भारतीय रिजर्व बैंक ने फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मई, 2022 से शुरू होगी। योग्य उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फायर ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून, 2022 है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 3 पदों को भरा जाएगा।
वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत साइंटिस्ट सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 5 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से साइंटिस्ट सी के कुल 17 पद पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने वाले अन्य उम्मीदवारों को 1,500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
Sarkari Naukri: देश के कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजे भी जारी हो रहे हैं। इस ब्लॉग के जरिए सरकारी नौकरी और सरकारी रिजल्ट से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
भारत डायनामिक्स लिमटेड ने प्रोजेक्ट ट्रेड सहायक के 44 और प्रोजेक्ट सहायक के 36 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.com के जरिए 4 जून 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए होगा। अभी परीक्षा तिथि नहीं घोषित किया गया है।
हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड ने स्टोर सहायक सहित विभिन्न पदों के कुल 390 रिक्तियों पर भर्तियां निकाली हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hurl.net.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2022 है।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 286 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने लाइब्रेरियन ग्रेड 3 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 26 मई से 24 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय वायु सेना (IAF) ने सिविलियन ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज तय समय में भेज सकते हैं।
बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन में स्टोर कीपर टेक्निकल के 377 पद और मल्टी स्किल्ड वर्कर के 499 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार तय समय के अंदर आवेदन कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने पंचायत सहायक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 3 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से पंचायत सहायक के 2783 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदक को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने स्टोर कीपर सहित विभिन्न पदों के कुल 261 रिक्तियों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com के जरिए 6 जून 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
सहायक के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहला प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा स्किल टेस्ट।परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
सहायक पदों के लिए आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सहायक पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने विभिन्न पदों के कुल 462 रिक्तियों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 1 जून 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से संविदा नर्सिंग ट्यूटर के 1 पद, संविदा वार्डन (महिला) के 2 पद, संविदा एलपीजी ऑपरेटर के 8 पद और संविदा आईटी सहायक के 5 पद शामिल हैं। इसके लिए 24 मई, 25 मई और 27 मई, 2022 को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने एलपीजी ऑपरेटर और अन्य पदों पर भर्ती करना जा रहा है। इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट http://www.tnpsc.gov.in या http://www.tnpscexams.in पर 17 जून 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
कार्यकारी अधिकारी ग्रेड- III के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवीरों के पास मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कला या विज्ञान या वाणिज्य में डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों की उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए।
टीएनपीएससी कार्यकारी अधिकारी भर्ती 2022 के माध्य से कुल 42 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि:17 जून 2022 है।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने कार्यकारी अधिकारी ग्रेड- III पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 17 जून 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये रका गया है।
उम्मीदवीरों की चयन लिखित परीक्षा/प्रस्तुति/साक्षात्कार के जरिए होगा। चयन समिति की सिफारिशों और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मंजूरी के आधार पर नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
कंप्यूटर विज्ञान – 2 पद
सूचना प्रौद्योगिकी- 2 पद
इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग- 2 पद
गणित- 1 पद
भौतिकी- 1 पद
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 12 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
उम्मीदवार की योग्यता के आधार पर सिस्टम जनरेटेड मेरिट सूची के अनुसार चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 5 जून 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ब्रांच पोस्ट मास्टर- 12,000 रुपये
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर/ डाकसेवक- 10,000 रुपये
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट होगी।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के कुछ शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। इसके तहत माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में गणित और अंग्रेजी में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हो।
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 2 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 5 जून 2022
आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास उम्मीदवार appost.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
Sarkari Naukri Result 2022: सरकारी नौकरी पाने का क्रेज देश के युवाओं में आज भी बहुत ज्यादा है। यही वजह है कि हर साल केंद्र से लेकर राज्य सरकार के विभागों में सरकारी नौकरी निकलती है। देश में लाखों की संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे जुड़ी डिटेल्स इस ब्लॉग में मिल जाएंगी।