हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं लेकिन इसमें सफलता कुछ ही लोगों को मिल पाती है। हालाांकि फिर भी युवाओं का जोश सरकारी नौकरी पाने के लिए कम नहीं हुआ है। आयुष मंत्रालय के अधीन आने वाली कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 55 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
इसके अलावा नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने तमिलनाडु में भर्ती निकाली है। एनएचम तमिलनाडु के इस भर्ती अभियान के तहत 7000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में ही किया जा सकेगा। आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 है।
Sarkari Naukri-Results 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
इस प्रक्रिया के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल (सीवरमैन) के 2 पद, कॉन्स्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) के 24 पद, कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) के 28 पद, कॉन्स्टेबल (लाइनमैन) के 11 पद, एएसआई के 1 पद और हेड कॉन्स्टेबल के 6 पदों सहित कुल 72 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से 29 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर 27 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नर्स पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, साइंटिफिक असिस्टेंट, फार्मेसिस्ट और ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। वहीं, स्टाइपेंडियरी ट्रेनी पद के लिए आयु सीमा 18 से 24 साल और अन्य पदों के लिए 21 साल से 28 साल है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 72 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, नर्स के 5 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट के 9 पद, फार्मासिस्ट के 1 पद, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 1 पद, स्टाइपेंडियरी ट्रेनी / ऑपरेटर के 18 पद, स्टाइपेंडियरी ट्रेनी / मेंटेनर के 24 पद, असिस्टेंट ग्रेड 1 के 12 पद और स्टेनो ग्रेड 1 के 2 पद शामिल हैं।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने नर्स, साइंटिफिक असिस्टेंट सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर 27 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डाक विभाग, पश्चिम बंगाल ने पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), पटना ने विभिन्न ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 20 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय डाक ने बिहार सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2021 तक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2021 है।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से 29 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज रोज़गार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर निर्धारित पते पर पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं।
ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। इंडियन मिलिट्री एकेडमी में एमटी ड्राइवर, लैब अटेंडेंट और जीसी ऑर्डरली पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन मिलिट्री एकेडमी में कुल 188 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, कुक स्पेशल के 12 पद, कुक आईटी के 3 पद, एमटी ड्राइवर के 10 पद, बुकमेकर के 1 पद, एलडीसी के 3 पद, मसालची के 2 पद, वेटर के 11 पद, सफाईवाला के 26 पद, चौकीदार के 4 पद और ग्राउंड्स मैन के 46 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर निर्धारित फॉर्मेट मे अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं।
उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UKPSC Combined State Junior Engineer Service Exam 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर 17 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 776 रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। जिसमें, ग्रामीण निर्माण विभाग के 182 पद, सिंचाई विभाग के 49 पद, लघु सिंचाई विभाग के 39 पद, पंचायतीराज विभाग के 21 पद, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 79 पद, लोक निर्माण विभाग के 222 पद, विद्युत सुरक्षा विभाग के 9 पद, आवास विभाग के 139 पद और कृषि विभाग के 36 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल-7 के तहत 44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए महीने तक की सैलरी दी जाएगी।
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर 17 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मैनेजमेंट ट्रेनी- 40,000 प्रति माह
हिंदी ऑफिसर - 32795 प्रति माह
आवेदन- 23 नवंबर 2021
आखिरी तारीख- 13 दिसंबर 2021
फीस जमा करने की तारीख- 13 दिसंबर 2021
परीक्षा कब होगी- जनवरी (संभावित)
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (AIC) ने मैनेजमेंट ट्रेनी और हिंदी ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार http://www.aicofindia.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पदों की संख्या 31 है।
सीएम गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से कॉलेज शिक्षकों के करीब 1 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।
राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका है। यहां राजस्थान सरकार 1000 से अधिक पदों पर जल्द भर्ती करने वाली है। एक दिसंबर को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कॉलेज लेक्चरार के एक हजार से ज्यादा पदों को भरने की मंजूरी दे दी है।
सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग और इडब्लूएस वर्ग के लिए 450 रुपए आवेदन शुल्क देय होगा। फीस सिर्फ ऑनलाइन जमा होगी।
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)- कम से कम 10वीं पास
हाउस कीपिंग स्टाफ, माली और गार्बेज कलेक्टर- कम से कम पांचवीं पास
सुपरवाइजर- कम से कम ग्रेजुएट और दो साल का अनुभव भी हो
सुपरवाइजर- 20,976 रुपए प्रति माह
एमटीएस- 17,537 रुपए प्रति माह
हाउस कीपिंग स्टाफ- 15,908 रुपए प्रति माह
माली- 15,908 रुपए प्रति माह
गार्बेज कलेक्टर- 15,908 रुपए प्रति माह
उम्मीदवार ये ध्यान रखें कि ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होगी। जो उम्मीदवार हालही में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं है। आवेदन फॉर्म भरने में अगर कोई गलती हुई तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
केंद्र सरकार के अंतर्गत नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। आयुष मंत्रालय के अधीन आने वाली कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बीईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों की संख्या 55 है।