भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने ग्रेटर नोएडा, चंडीगढ़ और देहरादून में विभिन्न स्थानों पर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP Specialist Medical Officer Recruitment 2021 के लिए आवेदन पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 15 नवंबर और 16 नवंबर को सुबह 9 बजे इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में अप्रेंटिस के कुल 527 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार IOCL Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर 4 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Results 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) और जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर 12 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त करने वाले राहुल इंटरव्यू के लिए देते हैं यह ज़रूरी सलाह
स्पेशलिस्ट डॉक्टर 03 पद
GDMO (कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर) 16 पद
नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट (स्टाफ नर्स) 31 पद
हॉस्पिटल अटेंडेंट 26 पद
फार्मासिस्ट 02 पद
हेल्थ & मलेरिया इंस्पेक्टर 01 पद
लैब असिस्टेंट 01 पद
दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने 80 hहॉस्पिटल अटेंडेंट, नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक 29 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) नौकरी अधिसूचना 2021 में आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार अपना आवेदन cochinshipyard.in > Career > CSL (कोच्चि) > ERecruitment Technician (Vocational)/Trade Apprentices पर जाकर सबमिट कर सकते हैं.
आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस टेक्निशियन (वोकेशनल) – संबंधित ट्रेड में 10वीं पास (नामित ट्रेडों में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी))
टेक्निशियन (व्यावसायिक) अप्रेंटिस – संबंधित विषय में व्यावसायिक उच्च माध्यमिक शिक्षा (वीएचएसई) में उत्तीर्ण
आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस – रु. 8000/-
टेक्निशियन (व्यावसायिक) अप्रेंटिस – रु. 9000/-
आयु सीमा: 27 वर्ष
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड अप्रेंटिस के लिए चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों की शॉर्ट-लिस्टिंग संबंधित ट्रेडों में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर की जाएगी.
शिपराइट वुड (बढ़ई) – 20
मैकेनिक डीजल – 37
फिटर पाइप (प्लम्बर) – 37
सिविल – 2 पद
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक – 10 पद
टेक्निशियन (व्यावसायिक) अप्रेंटिस – 8 पद
एकाउंटिंग और टैक्सेशन – 1
बुनियादी नर्सिंग और उपशामक देखभाल – 1
ग्राहक संबंध प्रबंधन – 2
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी – 1
खाद्य और रेस्तरां प्रबंधन – 3
आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस – 347 पद
इलेक्ट्रीशियन – 46
फिटर – 36
वेल्डर – 46
मशीनिस्ट – 10
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 14
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 14
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) – 6
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 4
पेंटर (सामान्य) – 10
मैकेनिक मोटर वाहन – 10
शीट मेटल वर्कर – 47
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसुचन जारी किया है. आवश्यक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2021 से पहले cochinshipyard.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें चेन्नई में सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कीम के पोर्टल पर 10 नवंबर 2021 तक रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट boat-srp.com पर 25 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए। जबकि, डिप्लोमा अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 73 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 63 पद और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 10 पद शामिल हैं। ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 11110 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। जबकि, डिप्लोमा अप्रेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10400 रुपए महीने का स्टाइपेंड मिलेगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), चेन्नई ने ग्रेजुएट / डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार BEL Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 25 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार Indian Coast Guard Group C Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक भेज सकते हैं।
इंडियन कोस्ट गार्ड में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में कुछ साल का अनुभव भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इंजन ड्राइवर और लस्कर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, अन्य पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है।
सिविलियन एमटी ड्राइवर, फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर, एमटी फिटर और फायरमैन पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 2 के तहत 19900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, इंजन ड्राइवर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। वहीं, एमटीएस और लस्कर पद के लिए लेवल 1 के तहत 18000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सिविलियन एमटी ड्राइवर के 8 पद, फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर के 1 पद, एमटी फिटर के 1 पद, फायरमैन के 3 पद, इंजन ड्राइवर के 1 पद, एमटीएस के 1 पद और लस्कर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ICG Group C Recruitment 2021 के लिए विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2021 के लिए 5 दिसंबर 2021 तक http://www.apprenticeshipindia.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते। इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 14 दिसंबर 2021 तक भेजना होगा।
अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं / एसएससी / मैट्रिक पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास NCVT या SCVT द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 2001 से 1 अप्रैल 2008 के बीच होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, कारपेंटर, मकैनिक और पाइप फिटर सहित विभिन्न ट्रेड में कुल 275 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
भारतीय नौसेना ने साल 2022-23 बैच के लिए नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापट्टनम में एक साल के अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से 5 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
मेडिकल स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार ITBP Specialist Doctor Recruitment 2021 के लिए आवेदन पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 15 नवंबर और 16 नवंबर को सुबह 9 बजे इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को टीए / डीए नहीं उपलब्ध कराया जाएगा।
मेडिकल स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार के पास कुछ साल का अनुभव भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के कुल 10 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मेडिसिन के 3 पद, सर्जरी के 1 पद, रेडियोलॉजिस्ट के 3 पद, ईएनटी के 1 पद, एनेस्थेटिक्स के 1 पद और आई के 1 पद शामिल हैं। आइटीबीपी में मेडिकल स्पेशलिस्ट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 85000 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने ग्रेटर नोएडा, चंडीगढ़ और देहरादून में विभिन्न स्थानों पर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP Specialist Medical Officer Recruitment 2021 के लिए आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
