UPSSSC Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने फॉरेस्ट गार्ड, वाइल्डलाइफ गार्ड और जूनियर सहायक पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जूनियर सहायक पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाई है। जबकि फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई 2019 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 अगस्त 2019 है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। यूपीएसएसएससी के द्वारा जारी ये वैकेंसी पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग के लिए है। आगे यूपीएसएसएससी के तहत की जाने वाली फॉरेस्ट गार्ड, वाइल्डलाइफ गार्ड और जूनियर सहायक पदों की भर्ती से संबंधित आवश्यक जानकारी के बारे में जानते हैं।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के तहत की जाने वाली जूनियर सहायक भर्ती के लिए कुल खाली पदों की संख्या 1186 है। जिसमें से सामान्य वर्ग के लिए 659, ओबीसी वर्ग के लिए 282, एससी वर्ग के लिए 216 और एसटी वर्ग के लिए 29 खाली पद हैं। जूनियर सहायक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। साथ ही इस पोस्ट के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल निर्धारित की गई है। इस पद के लिए पे-स्केल 5200 – 20200/- है। वहीं इसका ग्रेड-पे 2000/- निर्धारित किया गया है। फॉरेस्ट गार्ड (वन रक्षक) और वाइल्डलाइफ गार्ड पदों के लिए की जाने वाली भर्ती के लिए कुल खाली पदों की संख्या 655 है। जिसमें से वाइल्डलाइफ गार्ड (वन रक्षक) पोस्ट के लिए कुल रिक्तियां 596 है।

वहीं वाइल्डलाइफ गार्ड (वन्यजीव रक्षक) पद के लिए कुल खाली पदों की संख्या 59 है। फॉरेस्ट गार्ड (वन रक्षक) पदों पर सामान्य वर्ग के लिए 370, ओबीसी वर्ग के लिए 132, एससी कोटे के लिए 83 और एसटी के लिए कुल 11 रिक्तियां हैं। इन दोनों ही पदों के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं (10+2) निर्धारित की गई है। आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। दोनों पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल निर्धारित की गई है।

वेतनमान की बात करें तो फॉरेस्ट गार्ड (वन रक्षक) और वाइल्डलाइफ गार्ड (वन्यजीव रक्षक) पदों के लिए पे-स्केल 5200 – 20200/- और ग्रेड-पे 1900/-है। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 185/- , एससी और एसटी के लिए 95/- और शारीरिक रूप से अक्षम उम्मीदवारों के लिए 25/- देय होगा। आवेदक, परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

UPSSSC के तहत वन रक्षक पद के लिए शारीरिक योग्यता: सामान्य वर्ग के पुरुष, एससी और ओबीसी वर्ग केउम्मीदवारों की लंबाई 168 सेमी. और सीना कम से कम 84 सेमी. होना चाहिए। एसटी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. और सीना कम से कम 82 सेमी. होना आवश्यक है। वहीं सामान्य वर्ग के महिला, ओबीसी और एससी उम्मीदवारों के लिए लंबाई 152 सेमी. और निर्धारित की गई है। जबकि एसटी वर्ग के महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई 147 सेमी. निर्धारित की गई है। इसके अलावा सामान्य वर्ग की महिला, ओबीसी एससी और एसटी वर्ग के महिला उम्मीदवारों का वजन 45 से 58 किलोग्राम होना चाहिए।