केंद्र और राज्य सरकारों के अलग अलग विभागों में हजारों सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। ऐसा नहीं है कि ये सरकारी नौकरियां केवल एक ही राज्य में निकली हुई हैं। आप किस तरह का सरकारी काम करना चाहते हैं उसके मुताबिक आपको नौकरी के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करते वक्त ध्यान रखना है कि आपके पास जो पढ़ाई और अनुभव है वह आपके काम आएगा कि नहीं, मतलब उस पद के लिए मांगी गईं जरूरी पात्रताओं को आप पूरा करते हैं कि नहीं।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

देश में बैंक से लेकर नगरपालिक तक में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। ऐसा नहीं है कि यह सरकारी नौकरियां ज्यादा पढ़े लिखे लोगों के लिए निकली हुई हैं, आप अगर 8वीं पास हैं तो भी आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। आप अपनी योग्यता और इंट्रेस्ट के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

17:59 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: यहां जानिए पूरी भर्ती प्रक्रिया

TANGEDCO Recruitment 2020: इस पोस्ट पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। हालांकि अभी परीक्षाओं की तारीख घोषित नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 3 मई 2020 को लॉकडाउन खुलने के बाद जारी हो सकती हैं। इसलिए उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें

17:28 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये होगी फीस:

TANGEDCO Recruitment 2020: इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए एससी और एसटी उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी, जबकि ओबीसी, सामान्य उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस देनी होगी।

17:00 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

TANGEDCO Recruitment 2020: इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरू- 24 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 23 अप्रैल 2020
फीस का भुगतान करने की लास्ट डेट- 28 अप्रैल 2020
लिखित परीक्षा-फिलहाल घोषित नहीं
फिजिकल टेस्ट- फिलहाल घोषित नहीं

16:49 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस सरकारी भर्ती के लिए कितनी उम्र वाले भी कर सकते हैं आवेदन, जानें

TANGEDCO Recruitment 2020:इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष है। वहीं एससी, एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है। उम्मीदवार ध्यान दें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2019 से की जाएगी।

16:29 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: http://www.tangedco.gov.in पर जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

TANGEDCO Recruitment 2020: TANGEDCO ने फील्ड असिस्टेंट (ट्रेनी) के पदों पर कुल 2900 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट http://www.tangedco.gov.in पर जाकर आवेदन कर दें। 

16:13 (IST)22 Apr 2020
TANGEDCO Recruitment 2020: फील्ड असिस्टेंट (ट्रेनी) के पदों पर नौकरी पाने का अच्छा मौका

तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (TANGEDCO) ने फील्ड असिस्टेंट (ट्रेनी) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए कुछ समय बचा है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 23 अप्रैल 2020 और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल तक है।

16:02 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

DDA Recruitment 2020: सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 23 मार्च से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2020 है। शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है।

15:45 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

DDA Recruitment 2020: सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को विस्‍तृत जानकारी देखने के लिए नोटिफिकेशन देखना होगा।

15:28 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जारी पदों का विवरण

DDA Recruitment 2020: Group C माली 100जूनियर सेकेट्रेट असिस्‍टेंट 292पटवारी 44स्‍टेनोग्राफर 100सर्वेयर 11Group Bसेक्‍शन ऑफिसर (गार्डन) 48प्‍लानिंग असिस्‍टेंट 01ऑर्किटेक्‍चरल ऑफिसर 08सहायक लेखा अधिकारी 11Group A सहायक निदेशक (प्‍लानिंग) 05सहायक निदेशक (सिस्टम) 02उप निदेशक (प्‍लानिंग) 05उप निदेशक (सिस्टम) 02कुल 629

14:46 (IST)22 Apr 2020
DDA Recruitment 2020: 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए हैं नौकरियां

दिल्‍ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने जूनियर सेकेट्रेट असिस्‍टेंट, माली, स्‍टेनोग्राफर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए जो उम्‍मीदवारों आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए सभी जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

14:14 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क मात्र 100/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 20 मार्च से जारी हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट nalcoindia.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 02 मई कर दी गई है।

13:48 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों पर भर्ती के लिए संबंधित ट्रेड में कम से कम 65 प्रतिशत नंबरों के साथ इंजीनियरिंग की बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा भी 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 20 मार्च 2020 के आधार पर की जानी है।

13:18 (IST)22 Apr 2020
NALCO Recruitment 2020: ये हैं जारी पदों का विवरण

मैकेनिकल 45
इलेक्ट्रिकल 29
इंस्ट्रुमेंटेशन 15
केमिकल 09
मेटलर्जी 13
सिविल 05
माइनिंग 04
कुल 120

12:53 (IST)22 Apr 2020
NALCO Recruitment 2020: ग्रेजुएट इंजीनियर के पदों पर होनी है भर्ती

नेशनल एल्‍यूमिनियम कंपनी लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर के रिक्‍त पद भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 02 मई कर दी गई है। वे सभी उम्‍मीदवार जो आवेदन करने के पात्र हैं तथा इच्‍छुक हैं, वे वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डीटेल्‍स देखकर 02 मई से पहले पहले ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

12:25 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 800/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। इन पदों पर भर्ती के लिए 26 फरवरी से आवेदन जारी हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है।

12:00 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन के लिए पात्र

साइंटिस्‍ट - B पदों के लिए इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री धारक जबकि साइंटिफिक/ टेक्‍निकल असिस्‍टेंट - A पदों के लिए मास्‍टर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई जिसकी गणना 26 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

11:36 (IST)22 Apr 2020
NIELIT Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

साइंटिस्‍ट - B 288 पद
साइंटिफिक/ टेक्‍निकल असिस्‍टेंट - A 207 पद
कुल 495 पद

11:09 (IST)22 Apr 2020
NIELIT Recruitment 2020: साइंटिस्‍ट समेत अन्‍य पदों पर भर्ती के मौके

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी में साइंटिस्‍ट और टेक्निकल असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकायिां देखकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है।

10:39 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

50 से 58 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्‍क अनारक्षित पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 2000/-, अनारक्षित महिला उम्‍मीदवारों के लिए 1000/- तथा आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 500/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 मार्च से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट aiimsrbl.edu.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2020 है।

10:15 (IST)22 Apr 2020
AIIMS Raebareli Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

अनारक्षित 121 
OBC 27  
SC 08 
ST 02 
कुल 158

09:45 (IST)22 Apr 2020
AIIMS Raebareli Recruitment 2020: फैकल्‍टी पदों पर की जानी है भर्ती

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ रायबरेली ने फैकल्‍टी के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं तथा आवेदन के लिए अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 22 अप्रैल कर दिया है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें तथा पूरी जानकारी के साथ आवेदन करें।

09:20 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन शुल्‍क नहीं देना है। निशुल्‍क आवेदन 24 मार्च को शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ser.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2020 है।

08:53 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। पूरी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मिलेगी। हालांकि, अधिकतम अनिवार्य योग्‍यता 12वीं पास है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

08:33 (IST)22 Apr 2020
SER Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

असिस्‍टेंट लोको-पायलट 324
टिकट क्लर्क 63
जूनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 68
सीनियर क्‍लर्क/ टिकट क्लर्क 84
सीनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 70
JE (P.Way) 03
JE (वर्क्स) 02
JE (सिग्नल) 01
JE (टेली) 02
कुल 617

08:09 (IST)22 Apr 2020
SER Recruitment 2020: रेलवे में क्‍लर्क समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

साउथ ईस्‍टर्न रेलवे में असिस्‍टेंट लोको पायलट तथा क्‍लर्क के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 600 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

07:37 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500/- रुपए आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जानकारियां चेक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.hecltd.com पर 25 अप्रैल 2020 तक अपना आवेदन दर्ज करें।

07:09 (IST)22 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानें कौन कर सकता है आवेदन

ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों के लिए वे उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री है। डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

06:44 (IST)22 Apr 2020
HEC Recruitment 2020: ये है विज्ञपित पदों का विवरण

सिविल इंजीनियरिंग 09
कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी 18
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 14
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 09
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्‍यूनिकेशन इंजीनियरिंग 09
मैकेनिकल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग 82
औद्योगिक इंजीनियरिंग 05
मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग 15
सचिवीय अभ्यास और लेखा / कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय अभ्यास 08
कुल 193

06:15 (IST)22 Apr 2020
HEC Recruitment 2020: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए यहां हैं मौके

हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ग्रेजुएट ट्रेनी तथा टेक्‍नीशियन ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन 31 मार्च को बंद होने थे मगर अब इच्‍छुक उम्‍मीदवार 25 अप्रैल तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

21:48 (IST)21 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन शुल्‍क नहीं देना है। निशुल्‍क आवेदन 24 मार्च को शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ser.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2020 है।

21:20 (IST)21 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। पूरी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मिलेगी। हालांकि, अधिकतम अनिवार्य योग्‍यता 12वीं पास है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

20:49 (IST)21 Apr 2020
Railways Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

असिस्‍टेंट लोको-पायलट 324
टिकट क्लर्क 63
जूनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 68
सीनियर क्‍लर्क/ टिकट क्लर्क 84
सीनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 70
JE (P.Way) 03
JE (वर्क्स) 02
JE (सिग्नल) 01
JE (टेली) 02
कुल 617

20:22 (IST)21 Apr 2020
Railways Recruitment 2020: रेलवे में क्‍लर्क समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

साउथ ईस्‍टर्न रेलवे में असिस्‍टेंट लोको पायलट तथा क्‍लर्क के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 600 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

20:02 (IST)21 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100 रुपए निर्धारित है जबकि महिला उम्‍मीदवारों तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट uppost.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2020 निर्धारित है।

19:37 (IST)21 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 23 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

19:15 (IST)21 Apr 2020
UP Postal Circle Recruitment 2020: ये है कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

अनारक्षित 1814
OBC 1000
EWS 314
SC 750
ST 11
PWD-C 09
PWD-B 24
PWD-A 29
कुल 3951

18:49 (IST)21 Apr 2020
UP Postal Circle Recruitment 2020: ग्रामीण डाक सेवक के 5 हजार से अधिक पदों पर मौके

उत्‍तर प्रदेश पोस्‍टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। राज्‍य में 5 हजार से ज्‍यादा पदों को इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरा जाएगा। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 22 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

18:16 (IST)21 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 220/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 70/- रुपए है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट mscwb.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 निर्धारित है।

17:54 (IST)21 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। उम्‍मीदवार को 8वीं पास होना चाहिए तथा नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवार को शारिरिक रूप से पूरी तरह स्‍वस्‍थ तथा बलिष्‍ठ होना चाहिए।

17:37 (IST)21 Apr 2020
MSCWB Recruitment 2020: देख लें पदों की संख्‍या तथा पे-स्‍केल

परिबेश बंधू के 90 तथा डोम के 03 पदों पर भर्ती की जानी है। कुल 93 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को लेवल-1 पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।