RRB ALP Technician CBT 2 Result Date 2019, RRB NTPC 2019, RRB RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे में अलग अलग पदों को भरने के लिए नौकरी निकाली हैं। इसके अलावा पहले से ही 63,000 से ज्यादा खाली पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें आरआरबी एएलपी टेक्निशियन के सेकेंड स्टेज सीबीटी का रिजल्ट जारी होने वाला है। वहीं आरआरबी ग्रुप डी के पदों को भरने के लिए पीईटी भी चल रहा है। पीईटी के बाद कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद नौकरी पाने वाले कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

इसके अलावा अभी रेलवे ने ग्रुप डी की ही भर्ती के लिए एक लाख से ज्यादा पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। जिसकी प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत के मेंटेनर ग्रेड IV, हेल्पर/असिस्टेंट इन इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एस एंड टी विभागों और असिस्टेंट पॉइंट्समैन आदि जैसे विभिन्न पदों को भरा जाना है।

Live Blog

RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates:

11:52 (IST)30 Mar 2019
दूसरे शहरों में भी पड़ सकते हैं परीक्षा केन्‍द्र

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों को यह याद रखना होगा कि परीक्षा केन्‍द्र दूसरे शहरों में भी पड़ स‍कता है। परीक्षा केंद्र/शहर का आवंटन तकनीकी और तार्किक व्यवहार्यता पर निर्भर करेगा। चूंकि रेलवे भर्ती में रिक्‍त पदों से कई गुना अधिक संख्‍या में आवेदन होते हैं, इसलिए अपने शहर से अन्‍य शहरों में परीक्षा केन्‍द्र मिलना आम बात है।

11:20 (IST)30 Mar 2019
RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: नकल के खिलाफ होंगे बेहद सख्‍त नियम

किसी और को अपनी जगह परीक्षा में उपस्थित होने के लिए भेजने या किसी अन्‍य अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर उम्‍मीदवार को आजीवन के लिए रेलवे की किसी भी भर्ती के लिए ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया जाएगा। यदि ऐसा कोई उम्‍मीदवार नकल में लिप्‍त पाया जाता है जो पहले से रेलवे के किसी विभाग में कार्यरत है, तो उसे उसकी सेवाओं से बर्खास्‍त कर दिया जाएगा।

10:56 (IST)30 Mar 2019
रेलवे मिनिस्‍टीरियल तथा आइसोलेटेड पदों पर हो रहे हैं आवेदन

रेलवे ने मिनिस्‍टीरियल तथा आइसोलेटेड के कुल 1665 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हुए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति से पढ़ लेनी चाहिए। आधिकारिक विज्ञप्ति भोपाल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbbhopal.gov.in पर उपलब्‍ध है।

10:43 (IST)30 Mar 2019
RRB Group D: इन्हें मिलेगी इतनी छूट

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप D लेवल 1 के 103769 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन भर्तियों में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए श्रेणी: 05 साल, बीसी के लिए श्रेणी: 03 वर्ष, विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए श्रेणी: 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

10:18 (IST)30 Mar 2019
गुजरात मेट्रो में नौकरी

गुजरात मेट्रो रेल में 37 मैनेजेरियल पदों के लिए 5 अप्रैल 2019 तक आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी पात्राता और दूसरी जानकारी ऑनलाइन चैक कर लें।

09:57 (IST)30 Mar 2019
RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: शारिरिक दक्षता परीक्षा में होंगे दो पड़ाव

RRC Group D भर्ती के लिए शारिरिक परीक्षा में दौड़ को दो भागों में बांटा गया है। पहले पड़ाव में उम्‍मीदवारों को एक वज़न को उठाकर बिना जमीन पर एक भी बार रखे दूसरे स्‍थान तक लेकर भागना होगा। ये पड़ाव पास करने पर उम्‍मीदवार दूसरे चरण में दौड़ के लिए क्‍वालिफाई होंगे। पुरूष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए दौड़ की दूरी, समय, वजन आदि के मानक अलग अलग हैं।

09:25 (IST)30 Mar 2019
RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: रेलवे के इन पदों पर होगी सबसे ज्‍यादा भर्ती

रेलवे द्वारा NTPC, ALP, पैरामेडिकल आदि पदों पर लाखों भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्‍यादा ग्रुप डी के हैं। आरआरसी ग्रुप डी के अंतर्गत एक लाख से ज्‍यादा पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन संबंधी पूरी जानकारी के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार अधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करें।

08:41 (IST)30 Mar 2019
RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: 1.30 लाख भर्ती कर रहा है रेलवे

रेलवे भर्ती बोर्ड ने रोजगार समाचार के माध्यम से 1 लाख 30 हजार रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने विज्ञापन संख्या RRB/CEN 01/2019, RRB/CEN 02/2019, RRB/CEN 03/2019 एवं RRC/CEN 04/2019 के अंतर्गत अधिसूचना जारी किया।

08:17 (IST)30 Mar 2019
RRB Group D LIVE Updates:केवल ऑनलाइन माध्‍यम से ही स्‍वीकार होंगे आवेदन

रेलवे द्वारा जारी ग्रुप डी, एनटीपीसी, पैरामेडिकल तथा आइसोलेटेड आदि पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार केवल ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड किसी भी ऑफलाइन माध्‍यम से आवेदन स्‍वीकार नहीं करेगा। हालांकि, शुल्‍क जमा करने के लिए उम्‍मीदवार चालान द्वारा बैंक में फीस जमा कर सकते हैं।

07:52 (IST)30 Mar 2019
RRB वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध है अप्‍लाई करने का लिंक

रेलवे ने 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए डेढ़ लाख से अधिक पदों पर भर्ती जारी की हुई है। इन भर्तियों में 10वीं पास से लेकर स्नातक उम्‍मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन आमंत्रित हैं तथा ऑफलाइन माध्‍यम से आवेदन नहीं किये जा सकते। आधिकारिक विज्ञप्ति और अप्‍लाई करने का लिंक रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

07:25 (IST)30 Mar 2019
RRB Group D PET Result : इन RRC ने जारी किया परिणाम

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए उम्‍मीदवारों के इंतजार को खत्‍म करते हुए कुछ आरआरसी ने शारिरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये हैं। जो उम्‍मीदवार शारिरिक परीक्षा में सफल होंगे उन्‍हें अब रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्‍तावेज सत्‍यापन के बाद ही उम्‍मीदवारों का चयन किया जा सकेगा। RRB चेन्‍नई, मुंबई, भुवनेश्‍वर ने परिणाम जारी कर दिए हैं। इसके अलावा SCR और NWR ने भी PET के नतीजे जारी किए हैं।

01:15 (IST)30 Mar 2019
इन्‍हें माना जाएगा EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवार

वे सभी उम्‍मीदवार जो एससी एसटी ओबीसी कैटेगरी में नहीं आते हैं तथा जिनकी सकल पारिवारिक वार्षिक आय 08 लाख से कम है वे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी इकॉनामिकली वीक सेक्‍शन के माने जाएंगे। दस्‍तावेज सत्‍यापन के समय उम्‍मीदवारों को अपने आय प्रमाण पत्र आदि प्रस्‍तुत करने होंगे।

00:23 (IST)30 Mar 2019
रेलवे में एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती, ये हैं जरूरी योग्‍यताएं

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अथवा ITI सर्टिफिकेट धारक होना अनिवार्य है। अधिकतम आयु में भी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी।आधिकारिक विज्ञप्ति रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

23:28 (IST)29 Mar 2019
आरआरबी की सिर्फ एक भर्ती के लिए कर सकते हैं अप्लाई

वे सभी उम्‍मीदवार जो रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे केवल एक ही आरआरबी भर्ती के लिए अपनी उम्‍मीदवारी दर्ज कर सकते हैं। यदि एक से अधिक आरआरबी में नौकरी के लिए आवेदन किये जाते हैं, तो अभ्‍यर्थी की उम्‍मीदवारी तत्‍काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी।

22:46 (IST)29 Mar 2019
मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, यहां मिलेगी डिटेल्स

रेलवे की लगभग सभी भर्तियों में उम्मीदवारों को मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट भी पास करना होता है। इसकी डिटेल्स आप Indian Railway Medical Manual Vol.I से हासिल कर सकते हैं। इसके लिए विजिट करें http://www.indianrailways.gov.in पर।

22:13 (IST)29 Mar 2019
लेवल 1 के पद पर आवेदन करने की आखिरी तीथि के बारे में जानें

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के 1 लाख पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 है। आरआरसी Group D के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 18 से 33 वर्ष के लोग आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी के लिए 3 वर्ष और एससी, एसटी कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

21:52 (IST)29 Mar 2019
जानें आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता के बारे में

इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 2वीं पास और ग्रेजुएट रखी गई है। न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है।

21:15 (IST)29 Mar 2019
जल्दी करें आवेदन

एनटीपीसी में शामिल विभिन्न पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 31 मार्च, 2019 से पहले आवेदन करना होगा। इच्‍छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिये आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

20:47 (IST)29 Mar 2019
NTPC कैटेगरी में आते हैं यह पद

रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल स्टाफ के अलग अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है। NTPC कैटेगरी में अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट , जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क और गुड्स गार्ड्स जैसे पद आते हैं।

20:15 (IST)29 Mar 2019
कुल 3000 से ज्यादा पदों पर होगी नियुक्तियां

रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर(JE)के लिए कुल 3,487 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें से जूनियर इंजीनियर के लिए कुल 12,844 पद, आईटी के लिए 29 पद, डीएमएस के लिए 227 पद और सीएमए के लिए 387 पद की वैकेंसी निकाली गई है।

19:43 (IST)29 Mar 2019
ऐसे करें अपना आवेदन चेक

इसके लिए उम्मीदवार को आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालकर RRB JE एप्लिकेशन के स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं।

19:16 (IST)29 Mar 2019
चेक करें एप्लिकेशन स्टेट्स

आरआरबी जूनियर इंजीनियर की परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खबर यह है कि हाल ही में आरआरबी ने अपना लिंक एक्टिवेट किया है। इस लिंक के जरिए जूनियर इंजीनियर के लिए अप्लाई किए उम्मीदवार एप्लिकेशन का स्टेटस जान सकेंगे। इस लिंक से उम्मीदवार अब एप्लिकेशन को आसानी से चेक कर सकते हैं।

18:41 (IST)29 Mar 2019
RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: 1.30 लाख भर्ती कर रहा है रेलवे

रेलवे भर्ती बोर्ड ने रोजगार समाचार के माध्यम से 1 लाख 30 हजार रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने विज्ञापन संख्या RRB/CEN 01/2019, RRB/CEN 02/2019, RRB/CEN 03/2019 एवं RRC/CEN 04/2019 के अंतर्गत अधिसूचना जारी किया।

18:19 (IST)29 Mar 2019
RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: इन पदों पर चल रहे रजिस्ट्रेशन

RRB MI भर्ती 2019 (RRB/CEN/03/2019) : RRB द्वारा मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड केटेगरीज में 10000+ रिक्त पदों पर भर्ती हेतु कल अधिसूचना जारी किया जाएगा। रिक्त पदों में से स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी जैसे ढेरों पर शामिल हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद कल से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगा।

17:52 (IST)29 Mar 2019
RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: इन तारीखों को हुए थे एग्जाम

ग्रुप सी असिस्टेंट लोकोमोटिव पायलट (ALP) और टेक्निशियन 2018 के लिए सेकेण्ड स्टेज परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी 2019 से आयोजित की गयी थी। परीक्षा के माध्यम से 64,371 रिक्त पदों भर्ती की जानी है।

17:33 (IST)29 Mar 2019
RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: 1.30 लाख भर्ती कर रहा है रेलवे

रेलवे भर्ती बोर्ड ने रोजगार समाचार के माध्यम से 1 लाख 30 हजार रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने विज्ञापन संख्या RRB/CEN 01/2019, RRB/CEN 02/2019, RRB/CEN 03/2019 एवं RRC/CEN 04/2019 के अंतर्गत अधिसूचना जारी किया।

17:14 (IST)29 Mar 2019
RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: आंसर की कर सकते हैं डाउनलो़ड

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोकोमोटिव पायलट (ALP) और टेक्निशियन ग्रुप सी पदों के लिए सेकेण्ड स्टेज परीक्षा (RRB ALP Technician CBT 2 2019) का 'आंसर की' जारी कर दिया था। जिन उम्मीदवारों ने RRB ALP टेक्निशियन की दूसरे चरण की परीक्षा दी है वे RRB ALP Answer Key सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

16:56 (IST)29 Mar 2019
RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: RRB PET का रिजल्ट जारी

आरआरसी भुवनेश्वर ईस्ट कोस्ट रेलवे ग्रुप डी पीईटी 2019 का आयोजन 18 मार्च 2019 से 20 मार्च 2019 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। रेलवे भर्ती बोर्ड अन्य क्षेत्रों में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन दौर आयोजित कर रहा है। सम्बन्धित एडमिट कार्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

16:41 (IST)29 Mar 2019
7th Pay Commission के मुताबिक मिलेगी सैलरी

ग्रुप डी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे की विभिन्न इकाइयों में नियुक्त किया जाएगा, उन्हें 18000 / - और अन्य भत्तों के प्रारंभिक वेतन के साथ 7 वीं सीपीसी पे मैट्रिक्स के स्तर 1 में भुगतान किया जाएगा। क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों पर परिणाम की घोषणा के बाद उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी पीईटी / डीवी परिणाम 2019 की जांच कर सकेंगे।

16:25 (IST)29 Mar 2019
RRB Group D LIVE Updates:1.3 करोड़ ने दिया था एग्जाम

आरआरबी ग्रुप डी 2019 रिजल्ट आरआरबी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया। यह परीक्षा ग्रुप डी के तहत 62909 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए लगभग 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने आरआरबी ग्रुप डी 2018-19 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 1.30 करोड़ उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

16:10 (IST)29 Mar 2019
RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: यहां करते रहें ट्रैक

वे सभी उम्मीदवार जो RRB Group D PET और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड 2019 में सम्मिलित होने वाले हैं, उनका RRB Group D PET / DV 2018-19 का परिणाम अप्रैल 2019 के प्रथम सप्ताह में अस्थायी रूप से जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लगातार ट्रैक करते रहें।

15:47 (IST)29 Mar 2019
ऐसे छात्र नहीं कर सकते रेलवे भर्ती में आवेदन

रेलवे भर्ती में आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को यह ध्‍यान रखना होगा कि वे ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि तक शैक्षिक योग्‍यता और आयु समेत सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हों। अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे छात्र (appearing candidates) आवेदन करने के पात्र नहीं माने जाएंगे।

15:27 (IST)29 Mar 2019
रेलवे मिनिस्‍टीरियल तथा आइसोलेटेड के इतने पदों पर होगी भर्ती

रेलवे ने मिनिस्‍टीरियल तथा आइसोलेटेड के कुल 1665 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हुए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति से पढ़ लेनी चाहिए। आधिकारिक विज्ञप्ति भोपाल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbbhopal.gov.in पर उपलब्‍ध है।

15:08 (IST)29 Mar 2019
RRB Group D में कैटेगरी के अनुसार हैं इतने रिक्‍त पद

सामान्‍य - 42,355
ओबीसी - 27,378
ईडब्‍ल्‍यूएस - 10,381
एससी - 15,559
एसटी - 7,984
कुल - 1,03,769

14:48 (IST)29 Mar 2019
शारिरिक दक्षता परीक्षा में होंगे दो पड़ाव

RRC Group D भर्ती के लिए शारिरिक परीक्षा में दौड़ को दो भागों में बांटा गया है। पहले पड़ाव में उम्‍मीदवारों को एक वज़न को उठाकर बिना जमीन पर एक भी बार रखे दूसरे स्‍थान तक लेकर भागना होगा। ये पड़ाव पास करने पर उम्‍मीदवार दूसरे चरण में दौड़ के लिए क्‍वालिफाई होंगे। पुरूष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए दौड़ की दूरी, समय, वजन आदि के मानक अलग अलग हैं।

13:52 (IST)29 Mar 2019
आवेदन करने के लिए इतना देना होगा आवेदन शुल्‍क

RRC Group D, RRB MI, RRB NTPC परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों में सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रु तथा आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250/- रु है। 250रु का पूरा शुल्‍क परीक्षा में उपस्थित होने पर लौटा दिया जाएगा जबकि 500रु के शुल्‍क में से 100रु प्रोसेसिंग शुल्‍क काटकर केवल 400रु ही वापस लौटाए जाएंगे। शुल्‍क केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों को लौटाया जाएगा जो CBT में उपस्थित होंगे।

13:31 (IST)29 Mar 2019
RRB CBT परीक्षा में इन विषयों से होंगे सवाल

RRB भर्ती परीक्षा के CBT 1 में उम्मीदवारों से परीक्षा में कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे। 40 प्रश्न सामान्य सचेतता के होंगे तथा 30-30 प्रश्न गणित और रीजनिंग विषय से। उम्‍मीदवारों को प्रश्‍नपत्र हल करने के लिए कुल 30 मिनट मतलब 1 घण्‍टा 30 मिनट का समय मिलेगा। CBT 2 में प्रश्‍नों की संख्‍या बढा दी जाऐगी तथा विषय और समय उतना CBT 1 जैसे ही रहेंगे।

12:53 (IST)29 Mar 2019
मुफ्त रेलवे पास के उपयोग के समय ध्‍यान रखें ये बात

मुफ्त स्‍लीपर क्‍लास रेलवे पास का उपयोग उम्‍मीदवार केवल रेलवे भर्ती परीक्षा देने के लिए कर सकते हैं। यात्रा के दौरान रेलवे टीटी या अन्‍य कोई भी अधिकारी उम्‍मीदवार से पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र मांग सकता है। यदि उम्‍मीदवार इस पास का दुरुपयोग करते पाये गए तो उनकी उम्‍मीदवारी रद्द कर दी जाएगी तथा अनुशासनात्‍मक कार्यवाही भी होगी।

12:34 (IST)29 Mar 2019
मुफ्त स्‍लीपर क्‍लास रेलवे पास का भी ले सकते हैं लाभ

रेलवे पैरामेडिकल, एनटीपीसी आदि भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने के लिए रेलवे बोर्ड एससी एसटी वर्ग के उम्‍मीदवारों को मुफ्त स्‍लीपर क्‍लास रेलवे पास भी देगा। जो उम्‍मीदवार इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन के समय इस सुविधा के लिए Yes का चयन करें। इन छात्रों के लिए यह पास ई-कॉल लेटर का ही हिस्‍सा होंगे।

12:09 (IST)29 Mar 2019
ट्रांसफर का अधिकार रहेगा रेलवे के पास सुरक्षित

चयनित उम्‍मीदवार रेलवे के जिस विभाग या यूनिट में नियुक्‍त किये जाएंगे, अपनी पूरी नौकरी के दौरान वे उसी विभाग में कार्यरत रहेंगे तथा रेलवे के अन्‍य किसी विभाग में अपने ट्रांसफर की अर्जी देने के पात्र नहीं होंगे। हालांकि, विभागीय प्राधिकारी के पास यह अधिकार सुरक्षित रहेगा कि वह रेलवेकर्मी को आवश्‍यकतानुसार भारत या किसी अन्‍य देश में किसी प्रोजेक्‍ट के तहत भेज सकता है या रेलवे के किसी दूसरे विभाग में ट्रांसफर कर सकता है।