सरकारी नौकरी आज भी देश के युवाओं की पहली पसंद है। बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने करियर को लेकर चिंतित होते हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी उन्हें एक उपयोगी रास्ता नज़र आता है। देशभर में 10वीं तथा 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों की भरमार है भी। ऐसा इसलिए क्योंकि लॉकडाउन के चलते जिन परीक्षाओं की भर्तियां टल गई थीं, वे भी अब शुरू हो गई हैं तथा राज्य सरकार के कई विभागों में नौकरियां निकल भी रही हैं।
MP Board 10th Result 2020 LIVE: Check Marks Here
यहां हम देशभर में निकली हर छोटी बड़ी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर देने जा रहे हैं। नौकरियों की जानकारी के साथ आवेदन का तरीका, निर्धारित योग्यताएं, आवेदन शुल्क जैसी जरूरी जानकारियां भी साथ में ही दी जाती हैं। छात्रों की सुविधा के लिए आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक अथवा नोटिफिकेशन का लिंक भी साथ दिया जाता है। सरकारी नौकरी की तलाश में कहीं और भटकने के बजाय हमारे साथ बने रहें।
Sarkari Naukri 2020 Notification | MP Board 10th Result 2020 Marks Here
SKIMS Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई से 27 जुलाई तक skims.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को शुल्क रसीद और आवेदन का प्रिंटआउट लेना होगा।आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है।
SKIMS Recruitment 2020: 10वीं और 12वीं पास से लकर मास्टर्स डिग्री वाले कर आवेदन कर सकते हैं। पद के हिसाब से योग्यताएं अलग अलग हैं, पात्रता चेक करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.skims.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
SKIMS Recruitment 2020: जूनियर असिस्टेंट - 15 पदइलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ग्रेड 4 - 2 पोस्टलिफ्ट मैकेनिक - 2 पदपेंटर ऑटोमोबाइल - 1 पोस्टड्राफ्ट्समैन - 1 पोस्टसुपरवाइजर ग्रेड 4 - 2 पोस्ट तकनीशियन (मैकेनिकल ग्रुप) - 24 पदतकनीशियन (थिएटर ग्रुप) - 24 पदतकनीशियन प्रोफेसर - 1 पदसमेत अन्य पदों पर कुल 183 पद खाली हैं
SKIMS Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की व्यवस्था शुरू: 1 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2020
शेर-आई-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) ने तकनीशियन, जूनियर असिस्टेंट, कुक, स्टाफ नर्स और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई 2020 या उससे पहले के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
TISS Recruitment 2020: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में-
प्रोफेसर - 7 पद
एसोसिएट प्रोफेसर - 6 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 8 पद
TISS Recruitment 2020:
TISS भर्ती 2020: ऑनलाइन आवेदन जमा शुरू 16 जून 2020
TISS भर्ती 2020: 10 जुलाई 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार TISS की आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाकर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में ग्रेजुएट तथा डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। मकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल ब्रांच में ये भर्तियां की जानी हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें तथा 15 जुलाई से पहले आवेदन करें।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न पदों के लिए विभिन्न परीक्षाओं और साक्षात्कार के लिए timetable जारी की है। आपने जिस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ताजा डेट देख सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 350/- रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क में छूट नहीं दी जाएगी। आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की आखिरी डेट 25 अगस्त 2020 निर्धारित है।
JKSSB Recruitment 2020: कम से कम मैट्रिक्स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।
जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने कम पढ़े लिखे उम्मीदवारों के लिए मल्टीटास्किंग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें भर्ती एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर आवेदन करें।
Railway ER Kolkata Apprentice Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 25 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09 जुलाई 2020 शाम 05:00 बजे तक
अंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: 09 जुलाई 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित
Railway ER Kolkata Apprentice Recruitment 2020: कैंडिडेट की आयु कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों के लिए, ऊपरी आयु सीमा में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए पांच साल, ओबीसी-एनसीएल के लिए तीन साल और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 10 साल की छूट है।
Railway ER Kolkata Apprentice Recruitment 2020: कैंडिडेट कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं या उसके समकक्ष पास होना चाहिए। जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।
पूर्वी रेलवे ने अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को फिर से ओपन कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 09 जुलाई 2020 तक पूर्वी रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल पूर्वी रेलवे आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrcer.com पर जाकर ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। आवेदकों का चयन होने के बाद, कोलकाता में हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ, जमालपुर और पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी रेलवे के विभिन्न डिवीजन में नौकरी पर रखा जाएगा। ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए कुल 2792 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
AIIMS Jodhpur Recruitment 2020: भारत सरकार (भारत सरकार) रेजिडेंसी योजना के अनुसार, निर्धारित प्रारूप में एक (01) वर्ष की अवधि के लिए शुरू में सीनियर रेजिडेंट्स (एसआर) के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं।ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू करने की तिथि: 15 जून 2020ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2020
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर ने सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 जुलाई 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
DRDO Recruitment 2020: सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.drdo.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 है।
DRDO Recruitment 2020: संबंधित स्ट्रीम में फर्स्ट क्लास बैचलर्स डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों के पास वैध GATE स्कोरकार्ड होना भी अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा सामान्य कैटेगरी के लिए 28 वर्ष, OBC के लिए 31 वर्ष तथा SC/ST के लिए 33 वर्ष निर्धारित है।
DRDO Recruitment 2020: इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग 37 पद मकैनिकल इंजीनियरिंग 35 पद कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग 31 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 12 पद मटीरियल साइंसेज़ 10 पद फिजिक्स 08 पद कमेस्ट्री 07 पद केमिकल इंजीनियरिंग 06 पद एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 04 पद मैथमेटिक्स 04 पद सिविल इंजीनियरिंग 03 पद साइकोलॉजी 10 पद
DRDO में साइंटिस्ट B के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें तथा 10 जुलाई तक अपना आवेदन दर्ज करें।
आवेदन शुल्क सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 150/- रुपए है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2020 है।
इन पदों पर वे उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री है। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 17 जुलाई 2020 के आधार पर की जानी है।
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एलोपेथी) के कुल 69 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। जिन उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा उन्हें 15,600/- रुपए से 39,100/- रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथी) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें भर्ती अभियान से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2020 निर्धारित है।
सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों तथा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 50/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpseb.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित है।
इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास अथवा समकक्ष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जानी है।
जूनियर T-मेट 1500 पद
जूनियर हेल्पर (सब-स्टेशन) 392 पद
कुल 1892 पद
चयनित उम्मीदवारों को 8150/- रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने जूनियर T-मेट और हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। लगभग 2 हजार पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तथा भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्मीदवार 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार के पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए जिसे परिणाम की घोषणा तक सक्रिय रखा होगा। इसी ईमेल पर उम्मीदवार का एग्जाम एडमिट कार्ड तथा इंटरव्यू कॉल लेटर आदि प्राप्त होंगे। उम्मीदवार bank.sbi/careers अथवा https://www.sbi.co.in/careers पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2020 निर्धारित है।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी, 2020 के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से सीए / एमबीए (वित्त) / पीजीडीएम (वित्त) / पीजीडीबीएम (वित्त) या किसी समकक्ष स्नातकोत्तर की डिग्री होनी जरूरी है।
भर्ती के लिए कुल 20 पद विज्ञापित हैं, जिन्हें विभिन्न श्रेणियों में अलग किया गया है। दस्तावेजों के सत्यापन के बिना शॉर्टलिस्टिंग पूरी तरह से प्रोविजनल होगी। हालांकि, साक्षात्कार के समय दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और उम्मीदवारों को मूल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के लिए भी कहा जा सकता है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिया है। आवेदन फॉर्म केंद्रीयकृत बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध है और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है।
देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए छात्रों और अभिभावकों ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से JEE Main, NEET 2020 परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। छात्रों ने केन्द्रीय मंत्री को टैग करते हुए ट्विटर पर परीक्षा स्थगित करने को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपर अधीनस्थ सेवा UPPCS 2018 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। चयनित उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित होना होगा। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।
पशु चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग टेस्ट 2019 (पशुपालन) - 2 अगस्तलाइब्रेरियन ग्रेड II स्क्रीनिंग टेस्ट 2019 (भाषा और पुस्तकालय विभाग) - 2 अगस्तव्याख्याता स्कूल परीक्षा 2019- 4 से 7 अगस्तसहायक प्रोफेसर (व्यापक विशेष चिकित्सा शिक्षा विभाग) स्क्रीनिंग टेस्ट 2020- 11 अगस्तमूल्यांकन अधिकारी नियोजन विभाग स्क्रीनिंग टेस्ट 2020- 23 अगस्तउप कमांडेंट (गृह सुरक्षा विभाग) स्क्रीनिंग टेस्ट 2020- 23 अगस्त
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न पदों के लिए विभिन्न परीक्षाओं और साक्षात्कार के लिए timetable जारी की है। आपने जिस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ताजा डेट देख सकते हैं।
HPSEB Recruitment 2020: जूनियर T-मेट 1500 पद जूनियर हेल्पर (सब-स्टेशन) 392 पद कुल 1892 पद चयनित उम्मीदवारों को 8150/- रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।