सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां देशभर में निकली नौकरियों की पूरी जानकारी दे रहे हैं। आप किस तरह की सरकारी नौकरी की तलाश में हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए अपने लिए सही नौकरी का चुनाव करना है। किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले चेक कर लें कि क्या यह नौकरी आपके लिए ठीक है। सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते वक्त ध्यान रखना है कि कोई भी गलती न हो, क्योंकि एक बार गलती होने पर उसे सुधारने का मौका नहीं मिलेगा। आपका आवेदन अगर शर्तें पूरी नहीं करता होगा तो उसे रद्द कर दिया जाएगा।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation, DTC), ने ड्राइवर पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। डीटीसी भर्ती 2020 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2020 या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिए डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://dtc.nic.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तक ही होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

Live Blog

Highlights

    18:59 (IST)06 May 2020
    OSSB Recruitment 2020: Lockdown के कारण बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, अब 10 मई तक कर सकते हैं आवेदन

    सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक्स या ओएसएसबी रिक्रूटमेंट 2020 के लिये आवेदन करने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो 20 मार्च को ही खुल गयी थी और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख थी 15 अप्रैल 2020। ताजा सूचना यह है कि कोरोना की वजह से आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाकर 10 मई 2020 कर दिया गया है।

    18:33 (IST)06 May 2020
    NIBM Recruitment 2020: यहां प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट असिस्टेंट और अन्य के पद पर भर्ती

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (ICRISAT) ने प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट असिस्टेंट और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 11 मई 2020 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    17:55 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानिए कैसे करें आवेदन

    NHM Recruitment 2020: योग्य उम्मीदवार अपने बायो-डेटा, प्रमाणपत्र और नौकरी के अनुभव की सॉफ्ट कॉपी के साथ 30 मई 2020 तक या उससे पहले ईमेल के विषय में पोस्ट का नाम लिखकर nrhmrnegh@gmail.com पर भेजकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

    17:26 (IST)06 May 2020

    NHM Recruitment 2020: लैब असिस्टेंट - बीटेक / बीएससी जैविक या चिकित्सा प्रयोगशालाओं में अनुभव के साथ और प्रयोगशाला जैव सुरक्षा का ज्ञान जरूरी।
     
    प्रोजेक्ट एसोसिएट - पीएचडी / एमटेक / एमएससी इन मॉलिक्यूलर बायोलॉजी / वायरोलॉजी / माइक्रोबायोलॉजी / बायोकेमिस्ट्री / बायोटेक्नोलॉजी

    मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट - एमओडी (माइक्रोबायोलॉजी) आणविक नैदानिक तकनीकों में अनुभव।

    17:01 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानिए कितनी मिलेगी तनख्वाह

    NHM Recruitment 2020: प्रयोगशाला सहायक - 20,000 रुपये
      प्रोजेक्ट एसोसिएट - 31,000 रुपये
    मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट - 1,00,000 रुपये

    16:31 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: रिक्त पदों का पूरा विवरण

    NHM Recruitment 2020: प्रयोगशाला सहायक - 10 पद
      प्रोजेक्ट एसोसिएट - 10 पद
    मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट - 5 पद

    16:01 (IST)06 May 2020
    NHM Recruitment 2020: लैब असिस्टेंट, परियोजना एसोसिएट और मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट की जरूरत, जल्द करें अप्लाई

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission, Meghalaya) मेघालय ने प्रयोगशाला सहायक, परियोजना एसोसिएट और मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 30 मई 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    15:41 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदों का विवरण

    Central University Kashmir Recruitment 2020: पर्सनल असिस्टेंट - 2 पद, लाइब्रेरियन- 1 पद, डिप्टी लाइब्रेरियन- 1 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 1 पद, प्राइवेट सेक्रेटरी - 1 पद, टेक्निकल असिस्टेंट -1 पद, लैब असिस्टेंट - 1 पद, लाइब्रेरियन असिस्टेंट - 1 पद

    15:07 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन करने के लिए सीयूए की आधिकारिक वेबसाइट cukashmir.ac.in पर जाएं

    Central University Kashmir Recruitment 2020: नॉन टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर की आधिकारिक वेबसाइट cukashmir.ac.in पर विजिट करना होगा। यहां आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

    14:40 (IST)06 May 2020
    Central University Kashmir Recruitment 2020: नॉन टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती

    Central University of Kashmir (CAU) ने नॉन टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के माध्यम से लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, प्राइवेट सेक्रेटरी, पर्सनल असिस्टेंट और अन्य पदों पदों पर नियुक्ति की जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकता है।

    14:19 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 17 मई के बाद मिलेगी RRB भर्ती के संबंध में जानकारी

    जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है। ऐसे में रेलवे भर्ती बोर्ड कोई भी जानकारी 17 मई के बाद ही जारी कर सकता है। इस दौरान बोर्ड के सभी काम भी पूरी तरह रुके हुए हैं।

    13:50 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    आवेदन करने के लिए सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 2200/- रुपए का आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई 2020 है। उम्‍मीदवार आवेदन शुल्‍क भी 27 मई तक ही जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में सुधार के लिए विंडो 29 मई से 03 जून तक खुलेगी।

    13:22 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन के लिए पात्र

    किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBA/ डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/टाउन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए निर्धारित आयुसीमा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    12:48 (IST)06 May 2020
    BCECE Board Bihar Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    कुल इतने पुरुष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए पद हैं
    सामान्‍य 38 21
    EWS 10 05
    BC 14 06
    EBC 22 10
    SC 19 09
    ST 02 01
    RCG 0 06
    कुल 105 52

    12:23 (IST)06 May 2020
    BCECE Board Bihar Recruitment 2020: भरे जाने हैं सिटी मैनेजर के पद

    बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कम्‍पेटिटिव एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने सिटी मैनेजर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं जिसकी मदद से उम्‍मीदवार अपने आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित है।

    11:54 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 700/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपना पूरा भरा हुआ फॉर्म इस पते पर भेजना होगा-
    “General Manager (HR), National Fertilizers Limited, A-11, Sector-24, Noida, District Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh - 201301”
    नोटिफिकेशन nationalfertilizers.com पर उपलब्‍ध है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है।

    11:25 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    उम्‍मीदवारों को पदानुसार निर्धारित शैक्षणिक स्‍ट्रीम में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा इंजी‍नियर पदों के लिए 30 वर्ष तथा मैनेजर पदों के लिए 45 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों को वर्क एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है। विज्ञप्ति के अनुसार, उम्‍मीदवारों को 31 मार्च 2020 को सेवारत होना अनिवार्य है।

    11:00 (IST)06 May 2020
    NFL Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    प्रोडक्शन 17 पद
    मकैनिकल 17 पद
    इलेक्ट्रिकल 05 पद
    इंस्‍ट्रुमेंटेशन 05 पद
    सिविल 01 पद
    केमिकल लैब 06 पद
    फायर एंड सेफ्टी 01 पद
    कुल 52 पद

    10:29 (IST)06 May 2020
    NFL Recruitment 2020: ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी का मौका

    नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में एक्‍सपीरिएंस्‍ड प्रोफेश्‍नल्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं तथा तय नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    10:00 (IST)06 May 2020
    माइक्रोसॉफ्ट ने अक्‍टूबर तक के लिए अपने एम्‍प्‍लॉयज़ को दिया वर्क फ्रॉम होम

    माइक्रोसॉफ्ट ने अपने वर्कर्स को अक्‍टूबर तक घर से ही काम करने की आज़ादी दे दी है। कंपनी से सोमवार को अपने वर्कर्स को जानकारी दी और कहा कि जब तक ऑफिस आकर काम करना जरूरी न हो, तब तक वे अपने घरों से ही काम कर सकते हैं।

    09:34 (IST)06 May 2020
    RRB NTPC भर्ती के संबंध में ये है लेटेस्‍ट अपडेट

    बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि मई में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

    09:09 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्‍वपूर्ण तिथियां और पूरी जानकारी

    रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 04 मई 2020
    रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि: 18 मई 2020
    शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 मई 2020
    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 02 जून 2020

    08:46 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

    जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी/ माइनिंग इंजीनियरिंग में मास्‍टर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 37 वर्ष है जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2019 के आधार पर की जाएगी।

    08:22 (IST)06 May 2020
    BPSC Recruitment 2020: कितने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    आयोग द्वारा मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 20 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी तथा चयनित उम्‍मीदवारों को लेवल-9 पे-स्‍केल के आधार पर वेतन मिलेगा। यह भर्ती पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए है। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 750/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है।

    07:45 (IST)06 May 2020
    BPSC Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए री-ओपन हुआ लिंक

    बिहार लोक सेवा आयोग ने मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए एप्लिकेशन का लिंक री-ओपन कर दिया है। देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते आयोग ने यह फैसला लिया और कुल 20 ऑफिसर पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए लिंक को दोबारा ओपन कर दिया। लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद भर्ती अभियान शुरू किया जाएगा। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखें तथा 18 मई से पहले आवेदन करें। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें और जल्‍द आवेदन करें।

    07:28 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। शुल्‍क डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्‍यम से भरा जाना है। पूरा भरा हुआ फॉर्म उम्‍मीदवारों को 15 जून 2020 से पहले Director, NIEPID, Manovikasnagar, Secunderabad 500009 के पते पर भेजना होगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट niepid.nic.in पर मौजूद है।

    07:04 (IST)06 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    06:38 (IST)06 May 2020
    NIEPID Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

    जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर 01 पद
    स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट 01 पद
    वोकेशनल इंस्‍ट्रक्‍टर 01 पद
    प्रिंसिपल 01 पद
    होम टीचर 01 पद
    जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर ग्रुप C 02 पद
    जूनियर अकाउंटेंट (नोएडा) 01 पद
    जूनियर अकाउंटेंट (मुम्‍बई) 01 पद
    जूनियर अकाउंटेंट (कोलकाता) 01 पद
    ड्राइवर 01 पद
    कुल 11 पद

    06:17 (IST)06 May 2020
    NIEPID Recruitment 2020: जूनियर असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

    नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एम्‍पावरमेंट ऑफ पर्सन विद डिस्‍अबिलिटी ने जूनियर असिस्‍टेंट, स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर 15 जून से पहले आवेदन कर दें।

    21:45 (IST)05 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ कर सकते हैं आवेदन

    सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 है।

    21:17 (IST)05 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं जरूरी योग्‍यताएं

    आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    20:51 (IST)05 May 2020
    SEBI Recruitment 2020: ये है स्‍ट्रीमवाइस जारी पदों का विवरण

    जनरल 80
    लॉ 34
    इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 22
    इंजीनियरिंग (सिविल) 01
    इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04
    रिसर्च 05
    ऑफिशियल लैंग्‍वेज 01
    कुल 147

    20:18 (IST)05 May 2020
    SEBI Recruitment 2020: ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

    सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

    19:49 (IST)05 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पूरी जानकारी के बाद करें आवेदन

    आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 700/- रुपए है जबकि अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है। भर्ती के लिए आवेदन 07 मार्च से जारी हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब पहले से बढ़ाकर 06 मई 2020 कर दी गई है।

    19:21 (IST)05 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। पदानुसार, ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा भी अलग अलग निर्धारित है। अधिकतम आयुसीमा सभी पदों के लिए 40 वर्ष है जबकि न्‍यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष अथवा 21 वर्ष है। विस्‍तृत जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    18:48 (IST)05 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है जारी पदों का विवरण

    असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) E&M 28
    असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल 13
    अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी) 04
    असिस्‍टेंट रिव्‍यू ऑफिसर 10
    स्टाफ नर्स 18
    फार्मासिस्ट 17
    टेक्‍नीशियन ग्रेड II 3
    कुल 353

    18:24 (IST)05 May 2020
    उत्‍तर प्रदेश में मेडिकल समेत अन्‍य प्रोफेश्‍नल्‍स के लिए नौकरियां

    उत्‍तर प्रदेश राज्‍य विद्युत उत्‍पादन निगम लिमिटेड में टेक्‍नीशियन, स्‍टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। योग्‍य उम्‍मीदवार आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 06 मई कर दी गई है।

    17:53 (IST)05 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य/अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 1000/- रुपए का आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 600/- रुपए है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 20 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबासाइट odishascb.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2020 है।

    17:26 (IST)05 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। उम्‍मीदवारों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है तथा आयु 21 से 32 वर्ष होनी अनिवार्य है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। पदानुसार निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    16:59 (IST)05 May 2020
    OSCB Recruitment 2020: इन पदों पर होनी है भर्ती

    असिस्‍टेंट मैनेजर ग्रेड II 267 पद
    बैंकिंग असिस्‍टेंट ग्रेड II 485 पद
    सिस्‍टम मैनेजर 34 पद
    कुल 786