सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के सामने अक्सर यह समस्या आती है कि वे हर सरकारी नौकरी की समय पर जानकारी नहीं पा पाते जिसके कारण कई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकल जाते हैं और वे योग्य होते हुए भी आवेदन नहीं कर पाते। बड़ी भर्तियों पर नज़र बनाए रखने वाले छात्रों के सामने यह परेशानी आना सामान्य सी बात है। कई बार राज्य के सरकारी विभागों में अच्छी नौकरियां आकर चली जाती हैं और प्रतियोगी छात्र जानकारी के अभाव में आवेदन की नहीं कर पाते।
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here
ऐसे ही छात्रों की सहायता के लिए हम यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी एक ही जगह पर देने जा रहे हैं। यहां छात्र देख सकेंगे कि जिस राज्य में वे रहते हैं उस राज्य में कहां कहां सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। केंद्र और राज्य सरकारों ने देशभर में अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। इन नौकरियों के लिए 8वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार तक आवेदन करने के लिए पात्र हैं। पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here


NTPC Recruitment 2020:
उत्खनन प्रमुख: 1 पद
एग्जीक्युटिव (उत्खनन): 1 पद
एग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग -RQP): 2 पद
माइन सर्वेयर के प्रमुख: 1 पद
सहायक खदान सर्वेक्षक/खदान सर्वेक्षक: 18 पद
NTPC Recruitment 2020: यहां कुल 23 पदों पर भर्ती की जाएगी, आवेदन करने के लिए एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net/openings.php पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून 2020 या इससे पहले तक निर्धारित प्रारूप के हिसाब से कर सकते हैं।
भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड ने खदान सर्वेक्षक, उत्खनन प्रमुख के पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतनमान दिया जाएगा।
MMMUT Recruitment 2020:
रिसर्च एसोसिएट (आरए): 01 पद
जूनियर रिसर्च फेलो (JRF): 01 पद
तकनीकी सहायक (टीए): 01 पद
ये पद मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी), गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हैं, जिसका उद्देश्य "सामाजिक रूप से वंचित समुदाय के कौशल विकास के उद्देश्य के साथ IoT और ड्रोन आधारित कृषि निगरानी प्रणाली का विकास है।"
MMMUT Recruitment 2020: 3 रिक्त पदों को भरने के लिए MMMUT भर्ती 2020 आयोजित की गई है। यहां आरए, जेआरएफ और टीए पदों के लिए वॉक-इन 25 जून 2020 को आयोजित किया जाएगा।
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) ने रिसर्च एसोसिएट (RA), जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और तकनीकी सहायक (TA) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र व्यक्ति 25 जून 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
OSSC CPSE Result 2020: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in. पर जाएं।
होम पेज पर, 'NOTICE /CPSE-2016: LIST OF CANDIDATES SHORTLISTED FOR VIVA VOCE-CUM-PSYCHOLOGICAL TEST' के लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आप एक विंडो में परिणाम / अधिसूचना की पीडीएफ मिल जाएगा।
उम्मीदवारों को भविष्य में संदर्भ के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करना होगा।
OSSC CPSE Result 2020: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने संयुक्त पुलिस सेवा परीक्षा (CPSE) Viva-Voce Cum Psychological Test के समय जन्मतिथि और शैक्षिक योग्यता से संबंधित मूल प्रमाण पत्र / दस्तावेज लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए ओएसएससी की धिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
OSSC CPSE Result 2020: अब योग्य उम्मीदवारों को अगले विवा-वॉयस कम साइकोलॉजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। आयोग संयुक्त पुलिस सेवा परीक्षा योग्य उम्मीदवारों के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण का शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने संयुक्त पुलिस सेवा परीक्षा (CPSE) मुख्य -2016 के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब OSSC की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700/- रुपए है जबकि अनारक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1000/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन एप्लिकेशन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 है।
सभी पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए आवेदन करने का मौका है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है जबकि न्यूनतम आयु पद के अनुसार अलग अलग है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) E&M 28 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल 13 पद
अकाउंट्स ऑफिसर (ट्रेनी) 04 पद
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर 10 पद
स्टाफ नर्स 18 पद
फॉर्मासिस्ट 17 पद
ग्रेड-II टेक्नीशियन 263 पद
कुल 353 पद
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में ग्रेड-II टेक्नीशियन तथा स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 10वीं पास के लिए भी इन पदों पर भर्ती का मौका है। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है तथा आवेदन 30 जून तक स्वीकार किए जाएंगे।
अनारक्षित/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन 08 जून से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबासइट http://www.appost.in पर ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करने की लास्ट डेट 07 जुलाई 2020 है।
अपनी लोकल भाषा, अंग्रेजी तथा गणित विषयों के साथ 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 08 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।
अनारक्षित 1139 पद
OBC 296 पद
EWS 292 पद
SC 428 पद
ST 566 पद
PWD 113 पद
कुल 2834 पद
मध्य प्रदेश पोस्टल डाक सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर 07 जुलाई तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस वर्ष भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा को रद्द कर दिया है तथा यह कहा है कि आयोग के पास भरने के लिए खाली पद नहीं हैं। हाल के एक नोटिस में आयोग ने कहा, “वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग) द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 आयोजित नहीं की जाएगी।”
छत्तीसगढ़ राज्य के SC/ST/OBC कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए है जबकि अन्य सभी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 400/- रुपए है। उम्मीदवारों को शारिरिक परीक्षण से भी गुज़रना होगा जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। ऑनलाइन आवेदन 16 जून से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है।
12वीं तक PCB विषयों से पढ़ाई करने वाले साइंस स्ट्रीम के ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। छत्तीसगढ़ राज्य के डोमिसाइल उम्मीदवार के लिए आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।
असिस्टेंट कंज़र्वेटर ऑफ फॉरेस्ट 21 पद
फॉरेस्ट रेंजर 157 पद
कुल 178 पद
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट सर्विस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट तथा फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक करें।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 12 जून 2020 को सुबह 09:30 बजे से किया जाना है। आधिकारिक नोटिफिकेशन तथा एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
संबंधित सब्जेक्ट या ट्रेड में MSc डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन में इसकी विस्तृत जानकारी मौजूद है। आयुसीमा महिला उम्मीदवारों के लिए 35 वर्ष तथा पुरूष उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष निर्धारित है।
टेक्निकल ऑफिसर के कुल 175 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। जो उम्मीदवार वॉक-इन इंटरव्यू के राउंड को क्लियर कर अंतिम रूप से चयनित होंगे, वे 37,000/- रुपए प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।
डायरेक्ट्रेट ऑफ प्लांट प्रोटेक्शन, क्वारंटीन एंड स्टोरेज, फरीदाबाद में टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। उम्मीदवारों की भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से की जानी है। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इंटरव्यू का आयोजन 12 जून को किया जाएगा।
ECIL Recruitment 2020: उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। पद के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक से पास होना चाहिए।
ECIL Recruitment 2020: ECIL में तकनीकी अधिकारी पदों के लिए अनुबंध का कार्यकाल केवल एक वर्ष होगा। हालांकि, यह आवश्यकताओं के आधार पर एक वर्ष आगे तक बढ़ाया जा सकता है। अधिका जानकारी के लिए विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती अधिसूचना जरूर पढ़ें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उत्पादन / मरम्मत / रखरखाव में न्यूनतम एक वर्ष के अनुभव वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ECIL Recruitment 2020: तकनीकी अधिकारी के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है। उम्मीदवार ECIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 4 जून से शुरू हो चुके हैं और 11 जून 2020 तक चलेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने तकनीकी अधिकारी के पद पर 70 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर काम पर रखा जाएगा और उन्हें 23,000 रुपये प्रति माह पारिश्रमिक मिलेगा।
रेलवे नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर रेलवे ने रिफ्रेक्सनिस्ट पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से उत्तर रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Jharkhand Forest Recruitment 2020: झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले झारखंड वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे फिर से आवेदन न करें।
झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां सेवानिवृत्त वन रक्षक / वनवासी / समकक्ष और समकक्ष स्तर के समकक्ष योग्यता रखने वाले अन्य अधिकारियों से अनुबंध आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
NIEPID Recruitment 2020: सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। शुल्क डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्यम से भरा जाना है। पूरा भरा हुआ फॉर्म उम्मीदवारों को 15 जून 2020 से पहले Director, NIEPID, Manovikasnagar, Secunderabad 500009 के पते पर भेजना होगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट niepid.nic.in पर मौजूद है।
NIEPID Recruitment 2020: बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
NIEPID Recruitment 2020: जूनियर स्पेशल एजुकेशन टीचर 01 पद स्टेटिकल असिस्टेंट 01 पद वोकेशनल इंस्ट्रक्टर 01 पद प्रिंसिपल 01 पद होम टीचर 01 पद जूनियर स्पेशल एजुकेशन टीचर ग्रुप C 02 पद जूनियर अकाउंटेंट (नोएडा) 01 पद जूनियर अकाउंटेंट (मुम्बई) 01 पद जूनियर अकाउंटेंट (कोलकाता) 01 पद ड्राइवर 01 पद कुल 11 पद
नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन विद डिस्अबिलिटी ने जूनियर असिस्टेंट, स्टेटिकल असिस्टेंट तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर 15 जून से पहले आवेदन कर दें।