भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने ग्रेटर नोएडा, चंडीगढ़ और देहरादून में विभिन्न स्थानों पर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP Specialist Medical Officer Recruitment 2021 के लिए आवेदन पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 15 नवंबर और 16 नवंबर को सुबह 9 बजे इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में अप्रेंटिस के कुल 527 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार IOCL Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर 4 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri-Results 2021 LIVE Updates: CHECK HERE

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) और जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर 12 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।

RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE

UPSC: दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त करने वाले राहुल इंटरव्यू के लिए देते हैं यह ज़रूरी सलाह

Live Updates
22:01 (IST) 11 Nov 2021
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल शारीरिक योग्यता

नॉन- TSPपुरुषऊंचाई - 168 सेमीछाती: 81 सेमी (5 सेमी विस्तार)महिलाऊंचाई - 152 सेमीवजन: 47.5 किग्रा

19:19 (IST) 11 Nov 2021
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा

कांस्टेबल पुरुष जीडी/बैंड/टेली कॉम। - 18-23 वर्षकांस्टेबल महिला जनरल बान/टेली कॉम। - 18-28 वर्षकांस्टेबल ड्राइवर - 18-26 वर्षकांस्टेबल चालक महिला - 18-31 वर्ष

13:35 (IST) 11 Nov 2021
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन

2 साल के लिए - रु. 14600/- निश्चित पारिश्रमिक के रूप मेंराजस्थान पुलिस कांस्टेबल पात्रता मानदंड

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल शैक्षिक योग्यता:कांस्टेबल (सामान्य / जीडी): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण.कांस्टेबल (आरएसी / एमबीसी): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण.कांस्टेबल टेली-कम्युनिकेशन : 12वीं पास फिजिक्स और मैथ्स/कंप्यूटर साइंस के साथ.कांस्टेबल ड्राइवर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV / HMV)।

12:42 (IST) 11 Nov 2021
राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 के एडमिट कार्ड यहां होंगे अपलोड

राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑफलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में आयोजित होने वाली है। इसके लिए एडमिट कार्ड एसएसओ राजस्थान और भर्ती पोर्टल पर भी अपलोड किए जाएंगे।

12:04 (IST) 11 Nov 2021
10वीं 12वीं पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन

उम्मीदवार, जो 10 वीं कक्षा / 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष के बीच है, वे 03 दिसंबर 2021 को या उससे पहले भर्ती पोर्टल यानी recruitment2.rajasthan.gov.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं.

11:28 (IST) 11 Nov 2021
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 अधिसूचना

राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के 4438 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. अगर आप 10वीं पास हैं तो आपके लिए पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है. राजस्थान पुलिस ने police.rajasthan.gov.in पर 4438 रिक्त पदों को भरने के लिए कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 3 दिसंबर 2021 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

10:49 (IST) 11 Nov 2021
ऑयल इंडिया ग्रेड 7 पदों के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक oil-india.com/Current_openNew.aspx पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी- 200 रूपये

एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पर्सन/दिव्यांग/पूर्व सैनिक- कोई शुल्क नहीं.

10:12 (IST) 11 Nov 2021
ऑयल इंडिया ग्रेड 7 आयु सीमा

जनरल- न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्षएससी/एसटी- न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्षओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)- न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 33 वर्ष

09:40 (IST) 11 Nov 2021
ऑयल इंडिया ग्रेड 7 पात्रता मानदंड

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.

09:07 (IST) 11 Nov 2021
ऑयल इंडिया में खाली पद और सैलरी

कुल पद - 146सैलरी:रूपये 37,500 – 1,45,000

08:35 (IST) 11 Nov 2021
ऑयल इंडिया में आवेदन के लिए इतनी चाहिए पढ़ाई

उम्मीदवार को इंजीनियरिंग के प्रासंगिक फील्ड जैसे कि केमिकल, सिविल, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी एवं मेकेनिकल में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।

08:06 (IST) 11 Nov 2021
ऑयल इंडिया इंजीनियर भर्ती 2021 अधिसूचना

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, असम में सिवसागर एवं चरैदेओ एवं अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के ऑयल फील्मेंड हेडक्वार्टर में ग्रेड 7 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है. उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 10 नवंबर से 9 दिसंबर 2021 के बीच oil-india.com पर ऑनलाइन आवेदन करना है.

22:29 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए योग्यता

कांस्टेबल (जनरल) और कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। जबकि, अन्य पदों के लिए कक्षा 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कांस्टेबल (जनरल) / (बैंड) / (टेलीकम्युनिकेशन) पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, कांस्टेबल (ड्राइवर) पद के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 26 साल निर्धारित की गई है।

22:02 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: कॉन्स्टेबल भर्ती रिक्ति विवरण

राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी), कॉन्स्टेबल (ड्राइवर), कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) और कांस्टेबल (बैंड) के कुल 4438 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। कॉन्स्टेबल के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती दो साल के लिए 14600 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जिसके बाद उन्हें वेतन मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत सैलरी दी जाएगी।

21:33 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: कॉन्स्टेबल भर्ती 2021

राजस्थान पुलिस ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल recruitment2.rajasthan.gov.in पर 3 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

21:02 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: ITBP भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

मेडिकल स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार ITBP Specialist Doctor Recruitment 2021 के लिए आवेदन पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 15 नवंबर और 16 नवंबर को सुबह 9 बजे इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

20:32 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: ITBP भर्ती के लिए योग्यता

मेडिकल स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार के पास कुछ साल का अनुभव भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

20:00 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: ITBP भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के कुल 10 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मेडिसिन के 3 पद, सर्जरी के 1 पद, रेडियोलॉजिस्ट के 3 पद, ईएनटी के 1 पद, एनेस्थेटिक्स के 1 पद और आई के 1 पद शामिल हैं। आइटीबीपी में मेडिकल स्पेशलिस्ट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 85000 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।

19:32 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: ITBP भर्ती 2021

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने ग्रेटर नोएडा, चंडीगढ़ और देहरादून में विभिन्न स्थानों पर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP Specialist Medical Officer Recruitment 2021 के लिए आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

19:02 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: Indian Navy भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2021 के लिए 5 दिसंबर 2021 तक http://www.apprenticeshipindia.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते। इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 14 दिसंबर 2021 तक भेजना होगा।

18:02 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: Indian Navy भर्ती के लिए योग्यता

अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं / एसएससी / मैट्रिक पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास NCVT या SCVT द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 2001 से 1 अप्रैल 2008 के बीच होना चाहिए।

17:43 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: Indian Navy भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, कारपेंटर, मकैनिक और पाइप फिटर सहित विभिन्न ट्रेड में कुल 275 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

17:00 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: Indian Navy भर्ती 2021

भारतीय नौसेना ने साल 2022-23 बैच के लिए नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापट्टनम में एक साल के अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से 5 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेजने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।

16:33 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: AIIMS भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन की कॉपी और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

16:06 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: AIIMS भर्ती के लिए योग्यता

प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 58 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल निर्धारित की गई है। एम्स पटना में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के अलावा कुछ सालों का अनुभव भी होना चाहिए।

15:34 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: AIIMS भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और एडिशनल प्रोसेसर के कुल 158 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

14:58 (IST) 10 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: AIIMS भर्ती 2021

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), पटना ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org माध्यम से नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिन के अंदर यानी 27 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

14:19 (IST) 10 Nov 2021
आईटीबीपी भर्ती 2021 रिक्ति विवरण

स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर - 10 पद

डिसिप्लिन:

मेडिसिन - 3 पद

सर्जरी - 1 पद

रेडियोलॉजिस्ट - 3 पद

ईएनटी - 1 पद

एनेस्थेटिक्स - 1 पद

आंख (Eye) - 1 पद

13:42 (IST) 10 Nov 2021
ITBP भर्ती 2021

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने ग्रेटर नोएडा, चंडीगढ़ और देहरादून में अपने विभिन्न स्थानों के लिए स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 15 और 16 नवंबर 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

11:33 (IST) 10 Nov 2021
आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र आवेदक 29 मई 2021को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) नौकरी अधिसूचना 2021 में आवेदन कर सकते हैं.