Sarkari Naukri, Sarkari Results Live: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर के कुल 218 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार RPSC ASO Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा डायरेक्टर जनरल डिफेंस एस्टेट (DGDE) या डिफेंस एस्टेट ऑर्गेनाइजेशन, रक्षा मंत्रालय ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 7 पद, सब डिविजनल ऑफिसर ग्रेड-II के 89 पद और हिंदी टाइपिस्ट के 1 पद सहित कुल 97 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार DGDE Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके 15 जनवरी 2022 की शाम 5 बजे तक निर्धारित पते पर भेज सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक साल की अप्रेंटिसशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी उम्मीदवार NCL Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 6 दिसंबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।
Sarkari Naukri-Results 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
अलग-अलग पदों के लिए अलग शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आयु सीमा मांगी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
यहां करें क्लिक।
सबसे पहले एक स्क्रीनिंग कमेटी आवेदनों की जांच करेगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। किसी भी विवाद में समिति का फैसला आखिरी होगा।
रिक्त पदों की संख्या 45 है। जिसके तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और डायरेक्टर पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।
टीचिंग लाइन में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने फैकल्टी और डायरेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2021 है। आवेदन करने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें।
रिक्त पदों में से 161 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। 61 पद एससी के लिए और 86 पद ओबीसी के लिए हैं। एसटी के लिए 37 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 34 पद हैं।
व्हीकल मैकेनिक के 293 पद खाली हैं, जबकि एमटीएस के लिए 45 पद खाली हैं। ड्राइवर के 16 पद अभी खाली हैं। मल्टी स्किल्ड वर्कर पेंटर के 33 पद, मल्टी स्किल्ड वर्कर मेस वेटर के 12 पद खाली हैं।
बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (BRO) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रिक्त पदों की संख्या 354 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
जो कैंडीडेट इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, वे ये जान लें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 हफ्ते पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड को डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।
आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और फिर उसका प्रिंट आउट लेकर महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, 13, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली 110003' पर भेजें।
आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और वेबसाइट पर दिए गये लिंक 'CISF AC Recruitment Notification 2021' पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें।
रिक्त पदों की संभावित संख्या 19 बताई जा रही है, जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया डिपार्टमेंटल एग्जाम के तहत होगी। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 14 पद, एससी वर्ग और एसटी वर्ग के कैंडडिटेस के लिए 2 पद रिक्त हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ लें।
यूपीएससी ने असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 21 दिसंबर 2021 तक किए जा सकते हैं।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), पटना ने विभिन्न ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 20 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।
लेक्चरर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। जबकि, रीडर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए 21 साल से 40 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार लेक्चरर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
माइक्रोबायोलॉजिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आयुर्वेद की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के 962 पद, माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 6 पद, रीडर के 1 पद और लेक्चरर के 1 पद सहित कुल 972 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने विज्ञापन संख्या 04/2021-2022 के तहत मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर और रीडर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 15 जनवरी 2022 तक भेज सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए आयु सीमा 18 साल से 27 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 9300 रुपए से 34800 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 5200 रुपए से 20200 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वेतन के अलावा उम्मीदवारों को ग्रेड पे भी मिलेगा।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, सब डिविजनल ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही सर्वेइंग या ड्राफ्ट्समैनशिप में न्यूनतम 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, हिंदी टाइपिस्ट पद के लिए 10वीं पास के अलावा हिंदी टाइप राइटिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 7 पद, सब डिविजनल ऑफिसर ग्रेड-II के 89 पद और हिंदी टाइपिस्ट के 1 पद सहित कुल 97 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
डायरेक्टर जनरल डिफेंस एस्टेट (DGDE) या डिफेंस एस्टेट ऑर्गेनाइजेशन, रक्षा मंत्रालय ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सब डिविजनल ऑफिसर और हिंदी टाइपिस्ट पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DGDE Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके 15 जनवरी 2022 की शाम 5 बजे तक निर्धारित पते पर भेज सकते हैं।
सभी इच्छुक उम्मीदवार NPCIL Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर 27 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकत हैं।
नर्स के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, फार्मासिस्ट पद के लिए 29200 रुपए और असिस्टेंट और स्टेनो पद के लिए 25500 रुपए महीने का शुरुआती वेतन दिया जाएगा। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
नर्स पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, साइंटिफिक असिस्टेंट, फार्मेसिस्ट और ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। वहीं, स्टाइपेंडियरी ट्रेनी पद के लिए आयु सीमा 18 से 24 साल और अन्य पदों के लिए 21 साल से 28 साल है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 72 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, नर्स के 5 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट के 9 पद, फार्मासिस्ट के 1 पद, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 1 पद, स्टाइपेंडियरी ट्रेनी / ऑपरेटर के 18 पद, स्टाइपेंडियरी ट्रेनी / मेंटेनर के 24 पद, असिस्टेंट ग्रेड 1 के 12 पद और स्टेनो ग्रेड 1 के 2 पद शामिल हैं।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने नर्स, साइंटिफिक असिस्टेंट सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर 27 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, एएसआई पद पर 29200 रुपए से 92300 रुपए और एचसी पद पर 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर 29 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डाक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, प्रैक्टिकल / ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।