बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो फौरन कर दें क्योंकि आज यानी 23 नवंबर 2021 को आवेदन की आखिरी तारीख है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
इसके अलावा जम्मू कश्मीर पोस्टल सर्किल ने पोस्टल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। डाक विभाग में करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए ये एक बड़ा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से कुल 1828 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसमें इतने रिक्त पद हैं-
आईटी ऑफिसर- 220 वैकेंसी
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- 884 वैकेंसी
राजभाषा अधिकारी- 84 वैकेंसी
लॉ ऑफिसर- 44 वैकेंसी
एचआर या पर्सनल ऑफिसर- 61 वैकेंसी
मार्केटिंग ऑफिसर- 535 वैकेंसी
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर CRP Specialist Officers के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- CRP SPL-XI के लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- Click here for New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- Registration के बाद Application Form भरें।
स्टेप 6- आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
1828 पदों के लिए भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर 2021 से शुरू हुई थी और आवेदन की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2021 निश्चित की गई थी। इसकी प्री परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को होगी और मेंस परीक्षा 30 जनवरी 2022 को होगी।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 23 नवंबर 2021 है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई करें।
अप्रेंटिस के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को अपना अप्रेंटिस प्रोफाइल सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के माध्यम से तय समय के अंदर भेजना होगा।
अप्रेंटिस के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में NCVT / SCVT द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 150 सेमी और वजन 45 किलो होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 14 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 173 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, नेवल शिप रिपेयर यार्ड के 150 पद और नेवल एयरक्राफ्ट यार्ड के 23 पद शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जिन उम्मीदवारों के पास एक साल का आईटीआई सर्टिफिकेट है, उन्हें 7700 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। जबकि, दो साल का सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवारों को 8050 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कंवर और नेवल एयरक्राफ्ट यार्ड, गोवा ने विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन के बाद अपना आवेदन भेज सकते हैं।
अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CCL Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक पोर्टल apprenticeshipindia.org पर 5 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में NCVT / SCVT द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन के 190 पद, फिटर के 150 पद, मशीनिस्ट के 10 पद, टर्नर के 10 पद, प्लंबर के 7 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक्स के 10 पद, कारपेंटर के 2 पद, बुक बाइंडर के 2 पद, फूड प्रोडक्शन के 1 पद और अकाउंटेंट के 30 पद सहित कुल 539 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ट्रेड अप्रेंटिस के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7000 रुपए प्रति महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), रांची ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 5 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DRDO JRF Recruitment 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। यह फेलोशिप 2 साल की अवधि के लिए होगी जिसे और अधिक समय के लिए भी बढ़ाया जा सकता है।
जूनियर रिसर्च फैलोशिप के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार CSIR-UGC द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) भी पास होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर रिसर्च फैलोशिप के 11 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, फिजिक्स के 4 पद, केमिस्ट्री के 3 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के 3 पद और मैकेनिकल के 1 पद शामिल है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 31,000 रुपए महीने की फेलोशिप और अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने डिफेंस लैबोरेट्री, जोधपुर में जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DRDO JRF Recruitment 2021 के लिए आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। यह इंटरव्यू अलग-अलग विषयों के लिए 6 दिसंबर 2021 से 9 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार IMA Recruitment 2021 के लिए अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज रोज़गार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं।
इंडियन मिलिट्री एकेडमी में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो एमटी ड्राइवर, लैब अटेंडेंट और जीसी ऑर्डरली पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। वहीं, अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुक स्पेशल के 12 पद, कुक आईटी के 3 पद, एमटी ड्राइवर के 10 पद, बुकमेकर के 1 पद, एलडीसी के 3 पद, मसालची के 2 पद, वेटर के 11 पद, सफाईवाला के 26 पद, चौकीदार के 4 पद और ग्राउंड्स मैन के 46 पद सहित कुल 188 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार IMA Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर तय समय में भेज सकते हैं।