देश में आप कहीं भी रहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हम आपका कैरियर बनाने में आपकी हेल्प कर सकते हैं। हम यहां एक ही जगह देशभर में निकली सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। यह नौकरियां देश के अलग अलग विभागों और राज्यों में निकली हुई हैं। सरकारी नौकरियां केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों ने निकाल रखी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकारी नौकरी केवल ज्यादा पढ़े लिखे लोगों के लिए हैं। यह 8वीं 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए निकली हुई हैं।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer, MO) के पद नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। विज्ञापन संख्या: 02/2020 के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए मेडिकल ऑफिसर की कुल 380 रिक्तियां भरी जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.jpsc.gov.in पर जाकर 08 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

22:27 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: THSTI भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया और आयु सीमा

THSTI Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार 10 मई 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
ग्रुप A: वरिष्ठ प्रबंधक - 50 वर्ष, प्रशासनिक अधिकारी - 40 वर्ष
ग्रुप B: अनुभाग अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, तकनीकी अधिकारी - 1 - 35 वर्ष
ग्रुप C: कंप्यूटर प्रोग्रामर / कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लैब तकनीशियन - 30 वर्ष

21:59 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ग्रुप A के पद पर शैक्षिक योग्यता:

THSTI Recruitment 2020: वरिष्ठ प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मानव संसाधन / वित्त में पीजी डिग्री / डिप्लोमा या समकक्ष या सीए / आईसीडब्ल्यूए के साथ स्नातक होना जरूरी है।

20:59 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: टीएचएसटीआई भर्ती 2020 रिक्ति विवरण

THSTI Recruitment 2020: ग्रुप A
सीनियर मैनेजर - 1 पद
प्रशासनिक अधिकारी - 1 पद
ग्रुप B
अनुभाग अधिकारी - 1 पद
तकनीकी अधिकारी - 7 पद
तकनीकी अधिकारी - 1 - 1 पद
ग्रुप C
कंप्यूटर प्रोग्रामर / कंप्यूटर ऑपरेटर - 4 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 6 पद
लैब तकनीशियन - 7 पद

20:29 (IST)30 Apr 2020
THSTI Recruitment 2020: प्रशासनिक और तकनीकी पदों पर भर्ती निकली

ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (Translational Health Science and Technology Institute, THSTI) ने प्रशासनिक और तकनीकी पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 10 मई 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

20:11 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पद आधारित आयु सीमा इस प्रकार है-

DDA Recruitment 2020: डिप्टी डायरेक्टर (सिस्टम / प्लानिंग) सहायक निदेशक (सिस्टम) - 35 वर्ष से अधिक नहीं
सहायक निदेशक (योजना), सहायक लेखाकार अधिकारी, वास्तु अधिकारी, योजना सहायक, अनुभाग अधिकारी (बागवानी) - 30 वर्ष
सर्वेयर - 18 से 25 वर्ष
आशुलिपिक Gr.- D - 18 से 30 वर्ष
पटवारी –बेटी 21 से 27 वर्ष
जूनियर सचिवालय सहायक - 18 से 27 वर्ष के बीच
माली - 18 से 25 वर्ष

19:34 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: डिप्टी डायरेक्टर (सिस्टम) और उप निदेशक पद के लिए योग्यता

DDA Recruitment 2020: डिप्टी डायरेक्टर (सिस्टम) - कम्प्यूटर साइंस और आईटी या एम.ई. / एम.टेक में पीएचडी डिग्री रखने वाले उम्मीदवार। कंप्यूटर विज्ञान / आईटी में प्रथम श्रेणी या सरकार से कुल 60% अंकों के साथ। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और 3 साल के प्रासंगिक अनुभव या B.E./ B.Tech./ M.Sc. प्रथम श्रेणी या न्यूनतम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस / आईटी / एमसीए में डिग्री होनी चागिए।

उप निदेशक (योजना) - अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान और आईटी या एम.ई. / एम.टेक में पीएचडी उपाधि हो। कंप्यूटर विज्ञान / आईटी में प्रथम श्रेणी या सरकार से कुल 60% अंकों के साथ पास हुए हो वो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

18:59 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: यहां देखें रिक्तियों का विवरण

DDA Recruitment 2020: उप निदेशक (सिस्टम) - 2 पद
उप निदेशक (योजना) - 5 पद
सहायक निदेशक (सिस्टम) - 2 पद
सहायक निदेशक (योजना) - 5 पद
सहायक लेखाकार अधिकारी - 11 पद
वास्तुकला अधिकारी - 8 पद
योजना सहायक - 1 पद
अनुभाग अधिकारी (बागवानी) - 48 पद
सर्वेयर - 11 पद
आशुलिपिक Gr.- D - 100 पोस्ट
पटवारी - 44 पद
जूनियर सचिवालय सहायक - 292 पद
माली - 100 पद

17:57 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जूनियर सचिवालय सहायक के पद के लिए 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

DDA Recruitment 2020: जूनियर सचिवालय सहायक के पद के लिए 12 वीं कक्षा की परीक्षा में 75% अंक हासिल करने की शर्त से पूर्व सैनिकों और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए अधिक आवेदन प्राप्त करने की छूट दी गई है।

17:30 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: COVID -19 के प्रकोप के कारण लिया ये फैसला

COVID -19 के प्रकोप के कारण आवेदन पत्र को भरने / जमा करने में इच्छुक उम्मीदवारों के सामने आने वाली कठिनाई के कारण, सक्षम प्राधिकारी को ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 मई 2020 तक और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई 2020 (06:00 बजे) तक कर दी है।

17:03 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: dda.org.in से करें ऑनलाइन रजिसट्रेशन, इन पदों पर मिलेगी नौकरी

DDA Recruitment 2020: उप निदेशक, सहायक निदेशक, सहायक लेखा अधिकारी, योजना सहायक, एसओ (बागवानी), वास्तु सहायक, सर्वेक्षणकर्ता, आशुलिपिक ग्रेड डी, पटवारी, जूनियर सचिवालय सहायक और माली के 629 रिक्त पदों की भर्ती। ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल 2020 से आधिकारिक वेबसाइट - dda.org.in पर शुरू हो चुका है।

16:30 (IST)30 Apr 2020
DDA Recruitment 2020: इन पदों पर कुल 629 पदों की भर्ती

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कुल 629 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीखों को बढ़ा दिया है। यहां उप निदेशक, सहायक निदेशक, सहायक लेखा अधिकारी, योजना सहायक, एसओ (बागवानी), वास्तु सहायक समेत विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का मौका है।

16:07 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पात्रता मापदंड

ITI Limited Recruitment 2020: उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास एचआर पदों के लिए स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। आधिकारिक पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।

15:41 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

ITI Limited Recruitment 2020: आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 29 अप्रैल, 2020
आवेदन की अंतिम तिथि: 5 मई, 2020

15:10 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ITI कंपनियों को प्रतिभाशाली अधिकारियों की तलाश, 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

ITI Limited Recruitment 2020: आईटीआई लिमिटेड में HR कार्यकारी प्रशिक्षु और अन्य पद भरे जाने हैं। जिन पर आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई, 2020 तक है। इस भर्ती के जरिए कंपनी भारत भर में इकाइयों / कार्यालयों के मध्य / वरिष्ठ स्तर और मानव संसाधन और वित्त विभागों में रचनात्मक और प्रतिभाशाली अधिकारियों की तलाश कर रही है।

14:47 (IST)30 Apr 2020
ITI Limited Recruitment 2020: HR Executive Trainees और विभिन्न पदों की भर्ती

आईटीआई लिमिटेड ने HR Executive Trainees और विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीआई लिमिटेड की आधिकारिक साइट itiltd.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

14:10 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन के लिए पात्र

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBA/ डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/टाउन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए निर्धारित आयुसीमा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

13:48 (IST)30 Apr 2020
BCECE Board Bihar Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

कुल इतने पुरुष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए पद हैं
सामान्‍य 38 21
EWS 10 05
BC 14 06
EBC 22 10
SC 19 09
ST 02 01
RCG 0 06
कुल 105 52

13:23 (IST)30 Apr 2020
BCECE Board Bihar Recruitment 2020: भरे जाने हैं सिटी मैनेजर के पद

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कम्‍पेटिटिव एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने सिटी मैनेजर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं जिसकी मदद से उम्‍मीदवार अपने आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित है।

13:01 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

उम्‍मीदवारों को अपना पूरा भरा फॉर्म secnbcnupv@smail.cam पर 10 मई से पहले तक ईमेल करना होगा। लिखित परीक्षा 14 मई सुबह 10 बजे से BHU के New Lecture Theatre में आयोजित की जाएगी तथा स्किल टेस्‍ट का आयोजन Ground Floor, NICU/SNCU, S.S. Hospital, BHU में किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर नोटिफिकेशन मौजूद है।

12:30 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन योग्‍यताओं के साथ करें आवेदन

उम्मीदवार के पास राज्य नर्सिंग परिषद में पंजीकृत डिप्लोमा होना अनिवार्य है। महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है। 1 वर्ष के लिए न्‍यूबॉर्न केयर यूनिट में काम करने का अनुभव करने वाले या 4 दिन के FBNC प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी।

12:03 (IST)30 Apr 2020
BHU Recruitment 2020: देख लें पदों का विवरण

स्टाफ नर्स के रिक्त 05 (सामान्य- 4; ओबीसी- 1) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को 20,500/- रुपए के निश्चित पारिश्रमिक के साथ नौकरी पर रखा जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित स्कीम नंबर 5064 के तहत बाल रोग विभाग, आईएमएस, बीएचयू, वाराणसी में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में उम्‍मीदवारों को पोस्‍ट किया जाएगा। भर्ती कांट्रैक्‍ट आधारित होगी।

11:34 (IST)30 Apr 2020
BHU Recruitment 2020: स्‍टाफ नर्स के पदों पर होनी है भर्ती

बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय में स्‍टाफ नर्स के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। नर्सिंग में डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 10 मई तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

10:55 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 700/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपना पूरा भरा हुआ फॉर्म इस पते पर भेजना होगा-
“General Manager (HR), National Fertilizers Limited, A-11, Sector-24, Noida, District Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh - 201301”
नोटिफिकेशन nationalfertilizers.com पर उपलब्‍ध है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है।

10:31 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

उम्‍मीदवारों को पदानुसार निर्धारित शैक्षणिक स्‍ट्रीम में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा इंजी‍नियर पदों के लिए 30 वर्ष तथा मैनेजर पदों के लिए 45 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों को वर्क एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है। विज्ञप्ति के अनुसार, उम्‍मीदवारों को 31 मार्च 2020 को सेवारत होना अनिवार्य है।

09:49 (IST)30 Apr 2020
NFL Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

प्रोडक्शन 17 पद
मकैनिकल 17 पद
इलेक्ट्रिकल 05 पद
इंस्‍ट्रुमेंटेशन 05 पद
सिविल 01 पद
केमिकल लैब 06 पद
फायर एंड सेफ्टी 01 पद
कुल 52 पद

09:28 (IST)30 Apr 2020
NFL Recruitment 2020: ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी का मौका

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में एक्‍सपीरिएंस्‍ड प्रोफेश्‍नल्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं तथा तय नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

09:05 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ कर सकते हैं आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 है।

08:44 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं जरूरी योग्‍यताएं

आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

08:14 (IST)30 Apr 2020
SEBI Recruitment 2020: ये है स्‍ट्रीमवाइस जारी पदों का विवरण

जनरल 80
लॉ 34
इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 22
इंजीनियरिंग (सिविल) 01
इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04
रिसर्च 05
ऑफिशियल लैंग्‍वेज 01
कुल 147

07:53 (IST)30 Apr 2020
SEBI Recruitment 2020: ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

07:27 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी

सामान्‍य/ ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 40/- निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट webcsc.org पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 कर दी गई है।

06:59 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन करने क‍े लिए पात्र

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्‍त उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा भी 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

06:42 (IST)30 Apr 2020
WB CSC Recruitment 2020: देख लें विज्ञ‍ापित पदों का विवरण

क्‍लर्क (ग्रेड III) 13
बैंक असिस्‍टेंट (ग्रेड III) 34
असिस्‍टेंट मैनेजर (ग्रेड III) 02
असिस्‍टेंट/ कैशियर/ सुपरवाइज़र (ग्रेड III) 02
अकाउंट असिस्‍टेंट 01
जूनियर ऑफिसर असिस्‍टेंट 02
फील्ड सुपरवाइज़र (पुरुष) ग्रेड-III 01
जूनियर असिस्‍टेंट (महिला) श्रेणी-III 01
कुल 56

06:17 (IST)30 Apr 2020
WB CSC Recruitment 2020: क्‍लर्क, बैंक असिस्‍टेंट तथा अन्‍य पदों पर मौके

पश्चिम बंगाल को-ऑपरेटिव सेलेक्‍शन कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी कर क्‍लर्क, बैंक असिस्‍टेंट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जारी नोटिफिकेशन में आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है।

22:34 (IST)29 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

NALCO Recruitment 2020: सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क मात्र 100/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 20 मार्च से जारी हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट nalcoindia.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 02 मई कर दी गई है।

21:54 (IST)29 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

NALCO Recruitment 2020: इन पदों पर भर्ती के लिए संबंधित ट्रेड में कम से कम 65 प्रतिशत नंबरों के साथ इंजीनियरिंग की बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा भी 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 20 मार्च 2020 के आधार पर की जानी है।

21:32 (IST)29 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं जारी पदों का विवरण

NALCO Recruitment 2020: मैकेनिकल 45

इलेक्ट्रिकल 29

इंस्ट्रुमेंटेशन 15

केमिकल 09

मेटलर्जी 13

सिविल 05

माइनिंग 04

कुल 120

21:01 (IST)29 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: यहां ग्रेजुएट इंजीनियर के पदों पर होनी है भर्ती

नेशनल एल्‍यूमिनियम कंपनी लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर के रिक्‍त पद भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 02 मई कर दी गई है। वे सभी उम्‍मीदवार जो आवेदन करने के पात्र हैं तथा इच्‍छुक हैं, वे वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डीटेल्‍स देखकर 02 मई से पहले पहले ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

20:40 (IST)29 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शुरू करा दी आवेदन प्रक्रिया

UPPSC Recruitment 2020:देश में कोरोनावायरस (COVID - 19) के प्रकोप के बीच, UPPSC ने अपना कार्यालय खोला और अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppsc.up.nic.in पर UPPSC कैलेंडर 2020 में कोई बदलाव किए बिना ACF RFO 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।

20:02 (IST)29 Apr 2020
UPPSC Recruitment 2020: सहायक वन संरक्षक (ACF) और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) के रिक्त पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक वन संरक्षक (ACF) और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग द्वारा UPPSC ACF RFO विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 21 मई 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.