Sarkari Naukri, Sarkari Results 2022 Updates: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने डिप्टी कमांडेंट (डीसी) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए योग्य इंजीनियर निर्धारित डेट और समय पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। सीआरपीएफ कमांडेंट (इंजीनियर) के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में एम.टेक / एमई डिग्री के साथ भवनों की योजना, निर्माण और रखरखाव आदि में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वहीं, पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 20 अप्रैल 2022 को pnbindia.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके तहत सीनियर मैनेजर और मौनेजन के पदों पर भर्ती की जाएगी। पीएनबी एसओ भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार 22 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2022 है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 145 पदों को भरा जाएगा। इसमें मैनेजर (क्रेडिट) के 100 पद, मैनेजर (रिस्क) के 40 पद और सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) के 5 पद शामिल हैं।
Sarkari Naukri: देश के कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजे भी जारी हो रहे हैं। इस ब्लॉग के जरिए सरकारी नौकरी और सरकारी रिजल्ट से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सेक्शन ऑफिसर के 10 पद, असिस्टेंट फोरमैन के 112 पद, असिस्टेंट फिटर के 175 पद और असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन के 70 पद शामिल हैं। सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट फोरमैन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों 17693 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, असिस्टेंट फिटर और असिस्टेंट फोरमैन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सप्लाई इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा की तारीख और पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर तय समय के अंदर जारी कर दिया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 12 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।
इस अभियान के माध्यम से कुल 76 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अपर डिवीजन असिस्टेंट के 11 पद, लोअर डिवीजन असिस्टेंट के 20 पद और सप्लाई इंस्पेक्टर के 45 पद शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन ने सप्लाई इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 12 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार 9 मई 2022 तक dsssbonline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के लिए 10वीं पास से लेकर डिग्री / पोस्टग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट आर्किविस्ट के 6 पद, मैनेजर (सिविल) के 1 पद, शिफ्ट इंचार्ज के 8 पद, मैनेजर (मैकेनिकल) के 24 पद, मैनेजर (ट्राफिक) के 13 पद, प्रोटेक्शन ऑफिसर के 23 पद, डिप्टी मैनेजर (ट्राफिक) के 3 पद, पंप ड्राइवर / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिक ड्राइवर / मोटर मैन / इलेक्ट्रिक मिस्त्री के 68 पद, मैनेजर (आईटी) के 1 पद, फिल्टर सुपरवाइजर के 18 पद, मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के 1 पद और बैक्टेरियोलॉजिस्ट के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी।
दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली परिवहन निगम सहित विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर 9 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44900 रुपए से 142400 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 20 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.Com / BBA / MBA (फाइनेंस) / BA (इकोनॉमिक्स) / B.Sc. (मैथमेटिक्स) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए।
इस अभियान के माध्यम से असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 6 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज और एलिमेंट्री मैथमेटिक्स से सवाल पूछे जाएंगे।
अरुणाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार 20 मई 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ ने जूनियर ऑडिटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इस पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है और उम्मीदवार 5 मई 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों पर आरक्षण विश्वविद्यालय के नियमानुसार लागू होगा। इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मानदंड, वेतन, आयु सीमा से संबंधिक अधिक जानकारी के लिए किरोड़ीमल कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट kmc.du.ac.in पर या colrec.du.ac.in पर जा सकते हैं।
कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाएं।
दिल्ली विश्वविद्यालय सहायक प्रोफेसर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
अपना पंजीकरण करें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
यह भर्ती अभियान 110 सहायक प्रोफेसर पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत बंगाली विभाग में 2 पद, वनस्पति विज्ञान विभाग में 7 पद, रसायन विज्ञान विभाग में 14 पद, वाणिज्य विभाग में 9 पद, कंप्यूटर विज्ञान विभाग में 1 पद, अर्थशास्त्र विबाग में 5 पद, अंग्रेजी विभा में 3 पद, भूगोल विभाग में 4 पदों को भरा जाएगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए कॉलेज या विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 6 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, पुस्तकालय और सूचना सहायक, जूनियर इंजीनियर, एसएएस असिस्टेंट, सुपरिटेंडेंट, पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और लैब अटेंडेंट, ऑफिस अटेंडेंट के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है।
उम्मीदवारों से इन पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा मांगी गई है। टेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल और सीनियर टेक्नीशियन की उम्र 33 साल होनी चाहिए। उम्मीदवारों को इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी एनआईटी दुर्गापुर की आधिकारिक वेबसाइट के 'करियर' अनुभाग में 'नॉन टीचिंग स्टाफ' टैब पर मिल जाएगी।
टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रथम श्रेणी में या समकक्ष ग्रेड B.E/B.Tech./MCA की डिग्री होनी चाहिए। सीनियर टेक्नीसियन के लए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक / संस्थान से संबंधित क्षेत्र में तीन साल की अवधि का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 116 पदों को भरा जाएगा। इसमें टेक्निकल असिस्टेंट के 22 पद, सीनियर टेक्नीशियन के 12 पद, टेक्नीशियन के 25 पद, पुस्तकालय और सूचना सहायक का 1 पद, जूनियर इंजीनियर के 2 पद, एसएएस असिस्टेंट का 1 पद, सुपरिटेंडेंट के 4 पद, पर्सनल असिस्टेंट का 1 पद, स्टेनोग्राफर का 1 पद, सीनियर असिस्टेंट के 6 पद, जूनियर असिस्टेंट के 14 पद, लैब अटेंडेंट के 12 पद और ऑफिस अटेंडेंट के 5 पद शामिल हैं।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत एनआईटी दुर्गापुर में नॉन-टीचिंग स्टाफ के कुल 106 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों क कंप्यूटर संचालन में प्रवीणता और अंग्रेजी में वर्ड प्रोसेसिंग और संबंधित स्थानीय भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक है। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 44,900 रुपये वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2021 को 32 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ट्रांसलेटर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी और संबंधित स्थानीय भाषा में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अंग्रेजी से संबंधित स्थानीय भाषा में अनुवाद कार्य में दो साल का अनुभव मांगा गया है। उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद भी करना होगा।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से अंग्रेजी से बंगाली ट्रांसलेटर के 2 पद, अंग्रेजी से तेलुगु के लिए 2 पद, अंग्रेजी से गुजराती के 2 पद, अंग्रेजी से उर्दू के 2 पद, अंग्रेजी से मराठी के 2 पद, अंग्रेजी से तमिल के 2 पद, अंग्रेजी से कन्नड़ के 2 पद, अंग्रेजी से मलयालम के 2 पद, अंग्रेजी से मणिपुरी के 2 पद, अंग्रेजी से उड़िया के 2 पद, अंग्रेजी से पंजाबी के 2 पद और अंग्रेजी से नेपाली के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 18 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 14 मई
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत पूर्व कैडर 'कोर्ट असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर)' के 25 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
आवेदक की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
Sarkari Naukri: भारतीय सेना, पुलिस और बैंक समेत कई विभागों ने सरकारी नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवार घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।