सरकारी नौकरी कई युवाओं का सपना रहता है। सरकारी नौकरी अपने आप में एक प्रतिष्ठित नौकरी है जिसमें सैलरी के अलावा ढ़ेरों सुविधाएं भी मिलती हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो हम आपको देने वाले हैं जानकारी देश में निकली हर सरकारी नौकरी के बारे में। नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए बेहद जरूरी है सभी निर्धारित शर्तों की जानकारी होना। सभी जानकारियां पाने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर किसी भी नौकरी के लिए समय रहते आवेदन कर सकेंगे।
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here
दरअसल, हम यहां सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं। इन नौकरियों के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वाले तक अप्लाई कर सकते हैं। पूरी जानकारी पाने के बाद आपको यह तय करना है कि आपकी पढ़ाई लिखाई के मुताबिक कौन सी नौकरी आपके लिए फिट है, मतलब आप किस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: Check Here
PGCIL Powergrid Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पीजीसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.powergridindia.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई 2020 या उससे पहले तक है।
PGCIL Powergrid Recruitment 2020: संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट्स के अलावा, MBA (HR) / MSW / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पर्सनल मैनेजमेंट / पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन (2 साल फुल टाइम कोर्स), सहायक (मानव संसाधन) - स्नातक (बी.ए. या बीबीए), डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग - डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग और आईटीआई इलेक्ट्रिकल - इलेक्ट्रिकल में आईटीआई कर चुके उम्मीदवार इस विभाग में आवेदन कर सकते हैं।
PGCIL Powergrid Recruitment 2020: ग्रेजुएट इलेक्ट्रिकल - 20 पद
ग्रेजुएट सिविल - 5 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स / दूरसंचार इंजीनियरिंग में स्नातक - 3 पद
कार्यकारी मानव संसाधन - 3 पद
डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल - 20 पद
डिप्लोमा सिविल - 10 पद
कार्यकारी (एचआर) - 2 पद
सहायक मानव संसाधन - 2 पद
आईटीआई इलेक्ट्रिकल - 15 पद
भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक महारत्न कंपनी पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने नौकरी देने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पूर्वी क्षेत्र ट्रांसमिशन सिस्टम- II (पश्चिम बंगाल राज्य और सिक्किम) में अपरेंटिस के पद के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 23 जुलाई 2020 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
AIIMS Jodhpur Recruitment 2020: भारत सरकार (भारत सरकार) रेजिडेंसी योजना के अनुसार, निर्धारित प्रारूप में एक (01) वर्ष की अवधि के लिए शुरू में सीनियर रेजिडेंट्स (एसआर) के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू करने की तिथि: 15 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2020
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर ने सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 जुलाई 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Tripura PSC Recruitment 2020: सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए तथा अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 09 जून से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई 2020 निर्धारित है।
Tripura PSC Recruitment 2020: उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री विज्ञान, कृषि, वनस्पति विज्ञान, इंजीनियरिंग (कृषि / रसायन / सिविल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल), वानिकी, भूविज्ञान या बागवानी, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जूलॉजी अथवा समकक्ष होनी अनिवार्य है। आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।
Tripura PSC Recruitment 2020: त्रिपुरा फॉरेस्ट सर्विस ग्रेड II भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 06 रिक्त पद भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल 14 के आधार पर वेतनमान मिलेगा।
त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट सर्विस ग्रेड II भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। वे सभी उम्मीदवार जो आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें तथा 08 जुलाई तक आवेदन करें।
भारतीय वायु सेना ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2020 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड यूनिट ड्यूटीज़ को पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है और 14 जुलाई को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एएफसीएटी परीक्षा 19 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस वर्ष भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा को रद्द कर दिया है तथा यह कहा है कि आयोग के पास भरने के लिए खाली पद नहीं हैं। हाल के एक नोटिस में आयोग ने कहा, “वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग) द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 आयोजित नहीं की जाएगी।”
अप्लाई करने के लिए GEN/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500/- रुपए का शुल्क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। आवेदन 15 जून से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून 2020 निर्धारित है।
दोनो ही पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्यता के अलावा दोनो पदों के लिए काम का अनुभव भी जरूरी है। पूरी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी।
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (पर्सनल) अनारक्षित 05 कुल 10
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (पब्लिक रिलेशन) अनारक्षित 03 कुल 04
कुल 14 पद
टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयनित उम्मीदवारों को 50,000 से लेकर 1,60,00 रुपए तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700/- रुपए है जबकि अनारक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1000/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन एप्लिकेशन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 है।
सभी पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए आवेदन करने का मौका है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है जबकि न्यूनतम आयु पद के अनुसार अलग अलग है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) E&M 28 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल 13 पद
अकाउंट्स ऑफिसर (ट्रेनी) 04 पद
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर 10 पद
स्टाफ नर्स 18 पद
फॉर्मासिस्ट 17 पद
ग्रेड-II टेक्नीशियन 263 पद
कुल 353 पद
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में ग्रेड-II टेक्नीशियन तथा स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 10वीं पास के लिए भी इन पदों पर भर्ती का मौका है। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है तथा आवेदन 30 जून तक स्वीकार किए जाएंगे।
सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों तथा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 50/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpseb.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित है।
इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास अथवा समकक्ष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जानी है।
जूनियर T-मेट 1500 पद
जूनियर हेल्पर (सब-स्टेशन) 392 पद
कुल 1892 पद
चयनित उम्मीदवारों को 8150/- रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने जूनियर T-मेट और हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। लगभग 2 हजार पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तथा भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्मीदवार 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपर अधीनस्थ सेवा UPPCS 2018 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। चयनित उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित होना होगा। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।
देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए छात्रों और अभिभावकों ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से JEE Main, NEET 2020 परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। छात्रों ने केन्द्रीय मंत्री को टैग करते हुए ट्विटर पर परीक्षा स्थगित करने को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं।
Bihar Police Recruitment 2020: उम्मीदवारों की आवश्यक ऊंचाई- न्यूनतम 155 सेमी
दौड़ - अधिक से अधिक 05 मिनट में 01 किलोमीटर
हाई जंप- 03 फीट
गोला फेंक- 12 पाउंड वजन को 12 फीट तक फेंकना
Bihar Police Recruitment 2020: बहुविकल्पीय प्रश्नों से युक्त एक लिखित परीक्षा होगी और इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा। पाठ्यक्रम सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर पाया जा सकता है। 30 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
Bihar Police Recruitment 2020: ये भर्ती केवल महिला उम्मीदवारों के लिए हैं जिनके पास बिहार राज्य में डोमिसाइल होना जरूरी है और केवल बिहार एसटी श्रेणी के उम्मीदवार ही योग्य हैं। इसके अलावा, इच्छुक महिला उम्मीदवारों का भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 01 जनवरी 2021 तक 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
Bihar Police Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 24 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 जुलाई 2020
परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि: 24 जुलाई 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित
Bihar Police Recruitment 2020: भर्ती बिहार पुलिस स्वाभिमान बटालियन के लिए है। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून, 2020 से शुरू हुई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 24 जुलाई, 2020 को या उससे पहले csbc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), बिहार ने लेडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। भर्ती बिहार पुलिस स्वाभिमान बटालियन के लिए है। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून, 2020 से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 24 जुलाई, 2020 को या उससे पहले csbc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RSMSSB JE Recruitment 2020: इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के कुल 1054 खाली पद भरे जाने हैं, जिसमें नॉन टीएसपी के कुल 954 पद और टीएसपी एरिया के कुल 100 पद शामिल हैं।
Rajasthan RSMSSB JE Recruitment 2020: अधिसूचना जारी: 13 फरवरी 2020आवेदन शुरू: 04 मार्च 2020ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 02 अप्रैल 2020री-ओपन अप्लाई ऑनलाइन: 24 जून 2020री-ओपन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख: 08 जुलाई 2020अंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: जल्द ही अधिसूचितपरीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचितएडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित
Rajasthan RSMSSB JE Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2020 से शुरू होंगे। उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए केवल 15 दिन का समय होगा। आरएसएमएसएसबी जेई आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई, 2020 है। आवेदन प्रक्रिया rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आयोजित की जाती है।
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन (RSMSSB) ने RSMSSB जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए विंडो को फिर से खोलने का फैसला किया है। वे उम्मीदवार जो पहले आवेदन पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ थे, अब अवसर का उपयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2020 से शुरू होंगे।
RGIPT Recruitment 2020: शिक्षा संगठन बीटेक, एम.टेक, एम.एससी योग्यता वाले पात्र व्यक्तियों से परियोजना सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। ये वैकेंसी राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, जैस, अमेठी, असम में हैं। यहां कुल 03 रिक्त पदों को भरने के लिए आरजीआईपीटी भर्ती 2020 अभियान शुरू किया गया है।
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (RGIPT) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व्यक्ति आरजीआईपीटी भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 30 जून 2020 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
GSI Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार 06 जुलाई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र और पोस्ट के अन्य विवरण कृपया भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gsi.gov पर जाएं।
GSI Recruitment 2020: मैट्रिक या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इसके समकक्ष।-लाइट मोटर व्हीकल्स (LMV) और हैवी मोटर व्हीकल्स (HMV) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (DL)।-वाहनों की मरम्मत और रखरखाव में अनुभव। -तीन साल की अवधि। मान्यता प्राप्त संगठन से जीप, ट्रक या ट्रैक्टर की ड्राइविंग।आयु सीमा: 06 जुलाई 2020 को 56 वर्ष।