सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए लॉकडाउन का यह समय कई मायनो में फायदेमंद है। वे सभी प्रतियोगी परीक्षाएं जो इस दौरान आयोजित की जानी थीं, उन्हें स्थगित कर दिया गया है तथा कई सरकारी विभागों में जारी भर्ती की प्रक्रिया भी फिलहाल आगे बढ़ा दी गई है। ऐसे में उम्मीदवारों के पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय है और रुकी हुई भर्तियों के लिए आवेदन करने का भी मौका है। जरूरत है तो ऐसी सभी भर्तियों की जानकारी की जिनके लिए आवेदन अभी जारी हैं।
प्रतियोगी छात्रों की इसी परेशानी को हल करने के लिए हम सभी जारी सरकारी नौकरियों की विज्ञप्तियों की जानकारी एक ही जगह पर लेकर आए हैं। नौकरी की जानकारी के साथ ही हम बताते हैं कि आवेदन के लिए जरूरी दिशानिर्देश और योग्यताएं क्या हैं। पूरी जानकारी पाने के बाद उम्मीदवार यह तय कर सकते हैं कि वे किन नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्ट, एडमिट कार्ड और आंसर की आदि की जानकारी भी यहीं उपलब्ध है। उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे हमारे साथ बने रहें।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी है। उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के साथ मौजूद एप्लिकेशन फॉर्म को भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ 30 मई से पहले तक Delhi Transport Corporation (DTC), I.P. Estate: New Delhi-110002 के पते पर भेजना है। नोटिफिकेशन तथा फॉर्म dtc.nic.in पर मौजूद है।
ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को बस ड्राइवर के पदों पर भर्ती किया जाएगा इसलिए उम्मीदवारों के लिए वैध HMV ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
बता दें कि भर्ती कान्ट्रैक्ट आधार पर केवल 1 वर्ष के लिए की जाएगी। पदों की संख्या अथवा पे-स्केल की जानकारी नोटिफिकेशन में नहीं दी गई है। उम्मीदवारों को बस ड्राइवर के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के साथ मौजूद फॉर्म भरना होगा तथा बताए गए पते पर 30 जून तक भेजना होगा।
दिल्ली ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन ने ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कुशल उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने के लिए किन बातों को उम्मीदवारों को ध्यान रखना है, ये सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन 30 जून तक स्वीकार किए जाएंगे।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.drdo.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 है।
संबंधित स्ट्रीम में फर्स्ट क्लास बैचलर्स डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों के पास वैध GATE स्कोरकार्ड होना भी अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा सामान्य कैटेगरी के लिए 28 वर्ष, OBC के लिए 31 वर्ष तथा SC/ST के लिए 33 वर्ष निर्धारित है।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग 37 पद
मकैनिकल इंजीनियरिंग 35 पद
कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग 31 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 12 पद
मटीरियल साइंसेज़ 10 पद
फिजिक्स 08 पद
कमेस्ट्री 07 पद
केमिकल इंजीनियरिंग 06 पद
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 04 पद
मैथमेटिक्स 04 पद
सिविल इंजीनियरिंग 03 पद
साइकोलॉजी 10 पद
DRDO में साइंटिस्ट B के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें तथा 10 जुलाई तक अपना आवेदन दर्ज करें।
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 08 मई से शुरू हो चुके है जबकि आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून 2020 निर्धारित है।
MCI-TEQ द्वारा निर्धारित नियमानुसार योग्यता धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा प्रोफेसर तथा असोसिएट पदों के लिए 30 से 50 वर्ष निर्धारित है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 30 से 45 वर्ष निर्धारित है।
प्रोफेसर 46 पद
असोसिएट प्रोफेसर 61 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर 02 पद
कुल 109 पद
उत्तराखण्ड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारियों की मदद से 08 जून तक अपना आवेदन कर दें।
बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि मई में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 700/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पूरा भरा हुआ फॉर्म इस पते पर भेजना होगा-
“General Manager (HR), National Fertilizers Limited, A-11, Sector-24, Noida, District Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh - 201301”
नोटिफिकेशन nationalfertilizers.com पर उपलब्ध है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है।
उम्मीदवारों को पदानुसार निर्धारित शैक्षणिक स्ट्रीम में न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा इंजीनियर पदों के लिए 30 वर्ष तथा मैनेजर पदों के लिए 45 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों को वर्क एक्सपीरिएंस होना भी जरूरी है। विज्ञप्ति के अनुसार, उम्मीदवारों को 31 मार्च 2020 को सेवारत होना अनिवार्य है।
प्रोडक्शन 17 पद
मकैनिकल 17 पद
इलेक्ट्रिकल 05 पद
इंस्ट्रुमेंटेशन 05 पद
सिविल 01 पद
केमिकल लैब 06 पद
फायर एंड सेफ्टी 01 पद
कुल 52 पद
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में एक्सपीरिएंस्ड प्रोफेश्नल्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं तथा तय नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई तक स्वीकार किए जाएंगे।
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। शुल्क डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्यम से भरा जाना है। पूरा भरा हुआ फॉर्म उम्मीदवारों को 15 जून 2020 से पहले Director, NIEPID, Manovikasnagar, Secunderabad 500009 के पते पर भेजना होगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट niepid.nic.in पर मौजूद है।
बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर स्पेशल एजुकेशन टीचर 01 पद
स्टेटिकल असिस्टेंट 01 पद
वोकेशनल इंस्ट्रक्टर 01 पद
प्रिंसिपल 01 पद
होम टीचर 01 पद
जूनियर स्पेशल एजुकेशन टीचर ग्रुप C 02 पद
जूनियर अकाउंटेंट (नोएडा) 01 पद
जूनियर अकाउंटेंट (मुम्बई) 01 पद
जूनियर अकाउंटेंट (कोलकाता) 01 पद
ड्राइवर 01 पद
कुल 11 पद
नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन विद डिस्अबिलिटी ने जूनियर असिस्टेंट, स्टेटिकल असिस्टेंट तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर 15 जून से पहले आवेदन कर दें।
आवेदन शुल्क सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए 2 हजार रुपए है जबकि अन्य सभी के लिए आवेदन निशुल्क है। इच्छुक उम्मीदवार 24 मई तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर मौजूद है।
सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग चाहिए जबकि निर्धारित आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग है। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आवेदन करने से पहले विस्तृत जानकारी करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर लें।
ब्लड ट्रांसफ्यूज़न ऑफिसर 01 पद
डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट 02 पद
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर 01 पद
मेडिकल फिजि़सिस्ट 02 पद
असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट 10 पद
अकाउंट्स ऑफिसर 01 पद
कुल 17 पद
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, भोपाल ने नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इनमें असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, अकाउंट्स ऑफिसर तथा अन्य पद शामिल हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर देखें तथा 24 मई से पहले ऑनलाइन आवेदन करें।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित है जबकि इंटरव्यू का आयोजन 03 जून 2020 को किया जाएगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट sgpgi.ac.in पर मौजूद है।
जिस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं उसके संबंधित शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है। आयुसीमा संस्थान के नियमानुसार तय है। फील्ड वर्कर के पदों पर आवेदन के लिए 12वीं पास उम्मीदवार पात्र हैं। पदानुसार निर्धारित योग्यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।
प्रोजेक्ट असिस्टेंट (डाइबिटीज़ नर्स एजुकेटर) 01 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट (डाइटिशियन) 01 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट (टेलिमिडिसिन टेक्नीशियन) 01 पद
फील्ड वर्कर 01 पद
कुल 04 पद
SGPGI लखनउ में प्रोजेक्ट असिस्टेंट तथा फील्ड वर्कर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इस भर्ती तथा इसके आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी के साथ 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
TNPCB Recruitment 2020: असिस्टेंट इंजीनियर - 78 पद
पर्यावरण वैज्ञानिक - 70 पद
असिस्टेंट (जूनियर असिस्टेंट) - 38 पद
टाइपिस्ट - 56 पद
कुल पद - 242
TNPCB Recruitment 2020: तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में विभिन्न पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2020 तक बढ़ा दी है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिन उम्मीदवारों ने टीएनपीसीबी अधिसूचना संख्या 01/2019, पूर्व के अनुसार आवेदन किया है, उन्हें: 06.03.2019 को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) ने अब सहायक इंजीनियर, पर्यावरण वैज्ञानिक, सहायक (जूनियर असिस्टेंट) और टाइपिस्ट के लिए नौकरी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TNPCB की आधिकारिक वेबसाइट http://www.tnpcb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (Uttar Pradesh Basic Education Board, UPBEB) ने शिक्षक सहायक परीक्षा 2019 के परिणाम जारी करने के बाद, आज, 13 मई 2020 को अपनी मार्कशीट चेक करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया है। पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें-
UPSC MO recruitment 2020: भर्ती परीक्षा में कुल 1,828 उम्मीदवार उपस्थित हुए। जिनमें से 1,110 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से, 306 ओबीसी से, 322 अनुसूचित जाति से, और 90 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा के योग्य उम्मीदवारों के परिणाम की फाइनल मार्कशीट जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अपने अंक ऑनलाइन upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
BPSC Recruitment 2020: रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 04 मई 2020 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 18 मई 2020 शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 मई 2020 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 02 जून 2020
BPSC Recruitment 2020: जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी/ माइनिंग इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 37 वर्ष है जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी।
BPSC Recruitment 2020: आयोग द्वारा मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 20 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी तथा चयनित उम्मीदवारों को लेवल-9 पे-स्केल के आधार पर वेतन मिलेगा। यह भर्ती पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए है। आवेदन शुल्क सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 750/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपए है।
BPSC Recruitment 2020: भर्ती के लिए जो आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखें तथा 18 मई से पहले आवेदन करें। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें और जल्द आवेदन करें।
बिहार लोक सेवा आयोग ने मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एप्लिकेशन का लिंक री-ओपन कर दिया है। देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते आयोग ने यह फैसला लिया और कुल 20 ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए लिंक को दोबारा ओपन कर दिया।