पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने कृषि विकास अधिकारी (ADO) के पद के लिए परीक्षा परिणाम 2020 घोषित कर दिया है। परिणाम के साथ, आयोग ने पीपीएससी एडीओ परीक्षा में सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार की तारीखों की घोषणा कर दी है। PPSC ने रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं। वहीं सरकारी नौकरी की तलाश रहे युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में आवेदन करने का यह एक अच्‍छा समय है। लंबे समय से लागू लॉकडाउन के कारण बीते महीनों से कई भर्तियां रुकी हुई हैं तथा केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के कई विभागों में नई भर्तियां भी आई हैं। ऐसे में छात्रों के पास सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन करने का अच्‍छा मौका है। स्‍टेट बैंक में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती जारी हैं जबकि IBPS ने भी RRB भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

RRB Railway NTPC Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

इनके अतिरिक्‍त राज्‍य सरकार के कई विभागों में 10वीं, 12वीं पास के लिए नौकरियां निकली हुई हैं। प्रतियोगी छात्र कई बार इन नौकरियों की जानकारी न हो पाने के कारण आवेदन करने से चूक जाते हैं इसलिए हर छोटी बड़ी नौकरी की जानकारी हम एक ही जगह पर लेकर आए हैं। पूरी जानकारी देखने के बाद छात्र यह फैसला कर सकते हैं कि उन्‍हें आवेदन करना है अथवा नहीं। नौकरियों के ताजा अपडेट्स देखते रहने के लिए हमारे साथ इस पेज पर बने रहें।

Sarkari Naukri 2020 Notification Here MP Board 10th Result 2020 Marks

Live Blog

06:19 (IST)06 Jul 2020
MPPGCL Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों पर की जानी है भर्ती

मध्‍यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में ग्रेजुएट तथा डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। मकेनिकल तथा इलेक्‍ट्रिकल ब्रांच में ये भर्तियां की जानी हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें तथा 15 जुलाई से पहले आवेदन करें।

19:00 (IST)05 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: इन पदों पर कौन कर सकता हैं आवेदन, जानें

TMC Recruitment 2020: ऑन्कोलॉजी-पैथोलॉजी-एमडी (पैथोलॉजी) या समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्री एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है।

रेडियोलॉजी-एमडी (रेडियोलॉजी) या समकक्ष पीजी डिग्री एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है।

एनेस्थीसिया- M.D./ D.N.B. (एनेस्थीसिया) या समकक्ष स्नातकोत्तर उपाधि मस्क या डिप्लोमा द्वारा मान्यता प्राप्त (एनेस्थीसिया)

18:35 (IST)05 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: शैक्षिक योग्यता

TMC Recruitment 2020: मेडिकल ऑन्कोलॉजी-एमडी (आंतरिक चिकित्सा) या समकक्ष पीजी डिग्री Mci द्वारा मान्यता प्राप्त है।

एच एंड एन ऑन्कोलॉजी-एमएस (ईएनटी) या एमएस (जनरल सर्जरी) या एमडीएस (मैक्सिलोफेशियल सर्जरी) या एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्री।
विकिरण ऑन्कोलॉजी-एमडी (विकिरण ऑन्कोलॉजी) या समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्री एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है।

18:14 (IST)05 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: रिक्तियों का विवरण

TMC Recruitment 2020: टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) के लिए रिक्ति का विवरण -
सीनियर रेजिडेंट -10 पोस्ट
विभागों
मेडिकल ऑन्कोलॉजी -२
एच एंड एन ऑन्कोलॉजी -01
विकिरण ऑन्कोलॉजी -02
Onco-पैथोलॉजी-03
रेडियोलॉजी-01
एनस्थिसिया-01

18:14 (IST)05 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: रिक्तियों का विवरण

TMC Recruitment 2020: टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) के लिए रिक्ति का विवरण -
सीनियर रेजिडेंट -10 पोस्ट
विभागों
मेडिकल ऑन्कोलॉजी -२
एच एंड एन ऑन्कोलॉजी -01
विकिरण ऑन्कोलॉजी -02
Onco-पैथोलॉजी-03
रेडियोलॉजी-01
एनस्थिसिया-01

17:26 (IST)05 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: भर्ती की महत्वपूर्ण तारीख

TMC Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -20 जुलाई 2020
आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करना: 27 जुलाई 2020

16:52 (IST)05 Jul 2020
TMC Recruitment 2020: सीनियर रेजिडेंट के पदों निकली भर्ती

टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) ने विभिन्न विभागों के लिए सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई 2020 तक या इससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

16:31 (IST)05 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: कुल 141 रिक्तियां, मिलेगा इतना वेतन

PPSC Recruitment Result 2020: कृषि विकास अधिकारी के 141 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती की जा रही है। चयनित उम्मीदवारों को रुपये के पैमाने में 15600-39100 रुपए + 5400 / -ग्रे वेतन का भुगतान किया जाएगा।

16:02 (IST)05 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: साक्षात्कार के लिए जरूर दस्तावेज

PPSC Recruitment Result 2020: साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों द्वारा निम्नलिखित दस्तावेजों को ले जाना चाहिए:

जन्म तिथि का प्रमाण: मैट्रिक / उच्चतर माध्यमिक का प्रमाण पत्र।
मैट्रिक या समकक्ष के पंजाबी पास होने का प्रमाण।
आवश्यक बीएससी (कृषि) डिग्री और डीएमसी प्रमाण पत्र।
मास्टर डिग्री और डीएमसी प्रमाण पत्र का प्रमाण (यदि पास है)
विधिवत भरा बायो डाटा शीट।

15:39 (IST)05 Jul 2020
PPSC Recruitment Result 2020: जानिए कब और कहां होंगे इंटरव्यू

PPSC Recruitment Result 2020: योग्य उम्मीदवार अब साक्षात्कार के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग, पटियाला के कार्यालय में बुलाया जाएगा जो 13 जुलाई (सोमवार), 14 जुलाई (मंगलवार), 16 जुलाई (गुरुवार) और 17 जुलाई (शुक्रवार) को सुबह 08.45 बजे (सुबह के सत्र) और दोपहर 12.30 बजे (दोपहर) आयोजित होने वाली है।

15:07 (IST)05 Jul 2020
ppsc.gov.in पर चेक करें कृषि विकास अधिकारी (ADO) का परिणाम

PPSC Recruitment Result 2020: जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे PPSC कृषि विकास अधिकारी (ADO) परिणाम पीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आप पास हुए उम्मीदवारों का विवरण भी देख सकते हैं जैसे पंजीकरण संख्या, रोल नंबर आदि।

14:42 (IST)05 Jul 2020
PPSC Recruitment Result 2020: कृषि विकास अधिकारी (ADO) के परिणाम घोषित

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने कृषि विकास अधिकारी (ADO) के पद के लिए परीक्षा परिणाम 2020 घोषित कर दिया है। परिणाम के साथ, आयोग ने पीपीएससी एडीओ परीक्षा में सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार की तारीखों की घोषणा कर दी है। PPSC ने रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं।

13:56 (IST)05 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

MPPGCL Recruitment 2020: संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जबकि डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आयुसीमा MPPGCL के नियमानुसार निर्धारित है। पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

13:24 (IST)05 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: ये है जारी पदों का विवरण

MPPGCL Recruitment 2020: ग्रेजुएट अप्रेंटिस 08 पद डिप्‍लोमा अप्रेंटिस 03 पद कुल 11 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर पे-स्‍केल 9000/- रुपए प्रतिमाह होगा जबकि डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों पर 8000/- रुपए प्रतिमाह।

12:49 (IST)05 Jul 2020
MPPGCL Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों पर की जानी है भर्ती

मध्‍यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में ग्रेजुएट तथा डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। मकेनिकल तथा इलेक्‍ट्रिकल ब्रांच में ये भर्तियां की जानी हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें तथा 15 जुलाई से पहले आवेदन करें।

12:15 (IST)05 Jul 2020
Rajasthan Recruitment 2020: विभिन्न परीक्षाओं और साक्षात्कार के लिए timetable जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न पदों के लिए विभिन्न परीक्षाओं और साक्षात्कार के लिए timetable जारी की है। आपने जिस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ताजा डेट देख सकते हैं।

11:45 (IST)05 Jul 2020
RPSC Rajasthan Recruitment 2020: ये है अपडेट तारीख

पशु चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग टेस्ट 2019 (पशुपालन) - 2 अगस्त, लाइब्रेरियन ग्रेड II स्क्रीनिंग टेस्ट 2019 (भाषा और पुस्तकालय विभाग) - 2 अगस्त, व्याख्याता स्कूल परीक्षा 2019- 4 से 7 अगस्त, सहायक प्रोफेसर (व्यापक विशेष चिकित्सा शिक्षा विभाग) स्क्रीनिंग टेस्ट 2020- 11 अगस्त, मूल्यांकन अधिकारी नियोजन विभाग स्क्रीनिंग टेस्ट 2020- 23 अगस्त, उप कमांडेंट (गृह सुरक्षा विभाग) स्क्रीनिंग टेस्ट 2020- 23 अगस्त

11:09 (IST)05 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

आवेदन शुल्‍क सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 150/- रुपए है। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क में छूट का प्रावधान नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2020 है।

10:23 (IST)05 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

इन पदों पर वे उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से MBBS की डिग्री है। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 17 जुलाई 2020 के आधार पर की जानी है।

09:47 (IST)05 Jul 2020
APPSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर होगी भर्ती

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एलोपेथी) के कुल 69 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। जिन उम्‍मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा उन्‍हें 15,600/- रुपए से 39,100/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

08:43 (IST)05 Jul 2020
APPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथी) के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें भर्ती अभियान से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2020 निर्धारित है।

07:54 (IST)05 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कहां करें आवेदन

उम्मीदवार के पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए जिसे परिणाम की घोषणा तक सक्रिय रखा होगा। इसी ईमेल पर उम्‍मीदवार का एग्‍जाम एडमिट कार्ड तथा इंटरव्‍यू कॉल लेटर आदि प्राप्त होंगे। उम्मीदवार bank.sbi/careers अथवा https://www.sbi.co.in/careers पर मौजूद रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2020 निर्धारित है।

06:58 (IST)05 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी, 2020 के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से सीए / एमबीए (वित्त) / पीजीडीएम (वित्त) / पीजीडीबीएम (वित्त) या किसी समकक्ष स्नातकोत्तर की डिग्री होनी जरूरी है।

06:41 (IST)05 Jul 2020
SBI SO Recruitment 2020: इतने पदों पर होनी है भर्ती

भर्ती के लिए कुल 20 पद विज्ञापित हैं, जिन्‍हें विभिन्न श्रेणियों में अलग किया गया है। दस्तावेजों के सत्यापन के बिना शॉर्टलिस्टिंग पूरी तरह से प्रोविजनल होगी। हालांकि, साक्षात्कार के समय दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और उम्मीदवारों को मूल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के लिए भी कहा जा सकता है।

22:14 (IST)04 Jul 2020
SBI SO Recruitment 2020: स्‍टेट बैंक में ऑफिसर बनने का मौका

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्‍पेशलिस्‍ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिया है। आवेदन फॉर्म केंद्रीयकृत बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध है और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है।

21:46 (IST)04 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 350/- रुपए का आवेदन शुल्‍क देना होगा। किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क में छूट नहीं दी जाएगी। आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की आखिरी डेट 25 अगस्‍त 2020 निर्धारित है।

21:21 (IST)04 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

कम से कम मैट्रिक्‍स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्‍मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

21:00 (IST)04 Jul 2020
JKSSB Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

ओपन मेरिट 4345 पदअनुसूचित जाति 879 पदअनुसूचित जनजाति 766 पदसामाजिक जाति 246 पदALC/ आईबी 301 पदRBA 1117 पदपीएसपी 228 पदEWS 633 पदकुल 8575 पद

20:39 (IST)04 Jul 2020
JKSSB Recruitment 2020: मल्‍टीटास्किंग पदों पर होनी है भर्ती

जम्‍मू एंड कश्‍मीर सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने कम पढ़े लिखे उम्‍मीदवारों के लिए मल्‍टीटास्किंग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें भर्ती एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर आवेदन करें।

19:58 (IST)04 Jul 2020
JAC 11th Result 2020: घोषित हुए 11वीं क्लास के परिणाम, यहां करें चेक

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शनिवार, 04 जुलाई 2020 को 11वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 11वीं कक्षा के छात्र जो JAC द्वारा आयोजित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

19:43 (IST)04 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: जानिए कैसे करें आवेदन

J&K Bank Recruitment 2020: योग्य उम्मीदवार 18 जुलाई 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से जम्मू और कश्मीर बैंक भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक https://www.jkbank.com पर विजिट कर सकते हैं।

19:04 (IST)04 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: रिक्ति का विवरण

J&K Bank Recruitment 2020: चीफ रिस्क ऑफिसर (सीआरओ): 01 पद
मुख्य निवेश / ट्रेजरी अधिकारी: 01 पद
मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ): 01 पद
चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए): 05 पद
अर्थशास्त्री: 02 पद
इंजीनियर (सिविल इंजीनियर): 08 पद
मैकेनिकल इंजीनियर: 08 पद

18:27 (IST)04 Jul 2020
J&K Bank Recruitment 2020: सीआरओ, सीटीओ, सीए और अन्य पदों पर वैकेंसी

जम्मू और कश्मीर बैंक ने सीआरओ, सीटीओ, सीए और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 जुलाई 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से जम्मू और कश्मीर बैंक भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

17:40 (IST)04 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: ITBP GD कांस्टेबल 2020 वेतनमान

ITBP Recruitment 2020: लेवल 3 पे मैट्रिक्स में रु। 21,700 - 69,100 (7 वें सीपीसी के अनुसार) और फोर्स में स्वीकार्य के रूप में अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।

16:57 (IST)04 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: ये है ITBP भर्तियों का विवरण

ITBP Recruitment 2020: कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) - 51 पद

कुश्ती (महिला)
मुक्केबाजी (पुरुष और महिला)
तीरंदाजी (पुरुष और महिला)
कबड्डी (पुरुष)
खेल शूटिंग (पुरुष और महिला)
वॉलीबॉल (पुरुष)
आइस हॉकी (पुरुष)

16:38 (IST)04 Jul 2020
recruitment.itbppolice.nic.in से कर सकते हैं अप्लाई, अंतिम तिथि 26 अगस्त तक

ITBP Recruitment 2020: आवेदन करने के लिए ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbppolice.nic.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू - 13 जुलाई 2020 और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 26 अगस्त 2020 तक है।



16:21 (IST)04 Jul 2020
ITBP Recruitment 2020: कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) ग्रुप सी पदों पर निकली भर्ती

इंडो टिबेट्टन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) ग्रुप सी (अराजपत्रित और गैर-मंत्रिस्तरीय) के पद के लिए लघु भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार ITBP कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

15:23 (IST)04 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: सिपाही भर्ती के लिए 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Bihar Police Recruitment 2020: जिन उम्मीदवारों ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए। होमगार्ड के लिए, उम्मीदवारों की आयु 24 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

15:04 (IST)04 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: आयु सीमा 01/01/2020 तक

Bihar Police Recruitment 2020: न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
अधिकतम आयु: 25 वर्ष।
होम गार्ड के लिए: 24-50 वर्ष।
भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट।

14:42 (IST)04 Jul 2020
Sarkari Naukri Job 2020 Latest Updates: आवेदन शुल्क

Bihar Police Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 450 रुपए
एससी / एसटी: 112 रुपए
उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई चालान फीस मोड के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं।