नोटिफिकेशन का लिंक भी देते हैं। प्रतियोगी छात्र पूरी जानकारी देखकर यह तय कर पाते हैं कि कौन सी नौकरी उनके मतलब की है और कौन सी नहीं। नौकरियों के लिए ताजा अपडेट्स यहां मौजूद हैं।

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    12:01 (IST)18 Jun 2020
    Jharkhand Forest Recruitment 2020: फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर निकली भर्ती

    झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां सेवानिवृत्त वन रक्षक / वनवासी / समकक्ष और समकक्ष स्तर के समकक्ष योग्यता रखने वाले अन्य अधिकारियों से अनुबंध आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

    11:38 (IST)18 Jun 2020
    Bihar Police Constable PET Admit Card 2020: एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 3 जुलाई से

    बिहार पुलिस भर्ती विभाग या सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, CSBC ने कांस्टेबल (ड्राइवर) के पद के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) एडमिट कार्ड जारी किया गया है। जिन उम्मीदवार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास की है वे अब सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    11:16 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

    OPSC Lecturer Recruitment 2020: योग्यता मानदंड: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में ग्रेजुएशन की डिग्री और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

    10:52 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    OPSC Lecturer Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन की सबमिशन शुरू: 5 जून 2020आवेदन प्रक्रिया जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जून 2020

    10:31 (IST)18 Jun 2020
    OPSC Lecturer Recruitment 2020: विभिन्न विभागों में लेक्चरर्स के पद पर भर्ती

    ओडिशा लोक सेवा आयोग (PPSC) में नौकरी पाने का शानदार मौका। आयोग ने विभिन्न विभागों में लेक्चरर्स के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारर 30 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    10:11 (IST)18 Jun 2020
    ntpccareers.net से कर सकते हैं आवेदन, अंतिम तिथि 22 जून तक

    NTPC Recruitment 2020: यहां कुल 23 पदों पर भर्ती की जाएगी, आवेदन करने के लिए एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net/openings.php पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून 2020 या इससे पहले तक निर्धारित प्रारूप के हिसाब से कर सकते हैं।

    10:05 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 100 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.drdo.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 है।

    09:14 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन करने के लिए पात्र

    संबंधित स्‍ट्रीम में फर्स्‍ट क्‍लास बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्‍मीदवारों के पास वैध GATE स्‍कोरकार्ड होना भी अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा सामान्‍य कैटेगरी के लिए 28 वर्ष, OBC के लिए 31 वर्ष तथा SC/ST के लिए 33 वर्ष निर्धारित है।

    08:54 (IST)18 Jun 2020
    DRDO Recruitment 2020: ये है पदों का विवरण

    इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड कम्‍यूनिकेशंस इंजीनियरिंग 37 पद
    मकैनिकल इंजीनियरिंग 35 पद
    कम्‍प्‍यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग 31 पद
    इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 12 पद
    मटीरियल साइंसेज़ 10 पद
    फिजिक्‍स 08 पद
    कमेस्‍ट्री 07 पद
    केमिकल इंजीनियरिंग 06 पद
    एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 04 पद
    मैथमेटिक्‍स 04 पद
    सिविल इंजीनियरिंग 03 पद
    साइकोलॉजी 10 पद

    08:28 (IST)18 Jun 2020
    DRDO Recruitment 2020: साइंटिस्‍ट के पदों पर होनी है भर्ती

    DRDO में साइंटिस्‍ट B के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्‍सा बनना चाहते हैं, वे सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें तथा 10 जुलाई तक अपना आवेदन दर्ज करें।

    07:54 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। विभाग की तरफ से आवेदन निशुल्‍क है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 अप्रैल से जारी हैं तथा लॉकडाउन के चलते आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 06 जुलाई कर दिया गया है। आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर जा सकते हैं।
    नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

    07:25 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    दोनो ही पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार को किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्‍यक है। असिस्‍टेंट पर के लिए कम्‍प्‍यूटर ऑपरेशंस में डिप्‍लोमा तथा स्‍टेनोग्राफर पद के लिए 80 शब्‍द प्रतिमिनट की स्‍पीड के साथ अंग्रेजी में स्‍टेनोग्राफी आनी जरूरी है। आयुसीमा 18 वर्ष से 38 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    06:52 (IST)18 Jun 2020
    Assam Police Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    जूनियर असिस्‍टेंट 185 पद
    स्‍टेनोग्राफर 19 पद
    कुल 204
    दोनो ही पदों पर उम्‍मीदवारों को चयनित होने पर 14,000 से 49,000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    06:25 (IST)18 Jun 2020
    Assam Police Recruitment 2020: आगे बढ़ गई है आवेदन की अंतिम तिथि

    असम पुलिस विभाग ने जूनियर असिसटेंट तथा स्‍टेनोग्राफर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में लिखी है। जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्‍हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन करना होगा। भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल से चालू है मगर देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 06 जुलाई कर दी गई है।

    22:33 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

    IBPS Recruitment 2020: पदों के लिए योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को प्रासंगिक अनुशासन में पीएचडी या समकक्ष डिग्री के साथ स्नातकोत्तर में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    22:14 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    IBPS Recruitment 2020: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत: 10 जून

    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 जून

    भर्ती परीक्षा की तिथि: 19 जुलाई 2020

    21:39 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: विभिन्न पदों पर खाली पद का विवरण इस प्रकार है-

    IBPS Recruitment 2020: प्रोफेसर -2, एसोसिएट प्रोफेसर -2, सहायक प्रोफेसर 4, फेकल्टी रिसर्च एसोसिएट 5, रिसर्च एसोसिएट -5, रिसर्च एसोसिएट-तकनीकी -1, हिंदी अधिकारी -3, एनालिस्ट प्रोग्रामर – विंडोज -2, एनालिस्ट प्रोग्रामर – लिनक्स 1, आईटी प्रशासक- 1, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट -3

    20:47 (IST)17 Jun 2020
    IBPS Recruitment 2020: विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का मौका

    इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट, और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in. पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

    20:13 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: http://www.appost.in से करें आवेदन, अंतिम तिथि 7 जुलाई तक

    ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020: ऑनलाइन आवेदन 08 जून से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबासइट http://www.appost.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 07 जुलाई 2020 है।

    19:30 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतनी देनी है आवेदन फीस

    ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020: अनारक्षित/ ओबीसी/ ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है।

    19:09 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा और पढ़ाई

    ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020: अपनी लोकल भाषा, अंग्रेजी तथा गणित विषयों के साथ 10वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 08 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

    18:12 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है जारी पदों का विवरण

    ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020: मध्‍य प्रदेश पोस्‍टल सर्किल – 2,834 पद

    हरियाणा पोस्‍टल सर्किल – 608 पद

    उत्‍तराखण्‍ड पोस्‍टल सर्किल – 724 पद

    17:35 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 2000 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

    ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020: वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर 07 जुलाई तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मध्‍य प्रदेश में 2834, हरियाणा में 608 तथा उत्‍तराखण्‍ड में 724 रिक्‍त पद भरे जाने हैं।

    17:03 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs LIVE Updates: पोस्ट ऑफिस में नौकरी के लिए करें आवेदन

    डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 04 हजार से अध‍िक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। यह भर्ती मध्‍य प्रदेश, हरियाण तथा उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य में की जानी हैं।

    16:43 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कुल इतने पदों पर होनी है भर्ती

    DSSSB Lab Technician Final Result 2020: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB), लैब तकनीशियन (ग्रेड 4) की कुल 32 रिक्त पदों को भरेगा, जिनमें से 16 रिक्तियां सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित हैं, 8 ओबीसी के लिए, 5 अनुसूचित जाति के लिए, एसटी के लिए 3, एक्जाम के लिए 10, पीएच (ओएच) के लिए 2 और पीएच (एचएच) के पद के लिए हैं।

    16:04 (IST)17 Jun 2020
    DSSSB Lab Technician Final Result 2020: लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी

    दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा लैब तकनीशियन (ग्रेड 4) की कुल 32 रिक्त पदों को भरेगा, तकनीशियन की भर्ती परीक्षा दी थी, उनका फाइनल रिजल्ट 2020 घोषित किया गया है।

    15:36 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

    OPSC Lecturer Recruitment 2020: योग्यता मानदंड: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में ग्रेजुएशन की डिग्री और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

    15:06 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    OPSC Lecturer Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन की सबमिशन शुरू: 5 जून 2020

    आवेदन प्रक्रिया जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जून 2020

    14:49 (IST)17 Jun 2020
    OPSC Lecturer Recruitment 2020: विभिन्न विभागों में लेक्चरर्स के पद पर भर्ती

    ओडिशा लोक सेवा आयोग (PPSC) में नौकरी पाने का शानदार मौका। आयोग ने विभिन्न विभागों में लेक्चरर्स के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारर 30 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    13:51 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के SC/ST/OBC कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी कैंडिडेट्स के लिए शुल्‍क 400/- रुपए है। उम्‍मीदवारों को शारिरिक परीक्षण से भी गुज़रना होगा जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। ऑनलाइन आवेदन 16 जून से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है।

    13:28 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    12वीं तक PCB विषयों से पढ़ाई करने वाले साइंस स्‍ट्रीम के ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के डोमिसाइल उम्‍मीदवार के लिए आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।

    12:51 (IST)17 Jun 2020
    CGPSC Forest Service Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    असिस्‍टेंट कंज़र्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट 21 पद
    फॉरेस्‍ट रेंजर 157 पद
    कुल 178 पद

    12:19 (IST)17 Jun 2020
    CGPSC Forest Service Recruitment 2020: फॉरेस्‍ट रेंजर तथा ACF के पदों पर मौके

    छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्‍ट सर्विस भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्‍यम से असिस्‍टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट तथा फॉरेस्‍ट रेंजर के पदों पर भर्ती की जानी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक करें।

    11:56 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    अप्‍लाई करने के लिए GEN/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500/- रुपए का शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। फीस ऑनलाइन माध्‍यम से जमा की जा सकती है। आवेदन 15 जून से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की लास्‍ट डेट 30 जून 2020 निर्धारित है।

    11:24 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    दोनो ही पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्‍यता के अलावा दोनो पदों के लिए काम का अनुभव भी जरूरी है। पूरी जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी।

    10:50 (IST)17 Jun 2020
    THDC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (पर्सनल) अनारक्षित 05 कुल 10
    एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (पब्लिक रिलेशन) अनारक्षित 03 कुल 04
    कुल 14 पद

    10:21 (IST)17 Jun 2020
    THDC Recruitment 2020: एग्जिक्‍यूटिव पदों पर मिलेगी लाखों में सैलरी

    टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को 50,000 से लेकर 1,60,00 रुपए तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

    09:58 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    आवेदन शुल्‍क सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 150/- रुपए है। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क में छूट का प्रावधान नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून 2020 है।

    09:22 (IST)17 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    इन पदों पर वे उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से MBBS की डिग्री है। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 17 जुलाई 2020 के आधार पर की जानी है।

    08:54 (IST)17 Jun 2020
    APPSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर होगी भर्ती

    जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एलोपेथी) के कुल 69 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। जिन उम्‍मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा उन्‍हें 15,600/- रुपए से 39,100/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।