पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 1 जून से शुरू हो गई है। अपरेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार 30 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5636 पदों को भरा जाएगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन की किसी भी प्रति को आरआरसी / इकाइयों को भेजने की आवश्यकता नहीं है।
वहीं, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती 2022 के लिए 21 जून 2022 तक या उससे पहले rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से सीनियर टीचर के कुल 417 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों के पास संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान सहित विभिन्न विषयों में आवेदन करने का विकल्प है।
Sarkari Naukri Result 2022: देश के कई राज्यों के सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। जो युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदक का 12वीं पास होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि तक अप्लाई कर सकते हैं।
स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी jssc.nic.in के जरिए 19 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन को चेक कर सकते हैं। अप्लाई आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए करना होगा।
मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 जनवरी से की जाएगी।
चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी psc.cg.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
हेड कांस्टेबल के पदों पर अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए होगा।
आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल के पदों पर नौकरियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 8 जून से अप्लाई कर सकते हैं।
अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
चपरासी पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
भृत्य पदों के लिए अभ्यर्थी का 8वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
चपरासी के 80 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 8 जून से अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के जरिए करना होगा।
इस भर्ती के तहत जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 49 वर्ष,
एडिशनल जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) के पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 45 वर्ष और प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) के लिए आवेदनकों की उम्र 37 साल से अधिक नहीं होगी चाहिए।
जनरल मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान सेसिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। एडिशनल जनरल मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में एमबीए की डिग्री होनी चाहिए।
इस भर्ती प्रकिया के माध्यम से जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग), एडिशनल जनरल मैनेजर (मार्केटिंग), प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) के कुल 23 पदों को भरा जाएगा। अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 8 जून 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने जीएम, एजीएम समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार NBCC की आधिकारिक वेबसाइट nbccindia.com के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी या हिंदी भाषा में बोलने का विकल्प होगा।
इस भर्ती अभियान के तहत सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष और एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर के लिए पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 50 वर्ष होनी चाहिए।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके तहत सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को एसबीआई ई-कलेक्ट (https://www.onlinesbi.com/sbicollect/icollecthome.htm) के माध्यम से 300 रुपये जमा करने होंगे।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएमओ और एसीएमओ के कुल 43 पदों को भरा जाएगा, जिसमें सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 35 पद और एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर के 8 पद शामिल हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SMO) और एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (ACMO) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 7 जून तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन CLAT 2022 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। उसके बाद व्यवहार मूल्यांकन, समूह चर्चा और योग्य उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा।
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के छात्र, जिनका परिणाम 31 अगस्त 2022 तक आ सकता है, वो भी इस पद के लिए आवेदन के पात्र हैं। इसके लिए उनके पास अंतिम परीक्षा तक के सभी सेमेस्टर / वर्षों को मिलाकर न्यूनतम 60% अंक होना चाहिए।
असिस्टेंट ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 60% अंकों के साथ तीन साल का एलएलबी या पांच साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स होना चाहिए। उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
यह भर्ती अभियान संगठन में 8 पदों को भरने के लिए आयोजित किय। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 मई को शुरू हुई थी और योग्य उम्मीदवार 18 जून, 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदकों की अधिकतम उम्र 18 जून 2022 तक 28 साल होनी चाहिए।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने असिस्टेंट ऑफिसर ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत लॉ की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए CLAT 2022 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri Result 2022: केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों के कई विभागों में नौकरी निकली है। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से उम्मीदवार लेटेस्ट सरकारी नौकरी के साथ ही सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़े अपडेट्स जान सकते हैं। इसके साथ ही यहां हम आपको भर्ती के लिए जरूरी योग्यता के अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भी बताएंगे।
