इंडियन कोस्ट गार्ड ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ICG Group C Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर भेज सकते हैं। इसके अलावा भारतीय नौसेना ने साल 2022-23 बैच के लिए नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापट्टनम में एक साल के अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार Indian Navy Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से 5 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेजने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने ग्रेटर नोएडा, चंडीगढ़ और देहरादून में विभिन्न स्थानों पर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP Specialist Medical Officer Recruitment 2021 के लिए आवेदन पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 15 नवंबर और 16 नवंबर को सुबह 9 बजे इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त करने वाले राहुल इंटरव्यू के लिए देते हैं यह ज़रूरी सलाह
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 73 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 63 पद और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 10 पद शामिल हैं। ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 11110 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। जबकि, डिप्लोमा अप्रेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10400 रुपए महीने का स्टाइपेंड मिलेगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), चेन्नई ने ग्रेजुएट / डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार BEL Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 25 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना होगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार Indian Coast Guard Group C Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक भेज सकते हैं।
इंडियन कोस्ट गार्ड में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में कुछ साल का अनुभव भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इंजन ड्राइवर और लस्कर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, अन्य पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है।
सिविलियन एमटी ड्राइवर, फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर, एमटी फिटर और फायरमैन पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 2 के तहत 19900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, इंजन ड्राइवर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। वहीं, एमटीएस और लस्कर पद के लिए लेवल 1 के तहत 18000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सिविलियन एमटी ड्राइवर के 8 पद, फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर के 1 पद, एमटी फिटर के 1 पद, फायरमैन के 3 पद, इंजन ड्राइवर के 1 पद, एमटीएस के 1 पद और लस्कर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ICG Group C Recruitment 2021 के लिए विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं।