देश में केंद्र और राज्य सरकारों ने सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। यह नौकरियां अलग अलग विभागों में निकली हुई हैं। अब आपको तय करना है कि आपके लिए जो सबसे अच्छी सरकारी नौकरी है वह किस विभाग में है। यहां हम आपको देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। इससे आपको तय करने में आसानी रहेगी कि कौन सी सरकारी नौकरी के लिए आप पात्र हैं। मतलब आपने जो पढ़ाई कर रखी है उसके मुताबिक कौनसी नौकरी आपके लिए फिट है।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करत वक्त ध्यान रखना होता है कि कोई गलती न हो जाए। अगर एक बार गलती हो गई तो उसे सुधारने का मौका नहीं मिलता है। कई बार क्या होता कि कैटेगरी सलेक्ट करते वक्त गलती हो जाती है, अगर ऐसा हुआ तो आपके आवेदन करने का कोई फायदा नहीं रहेगा। इसलिए आवेदन करते वक्त बहुत सावधानी बरतें। इसके अलावा संबंधित विभाग द्वारा उस पद पर नौकरी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को भी जरूर पढ़ लें।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    16:35 (IST)08 Apr 2020
    CGWB Recruitment 2020: यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट कुल 62 पदों पर भर्ती

    केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) ने देशभर में अपने विभिन्न कार्यालयों में यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट कुल 62 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल 2020 को शाम 5 बजे तक आवेदन जमा करा सकते हैं।

    16:05 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    DDA Recruitment 2020: सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 23 मार्च से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2020 है। शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है।

    15:20 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: नोटिफिकेशन में देखें निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

    सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को विस्‍तृत जानकारी देखने के लिए नोटिफिकेशन देखना होगा।

    14:55 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जारी पदों का विवरण

    DDA Recruitment 2020: Group C माली 100जूनियर सेकेट्रेट असिस्‍टेंट 292पटवारी 44स्‍टेनोग्राफर 100सर्वेयर 11Group Bसेक्‍शन ऑफिसर (गार्डन) 48प्‍लानिंग असिस्‍टेंट 01ऑर्किटेक्‍चरल ऑफिसर 08सहायक लेखा अधिकारी 11Group A सहायक निदेशक (प्‍लानिंग) 05सहायक निदेशक (सिस्टम) 02उप निदेशक (प्‍लानिंग) 05उप निदेशक (सिस्टम) 02कुल 629

    14:37 (IST)08 Apr 2020
    DDA Recruitment 2020: 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए हैं नौकरियां

    दिल्‍ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने जूनियर सेकेट्रेट असिस्‍टेंट, माली, स्‍टेनोग्राफर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए जो उम्‍मीदवारों आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए सभी जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। उम्‍मीदवार 22 अप्रैल तक ही आवेदन कर सकते हैं।

    14:12 (IST)08 Apr 2020
    महाराष्‍ट्र राज्‍य ने स्‍थगित कर दी हैं ये परीक्षाएं

    जारी एक परिपत्र में, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक भोसले ने कहा, “कोरोनोवायरस के प्रसार की जांच करने के लिए, सामाजिक विज्ञान के पेपर को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को आयोजित संशोधित समय सारिणी की घोषणा बाद में की जाएगी।"

    13:44 (IST)08 Apr 2020
    लॉकडाउन के चलते NTA ने स्‍थगित कर दी हैं ये परीक्षाएं

    भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) प्रकोप के चलते, एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अप्रैल महीने में होने जा रही परीक्षाएं फिलहाल स्‍थगित हैं जिसमें JEE Main और NEET UG एग्जाम भी शामिल है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET, आदि से संबंधित कई हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए हैं।

    13:15 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पूरी जानकारी के बाद करें आवेदन

    आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 700/- रुपए है जबकि अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है। भर्ती के लिए आवेदन 07 मार्च से जारी हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब पहले से बढ़ाकर 06 मई 2020 कर दी गई है।

    12:49 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। पदानुसार, ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा भी अलग अलग निर्धारित है। अधिकतम आयुसीमा सभी पदों के लिए 40 वर्ष है जबकि न्‍यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष अथवा 21 वर्ष है। विस्‍तृत जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    12:18 (IST)08 Apr 2020
    UPRVUNL Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) E&M 28
    असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल 13
    अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी) 04
    असिस्‍टेंट रिव्‍यू ऑफिसर 10
    स्टाफ नर्स 18
    फार्मासिस्ट 17
    टेक्‍नीशियन ग्रेड II 3
    कुल 353

    11:45 (IST)08 Apr 2020
    UPRVUNL Recruitment 2020: स्‍टाफ नर्स, टेक्‍नीशियन समेत कई पदों पर मौके

    उत्‍तर प्रदेश राज्‍य विद्युत उत्‍पादन निगम लिमिटेड में टेक्‍नीशियन, स्‍टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। योग्‍य उम्‍मीदवार आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 06 मई कर दी गई है।

    11:25 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी

    सामान्‍य/ ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 40/- निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट webcsc.org पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 कर दी गई है।

    10:51 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन करने क‍े लिए पात्र

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्‍त उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा भी 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

    10:19 (IST)08 Apr 2020
    WB CSC Recruitment 2020: देख लें विज्ञ‍ापित पदों का विवरण

    क्‍लर्क (ग्रेड III) 13
    बैंक असिस्‍टेंट (ग्रेड III) 34
    असिस्‍टेंट मैनेजर (ग्रेड III) 02
    असिस्‍टेंट/ कैशियर/ सुपरवाइज़र (ग्रेड III) 02
    अकाउंट असिस्‍टेंट 01
    जूनियर ऑफिसर असिस्‍टेंट 02
    फील्ड सुपरवाइज़र (पुरुष) ग्रेड-III 01
    जूनियर असिस्‍टेंट (महिला) श्रेणी-III 01
    कुल 56

    09:52 (IST)08 Apr 2020
    WB CSC Recruitment 2020: क्‍लर्क, बैंक असिस्‍टेंट तथा अन्‍य पदों पर मौके

    पश्चिम बंगाल को-ऑपरेटिव सेलेक्‍शन कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी कर क्‍लर्क, बैंक असिस्‍टेंट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जारी नोटिफिकेशन में आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है।

    09:23 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 700/- रुपए है। आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.unigug.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2020 है।

    08:58 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: देख लें पदानुसार निर्धारित जरूरी योग्‍यताएं

    प्रोफेसर पदों के लिए संबंधित विषय में PhD अनिवार्य है, असोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्‍मीदवारों के पास कम से कम 55% अंकों के साथ मास्‍टर्स डिग्री होनी अनिवार्य है जबकि असिस्‍टेंट प्रोफेसर पदों के लिए मास्‍टर्स डिग्री के साथ NET परीक्षा क्‍वालिफाई होना भी जरूरी है। आयुसीमा की जानकारी नहीं दी है।

    08:35 (IST)08 Apr 2020
    Gondwana University Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    प्रोफेसर 02 पद
    असोसिएट प्रोफेसर 04 पद
    असिस्‍टेंट प्रोफेसर 30 पद
    कुल 36

    08:08 (IST)08 Apr 2020
    Gondwana University Recruitment 2020: असिस्‍टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर के पदों पर मौके

    गोंडवाना यूनिवर्सिटी महाराष्‍ट्र में प्रोफेसर, असिस्‍टेंट प्रोफेसर तथा असोसिएट प्रोफेसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उममीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। सभी जरूरी जानकारियां देखकर उम्‍मीदवार 20 अप्रैल से पहले अपना आवेदन दर्ज कर दें।

    07:47 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500/- रुपए आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जानकारियां चेक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.hecltd.com पर 25 अप्रैल 2020 तक अपना आवेदन दर्ज करें।

    07:24 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानें कौन कर सकता है आवेदन

    ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों के लिए वे उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री है। डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    06:52 (IST)08 Apr 2020
    HEC Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    सिविल इंजीनियरिंग 09
    कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी 18
    इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 14
    इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 09
    इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्‍यूनिकेशन इंजीनियरिंग 09
    मैकेनिकल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग 82
    औद्योगिक इंजीनियरिंग 05
    मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग 15
    सचिवीय अभ्यास और लेखा / कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय अभ्यास 08
    कुल 193

    06:32 (IST)08 Apr 2020
    HEC Recruitment 2020: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए यहां हैं मौके

    हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ग्रेजुएट ट्रेनी तथा टेक्‍नीशियन ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन 31 मार्च को बंद होने थे मगर अब इच्‍छुक उम्‍मीदवार 25 अप्रैल तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

    21:50 (IST)07 Apr 2020
    देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते NTA ने निरस्‍त कर दी हैं ये परीक्षाएं

    भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) प्रकोप के चलते, एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अप्रैल महीने में होने जा रही परीक्षाएं फिलहाल स्‍थगित हैं जिसमें JEE Main और NEET UG एग्जाम भी शामिल है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET, आदि से संबंधित कई हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए हैं।

    21:23 (IST)07 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ कर सकते हैं आवेदन

    सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है।

    20:58 (IST)07 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं जरूरी योग्‍यताएं

    आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    20:33 (IST)07 Apr 2020
    SEBI Recruitment 2020: ये है स्‍ट्रीमवाइस जारी पदों का विवरण

    जनरल 80
    लॉ 34
    इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 22
    इंजीनियरिंग (सिविल) 01
    इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04
    रिसर्च 05
    ऑफिशियल लैंग्‍वेज 01
    कुल 147

    20:05 (IST)07 Apr 2020
    SEBI Recruitment 2020: ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

    सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

    19:34 (IST)07 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

    इच्छुक उम्मीदवार अपने विधिवत भरे हुए आवेदन उप सचिव, APSC, जवाहरनगर, खानापारा, गुवाहाटी -781022 के पते पर 24 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले भेज सकते हैं। आवेदन पत्र APSC के website http://www.apsc.nic.in से डाउनलोड करके प्राप्त किया जा सकता है।

    19:13 (IST)07 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता और आयुसीमा

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। उम्‍मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 38 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट दिए जाने का भी प्रावधान है।

    18:49 (IST)07 Apr 2020
    APSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर की जानी है भर्ती

    असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)सैलरी: 30,000 / -1,10,000 / रुपया -PB-4, ग्रेड पे 12,700 / रुपया के साथ सरकार के नियमों के तहत स्वीकार्य अन्य भत्ते। चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को इतने पे के साथ नौकरी पर रखा जाएगा।

    18:28 (IST)07 Apr 2020
    APSC Recruitment 2020: असिस्‍टेंट इंजीनियर के पदों पर हैं भर्ती के मौके

    असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 24 अप्रैल 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    18:02 (IST)07 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100 रुपए निर्धारित है जबकि महिला उम्‍मीदवारों तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट uppost.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2020 निर्धारित है।

    17:39 (IST)07 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    अनारक्षित 1814
    OBC 1000
    EWS 314
    SC 750
    ST 11
    PWD-C 09
    PWD-B 24
    PWD-A 29
    कुल 3951

    17:08 (IST)07 Apr 2020
    UP Postal Circle Recruitment 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 23 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    16:40 (IST)07 Apr 2020
    UP Postal Circle Recruitment 2020: ग्रामीण डाक सेवक के 5 हजार से अधिक पदों पर मौके

    उत्‍तर प्रदेश पोस्‍टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। राज्‍य में 5 हजार से ज्‍यादा पदों को इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरा जाएगा। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 22 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

    16:08 (IST)07 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन शुल्‍क नहीं देना है। निशुल्‍क आवेदन 24 मार्च को शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ser.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2020 है।

    15:44 (IST)07 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। पूरी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मिलेगी। हालांकि, अधिकतम अनिवार्य योग्‍यता 12वीं पास है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    15:17 (IST)07 Apr 2020
    Railways Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    असिस्‍टेंट लोको-पायलट 324
    टिकट क्लर्क 63
    जूनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 68
    सीनियर क्‍लर्क/ टिकट क्लर्क 84
    सीनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 70
    JE (P.Way) 03
    JE (वर्क्स) 02
    JE (सिग्नल) 01
    JE (टेली) 02
    कुल 617

    14:46 (IST)07 Apr 2020
    Railways Recruitment 2020: रेलवे में क्‍लर्क समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

    साउथ ईस्‍टर्न रेलवे में असिस्‍टेंट लोको पायलट तथा क्‍लर्क के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 600 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।