SSC, UPSC, India Post सहित कई सरकारी संस्थान समय समय पर कई पदों पर नौकरियां निकालते रहते हैं। इसके साथ ही राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा भी सरकारी विभागों में खाली पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की जाती रहती है। पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (Exe) और कुछ अन्य सेवाओं में भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। उम्मीदवारों का चयन WBCS 2021 परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसमें दो चरण शामिल होंगे। यानी लिखित और व्यक्तित्व परीक्षण। जो प्रीलिम्स में क्वालिफाई करेंगे उन्हें आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) एझीमाला, केरल में एजुकेशन, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांचेज में शोर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर 2021 कोर्स के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है। पात्र अविवाहित पुरुष / महिला उम्मीदवार भारतीय नौसेना भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानि joinindiannavy.gov.in पर 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here
SAIL ने मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आमंत्रित किये हैं। उम्मीदवार 9 जनवरी 2021 तक या उससे पहले अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश विधान सभा ने एडिटर, काउंटर रिपोर्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर और सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) आदि के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणी के तहत भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 दिसंबर से 7 जनवरी 2021 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन यन स्क्रीनिंग टेस्ट (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) और वाइवा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर पर आवेदन करने के लिए OC/BC उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप मे 800 रुपये देने होंगे। एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वे एससी और एसटी उम्मीदवार जो आंध्र प्रदेश के मूल निवासी नहीं हैं उन्हें आवेदन करने के लिए 800 रुपये देने होंगे।
इन पदों पर केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो आंध्र प्रदेश राज्य न्यायिक (सेवा और संवर्ग) नियम 2007 के तहत योग्य हैं। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों की कुल संख्या 55 हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2021 है।
इन पदों पर उम्मीदावारों का चयन के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (PSTCL) के इन पदों पर 31 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। व्यक्तियों को PSTCL की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है।
एससी वर्ग और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 160 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकत आयु 37 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों कि आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों कों नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पंजाबी से मैट्रिक पास या समकक्ष होना चाहिए साथ ही उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन / वायरमेन ट्रेड में फुल टाइम रेगुलर आईटीआई होना चाहिए।। सहायक लाइनमैन (ALM) की रिक्ति के लिए पंजाबी का ज्ञान आवश्यक है।
पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSTCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों कि कुल संख्या 350 है। इच्छुक और योग्य आवेदक पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (PSTCL) द्वार निकाले गए पदों पर 31 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय डाक (India Post) द्वारा निकाले गए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन भारतीय डाक की वेबसाइट के माध्य से किये जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2021 है।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवार, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष को आवेदन शुल्क के रूप में 100 देए होंगे। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदावर को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारो को लोकल लैंग्वेज का भी ज्ञान होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना जरूरी है। योग्यता संबंधि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे।
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 21 दिसंबर, 2020 से की जाएगी। आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
भारतीय डाक ने गुजरात और कर्नाटक सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। गुजरात सर्किल में पदों की संख्या 1826 है और कर्नाटक सर्किल में पदों की संख्या 2443 है। कुल पदों की संख्या 4269 है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन 21 दिसंबर, 2020 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2021 है।
कुल पद - 5835
स्टाफ नर्स - 2664
एएनएम - 2551
लैब टेक्निशियन - 620
वेतन:
स्टाफ नर्स - Rs.20,000
एएनएम - 12,000 रुपये
लैब टेक्निशियन - 15,000 रुपये
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), मध्य प्रदेश (MP) (NHM MP) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - nhmmp.gov.in पर लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स और एएनएम के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है। कुल 5835 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 2664 स्टाफ नर्स के लिए, 2551 एएनएम के लिए और 620 लैब टेक्नीशियन पदों के लिए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार WBPS WBCS 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से wbpsc.gov.in पर 24 दिसंबर से 15 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लेना आवश्यक है। उम्मीदवारों का चयन लिखित और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास बंगाली में पढ़ने, लिखने और बोलने की क्षमता के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
WBCS 2021 आयु सीमा - 21 वर्ष से कम नहीं, लेकिन 36 वर्ष से अधिक नहीं (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी)
सहकारी समितियों के निरीक्षक
पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के तहत पंचायत विकास अधिकारी
शरणार्थी राहत और पुनर्वास विभाग के तहत पुनर्वास अधिकारी
ग्रुप-बी
पश्चिम बंगाल पुलिस सेवा
समूह-सी
पुलिस अधीक्षक, जिला सुधार गृह / उपाधीक्षक, केंद्रीय सुधार गृह
संयुक्त खंड विकास अधिकारी
उपभोक्ता मामलों और उचित व्यवसाय प्रथाओं के उप सहायक निदेशक
पश्चिम बंगाल जूनियर समाज कल्याण सेवा
पश्चिम बंगाल अधीनस्थ भूमि राजस्व सेवा, ग्रेड- I
सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी
उपभोक्ता मामलों के तहत संयुक्त रजिस्ट्रार (पश्चिम बंगाल राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग)
सहायक नहर राजस्व अधिकारी (सिंचाई)
सुधार सेवाओं के मुख्य नियंत्रक
ग्रुप A
पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जीक्यूटिव):
एकीकृत पश्चिम बंगाल राजस्व सेवा में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ रेवेन्यु:
पश्चिम बंगाल कोआपरेटिव सर्विस:
पश्चिम बंगाल लेबर सर्विस
पश्चिम बंगाल फ़ूड एंड सप्लाई सर्विस
पश्चिम बंगाल रोजगार सेवा [रोजगार अधिकारी (तकनीकी) के पद को छोड़कर
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 24 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2021 (मध्यरात्रि 12 बजे तक)
ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2021 (मध्यरात्रि 12 बजे तक)
ऑफ़लाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 16 जनवरी 2021
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (Exe) और कुछ अन्य सेवाओं में भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. उम्मीदवारों का चयन WBCS 2021 परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसमें दो चरण शामिल होंगे. यानी लिखित और व्यक्तित्व परीक्षण। जो प्रीलिम्स में क्वालिफाई करेंगे उन्हें आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSTCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों कि कुल संख्या 350 है। इच्छुक और योग्य आवेदक पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (PSTCL) द्वार निकाले गए पदों पर 31 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को विधिवत भरे हुए और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र की स्कैन की हुई कॉपी (पीडीएफ फाइल) चिपकाए गए हाल ही में पहचाने जाने वाले रंगीन फोटोग्राफ के साथ स्व-सत्यापित दस्तावेजों (पीडीएफ फाइल) के साथ dspintake@gmail.com पर भेजने की आवश्यकता है।
मेडिकल ऑफिसर - GDMO (E-1) - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से MBBS के साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज / हॉस्पिटल / इंस्टीट्यूशन में 01 साल की पोस्ट योग्यता अनुभव.
मेडिकल ऑफिसर - डेंटल (ई -1) - किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज / अस्पताल / संस्थान में 01 वर्ष की पोस्ट योग्यता अनुभव के साथ डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीडीएस.
मेडिकल ऑफिसर - जीडीएमओ - 25 पद
मेडिकल ऑफिसर - 16 पद
प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत आयकर विभाग, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ क्षेत्र में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर ग्रेड II पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले मेधावी खिलाड़ी 02 फरवरी 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ONGC मैंगलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने ग्रेजुएट / टेक्निकल अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए आवेदन मांगे हैं। ग्रेजुएट और डिप्लोमा स्तर पर इंजीनियरिंग में संबंधित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर 01 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक आवेदक 15 जनवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से जिला चयन समिति, पश्चिम खासी हिल्स जिला नोंगस्टोइन भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पावर पंप ऑपरेटर: मैट्रिक.
सेक्शनल असिस्टेंट: एसएसएलसी उत्तीर्ण.
फारेस्ट गार्ड: एसएसएलसी उत्तीर्ण.
दफ्तरी: अंडर मैट्रिक..
ग्रेड- IV: कक्षा VI उत्तीर्ण.
प्लम्बर: एसएसएलसी उत्तीर्ण.
लोअर डिवीजन असिस्टेंट: एसएसएलसी उत्तीर्ण और कंप्यूटर नॉलेज और 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड.
ग्राम सेवक: एसएसएलसी उत्तीर्ण.
स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर: HSSLC उत्तीर्ण.
फिशरी डेमोंसट्रेटर: जीव विज्ञान के साथ बारहवीं कक्षा विज्ञान (उत्तीर्ण).
पंप ऑपरेटर: कक्षा आठवीं उत्तीर्ण.
ट्रेसर: 02 पद
ऑपरेटर: 02 पद
प्रोफ़ेसर: 01 पद
मैकेनिक ग्रेड- I: 02 पद
सेरीकल्चर डेमोंस्ट्रेटर: 01 पद
वीविंग डेमोंस्ट्रेटर: 01 पद
स्वाईल एंड वाटर कन्जेर्वेशन फील्ड वर्कर: 03 पद
स्वाईल एंड वाटर कन्जेर्वेशन डेमोंस्ट्रेटर (जूनियर- I): 08 पद
ग्राम सेविका: 01 पद
टाइपिस्ट: 01 पद
लोअर डिवीज़न असिस्टेंट: 26 पद
ग्राम सेवक: 04 पद
स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर: 01 पद
फिशरी डेमोंसट्रेटर: 02 पद
पंप ऑपरेटर: 01 पद
पावर पंप ऑपरेटर: 03 पद
सेक्शनल असिस्टेंट: 05 पद
फॉरेस्ट गार्ड: 03 पद
दफ्तरी: 01 पद
ग्रेड- IV: 50 पद
प्लम्बर: 01 पद
रेवेन्यु एन्फोर्समेंट चेकर: 04 पद
जिला चयन समिति, पश्चिम खासी हिल्स जिला नोंगस्टोइन ने एलडीसी, ग्राम सेवक, स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर, पंप ऑपरेटर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक 15 जनवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से जिला चयन समिति, पश्चिम खासी हिल्स जिला नोंगस्टोइन भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) के फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़े वर्ग /अति पछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।
फॉरेस्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं पास या समकक्ष होना चाहिए। फॉरेस्ट गार्ड के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को हिंदी भाषा का ज्ञान और राजस्थान कल्चर का ज्ञान होना चाहिए
फॉरेस्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदावरों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। फॉरेस्ट गार्ड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु संबंधि अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन निकाले हैं । पदों की कुल संख्या 1128 है। इनमे से 87 पद फॉरेस्टर के तथा 1041 पद फॉरेस्ट गार्ड के हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदावर राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।