देशभर के कई विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख भी नजदीक आती जा रही हैं। आप अगर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप किस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। देशभर में अलग अलग विभागों में हजारों सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। इनमें से आप अपने लिए सलेक्ट कर सकते हैं। अपने लिए नौकरी का चुनाव करने का एक आसान तरीका हम आपको बता देते हैं।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

सबसे पहले आप यह चेक करें कि आपने जो पढ़ाई की है उसके मुताबिक कितनी नौकरियां निकली हुई हैं। यह चेक करने के बाद अब यह सोचें कि आप किस तरह के विभाग में नौकरी करना चाहते हैं और किस पद पर करना चाहते हैं। जब आप यह तय कर लें तो देखें कि आपने जो लिस्ट बनाई है उनमें से किस विभाग की कौनसी नौकरी आपके लिए फिट बैठती है उसी के लिए आवेदन कर दें। बस एक बात का बहुत ध्यान रखना है कि आप किसी भी नौकरी के लिए तभी आवेदन करें जब उसके लिए मांगी गईं पात्रताओं को पूरा करते हों।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

Live Blog

Highlights

    13:29 (IST)13 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: भर्ती अभियान में शामिल पद और रिक्तियों की संख्या

    TNPCB Recruitment 2020: असिस्‍टेंट इंजीनियर - 78 पद
    पर्यावरण वैज्ञानिक - 70 पद
    असिस्‍टेंट (जूनियर असिस्‍टेंट) - 38 पद
    टाइपिस्ट - 56 पद

    कुल पद - 242

    13:00 (IST)13 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 17 मई तक बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि

    TNPCB Recruitment 2020: तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में विभिन्न पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2020 तक बढ़ा दी है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिन उम्मीदवारों ने टीएनपीसीबी अधिसूचना संख्या 01/2019, पूर्व के अनुसार आवेदन किया है, उन्हें: 06.03.2019 को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

    12:30 (IST)13 May 2020
    TNPCB Recruitment 2020: सहायक इंजीनियर, जूनियर असिस्टेंट और टाइपिस्ट की सरकारी नौकरी निकलीं

    तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) ने अब सहायक इंजीनियर, पर्यावरण वैज्ञानिक, सहायक (जूनियर असिस्टेंट) और टाइपिस्ट के लिए नौकरी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TNPCB की आधिकारिक वेबसाइट http://www.tnpcb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    11:53 (IST)13 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: देखें आधिकारिक वेबसाइट

    WCL Recruitment 2020: अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ ले. ताकि गलती की कोई गुंजाइश ना रहे।

    11:08 (IST)13 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: यहां करें आवेदन

    WCL Recruitment 2020: योग्य उम्मीदवारों को नेशनल अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) वेब पोर्टल यानी mhrdnats.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवार को 05 मई से 19 मई 2020 तक डब्ल्यूसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.westerncoal.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदन करना होगा.

    10:31 (IST)13 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानें किस पद पर कितनी मिलेगी सैलरी

    WCL Recruitment 2020: ग्रेजुएट अपरेंटिस के पद पर सिलेक्ट होने वालों को 9,000 रुपए प्रति माह और टेक्नीशियन अपरेंटिस के पद पर सिलेक्ट होने वालों को 8,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी।

    10:01 (IST)13 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

    WCL Recruitment 2020: ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से माइनिंग में बीई, बीटेक या एएमआईई की डिग्री होनी चाहिए।

    टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से माइनिंग और माइन सर्वेइंग में अथवा माइनिंग में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए.

    09:42 (IST)13 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: भर्ती की महत्वपूर्ण तारीख

    WCL Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख : 05 मई 2020

    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 19 मई 2020

    09:15 (IST)13 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कुल 303 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान

    WCL Recruitment 2020: भर्ती अभियान ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों की 303 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें से 101 पद ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए और 202 टेक्नीशियन अपरेंटिस के लिए हैं।

    08:48 (IST)13 May 2020
    WCL Recruitment 2020: ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों पर नौकरी पाने का मौका

    वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों के लिए 303 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई है।

    08:19 (IST)13 May 2020
    NCLT Recruitment 2020: दिल्‍ली में स्टेनोग्राफर पद पर नौकरी पाने का मौका

    नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), दिल्ली, मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ने कॉन्ट्रैक्चुअल आधार पर स्टेनोग्राफर पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन 20 मई 2020 तक या इससे पहले भेज सकते हैं।

    07:48 (IST)13 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

    Police Constable Recruitment 2020: पिछली भर्तियों के आधार ऐसा माना जा रहा है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास शैक्षणिक योग्यता मांगी जा सकती है। उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

    07:25 (IST)13 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइट करें चेक

    Police Constable Recruitment 2020: आधिकारिक अधिसूचना केएसपी की आधिकारिक साइट पर उम्मीदवारों के लिए जल्द उपलब्ध होगी. पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां विज्ञापन देख सकते हैं. अन्य संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार केएसपी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

    07:07 (IST)13 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: वैकेंसी डिटेल्स और महत्वपूरण तारीख

    Police Constable Recruitment 2020: कर्नाटक पुलिस कांस्टेबल जॉब्स 2020: आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 18 मई 2020

    आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जून 2020

    स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल: 2420 पद

    बैंडमैन: 252 पद

    06:33 (IST)13 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पुलिस विभाग में कुल 2672 वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून

    Police Constable Recruitment 2020: कांस्टेबल पदों के लिए 2420 और बैंड्समैन पदों के लिए 252 रिक्तियों सहित कुल 2672 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2020 से शुरू होगी और 15 जून 2020 को समाप्त होगी। इस भर्ती अभियान से संगठन में 2672 पद भरे जाएंगे।

    06:16 (IST)13 May 2020
    Police Constable Recruitment 2020: कांस्टेबल और बैंड्समैन पदों पर कर सकते हैं आवेदन

    कर्नाटक राज्य पुलिस, केएसपी ने कांस्टेबल और बैंड्समैन पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कर्नाटक राज्य पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    22:13 (IST)12 May 2020
    राष्ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन में बगैर परीक्षा के मिलेगी नौकरी

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा (एनएचएम), जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण (DHFWS), पंचकुला, हरियाणा में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। चयन साक्षात्कार और कौशल परीक्षा के आधार पर होगा। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

    21:44 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्‍वपूर्ण तिथियां और पूरी जानकारी

    रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 04 मई 2020
    रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि: 18 मई 2020
    शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 मई 2020
    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 02 जून 2020

    21:05 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

    जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी/ माइनिंग इंजीनियरिंग में मास्‍टर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 37 वर्ष है जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2019 के आधार पर की जाएगी।

    20:40 (IST)12 May 2020
    BPSC Recruitment 2020: कितने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    आयोग द्वारा मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 20 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी तथा चयनित उम्‍मीदवारों को लेवल-9 पे-स्‍केल के आधार पर वेतन मिलेगा। यह भर्ती पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए है। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 750/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है।

    20:01 (IST)12 May 2020
    BPSC Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए री-ओपन हुआ लिंक

    बिहार लोक सेवा आयोग ने मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए एप्लिकेशन का लिंक री-ओपन कर दिया है। देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते आयोग ने यह फैसला लिया और कुल 20 ऑफिसर पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए लिंक को दोबारा ओपन कर दिया। लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद भर्ती अभियान शुरू किया जाएगा। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखें तथा 18 मई से पहले आवेदन करें। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें और जल्‍द आवेदन करें।

    19:37 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 350/- रुपए है, ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 250/- तथा अन्‍य आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 200/- रुपए। ऑनलाइन आवेदन 05 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट cgvidhansabha.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2020 है।

    19:15 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    किसी भी स्‍ट्रीम में बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों को 140 WPM के साथ हिंदी में स्‍टेनो का अभ्‍यास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट है।

    18:50 (IST)12 May 2020
    Vidhan Sabha Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    रिपोर्टर के कुल 08 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 56,100/- से 1,77,500/- रुपए के लेवल-12 पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।

    18:18 (IST)12 May 2020
    Vidhan Sabha Recruitment 2020: भरे जाने हैं रिपोर्टर के पद

    छत्तीसगढ़ विधान सभा में रिपोर्टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारियां देखें। आवेदन 30 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    17:51 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 700/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपना पूरा भरा हुआ फॉर्म इस पते पर भेजना होगा- “General Manager (HR), National Fertilizers Limited,
    A-11, Sector-24, Noida, District Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh - 201301”
    नोटिफिकेशन nationalfertilizers.com पर उपलब्‍ध है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है।

    17:24 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    उम्‍मीदवारों को पदानुसार निर्धारित शैक्षणिक स्‍ट्रीम में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा इंजी‍नियर पदों के लिए 30 वर्ष तथा मैनेजर पदों के लिए 45 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों को वर्क एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है। विज्ञप्ति के अनुसार, उम्‍मीदवारों को 31 मार्च 2020 को सेवारत होना अनिवार्य है।

    16:48 (IST)12 May 2020
    NFL Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    प्रोडक्शन 17 पद
    मकैनिकल 17 पद
    इलेक्ट्रिकल 05 पद
    इंस्‍ट्रुमेंटेशन 05 पद
    सिविल 01 पद
    केमिकल लैब 06 पद
    फायर एंड सेफ्टी 01 पद
    कुल 52 पद

    16:24 (IST)12 May 2020
    NFL Recruitment 2020: ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी का मौका

    नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में एक्‍सपीरिएंस्‍ड प्रोफेश्‍नल्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं तथा तय नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    15:57 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी है। उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन के साथ मौजूद एप्लिकेशन फॉर्म को भरकर सभी जरूरी दस्‍तावेजों के साथ 30 मई से पहले तक Delhi Transport Corporation (DTC), I.P. Estate: New Delhi-110002 के पते पर भेजना है। नोटिफिकेशन तथा फॉर्म dtc.nic.in पर मौजूद है।

    15:34 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को बस ड्राइवर के पदों पर भर्ती किया जाएगा इसलिए उम्‍मीदवारों के लिए वैध HMV ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है।

    15:09 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कैसे करना है आवेदन

    बता दें कि भर्ती कान्‍ट्रैक्‍ट आधार पर केवल 1 वर्ष के लिए की जाएगी। पदों की संख्‍या अथवा पे-स्‍केल की जानकारी नोटिफिकेशन में नहीं दी गई है। उम्‍मीदवारों को बस ड्राइवर के पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन के साथ मौजूद फॉर्म भरना होगा तथा बताए गए पते पर 30 जून तक भेजना होगा।

    14:45 (IST)12 May 2020
    DTC ड्राइवर के पदों पर निकली हैं भर्तियां

    दिल्‍ली ट्रांस्‍पोर्ट कॉर्पोरेशन ने ड्राइवर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए कुशल उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने के लिए किन बातों को उम्‍मीदवारों को ध्‍यान रखना है, ये सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन 30 जून तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    14:07 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 29 मई तक करें आवेदन

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी पदों के लिए निर्धारित पे-स्‍केल अलग अलग है जिसमें ऑफिसर और सीनियर ऑफिसर पदों की सैलरी 1 लाख रुपए प्रतिमाह से भी अधिक है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट cipet.gov.in पर जाएं तथा दिए गए निर्देशों के आधार पर 29 मई से पहले आवेदन करें।

    13:47 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 32 साल है आयुसीमा

    सभी भर्तियां 7th Pay Commission के तहत निकाली गई हैं। ग्रेड III स्तर के पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना आवश्यक है। तकनीकी पदों के लिए MTech की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना आवश्यक है। सीनियर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष, टेक्निकल ऑफिसर के लिए 35 वर्ष तथा अन्य सभी पदों के लिए 32 वर्ष निर्धारित है।

    13:26 (IST)12 May 2020
    CIPET Recuitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    सीनियर ऑफिसर – 4 पद, ऑफिसर – 6 पद, टेक्निकल ऑफिसर – 10 पद, असिस्टेंट ऑफिसर – 6 पद, असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर – 10 पद, प्रशासनिक सहायक ग्रेड III – 6 पद, तकनीकी सहायक ग्रेड III – 15 पद, कुल – 57 पद

    13:06 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: CIPET Recuitment 2020

    केन्‍द्रीय प्‍लास्टिक इंजीनियरिंग एंड प्रोद्योगिकी संस्‍थान में 7th Pay Commission के तहत सीनियर ऑफिसर, ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। जारी नोटिफिकेशन इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं जिनकी मदद से उम्‍मीदवार अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cipet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2020 निर्धारित है।

    12:43 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 60,000 रुपये तक मिलेगी सैलरी

    आरोग्य विभाग Recruitment 2020: स्टाफ नर्स - 20,000 रुपये चिकित्सा अधिकारी - 60,000 रुपये ड्रग निर्माता - 27,000 रुपये

    12:12 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आरोग्य विभाग के इन पदों पर 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

    आरोग्य विभाग Recruitment 2020: MO - MBBS स्टाफ नर्स - 12वीं पास और जीएनएम या बी.एससी. नर्सिंगड्रग निर्माता - D.Pharm MSPC / PCI

    11:50 (IST)12 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आरोग्य विभाग में रिक्ति विवरण

    आरोग्य विभाग Recruitment 2020: पुणे मुनीपाल निगम (पीएमसी) - 34 पद, स्टाफ नर्स - 22 पद, मेडिकल ऑफिसर - 6 पद, ड्रग मेकर - 6 पद, पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (PCMC) - 43 पद, स्टाफ नर्स - 17 पद, मेडिकल ऑफिसर - 7 पद, ड्रग मेकर - 1 पोस्ट