राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई से 13 अगस्त 2022 तक आधिकारक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान सीनियर पीटीआई भर्ती 2022 के तहत सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर के के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास फिजिकल एजुकेशन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और उसकी आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वहीं, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 900 से अधिक पदों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uphesc51.com या uphesc.org पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 55 फीसद अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
Sarkari Naukri Result 2022: दिल्ली, यूपी और बिहार समेत देश के कई राज्यों में सरकारी नौकरी निकली है। उम्मीदवार इस ब्लॉग के जरिए सरकारी नौकरी और सरकारी रिजल्ट से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जूनियर ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर 29 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने टेक्निकल ग्रेड II पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर 12 जुलाई से 5 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 826 रुपए और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर 10 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बरोड़ा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 325 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 12 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने अप्रेंटिस के 876 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 26 जुलाई 2022 की शाम 5:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क भी देना होगा।
नेवल डॉकयार्ड ने अप्रेंटिस के 338 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवारी 11 जुलाई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 7000 रुपए महीने का स्टाइपेंड मिलेगा।
पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर 28 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने वर्कमैन पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ने स्टेनोग्राफर, टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट और फाइनेंशियल कंट्रोलर सहित अन्य कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार 19 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
असम राइफल्स में ट्रेड्समैन के 1380 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। असम राइफल्स द्वारा भर्ती रैली की तारीख भी जल्द ही सूचित की जाएगी।
नेशनल हेल्थ मिशन ने मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 20 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 420 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
राजस्थान में फिजिकल एजुकेशन टीचर के 5546 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवार 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण, फिटनेस परीक्षण, फिटनेस प्रतियोगिता के जरिए किया जाएगा। इसके आलावा आवेदकों को 250 रुपये का परीक्षा शुल्क भी देना होगा।
कांस्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं पास योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार 15 अगस्त, 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कांस्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन के कुल 3,552 पदों को भरा जाएगा। इसमें पुलिस विभाग के लिए 2,180 पद, जांच विभाग के लिए 1,091 पद, जेल एवं सुधार विभाग के लिए 161 पद और अग्निशमन एवं बचाव विभाग के लिए 120 पद हैं।
तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कांस्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार अंतिम तिथि को या उससे पहले सेंटर फॉर टीचर एक्रीडिएशन (CENTA) की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए 18 जुलाई को आवेदक द्वारा चुने गए शहर में एमसीक्यू-आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एजुकेशन वालंटियर के पदों के लिए बीएड/जेबीटी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। स्पेशल एजुकेटर के लिए उम्मीदवारों के पास किसी 50 फीसद अंकों के साथ बीएड में डिप्लोमा होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.hsspp.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बता दें एजुकेशनल वॉलंटियर और स्पेशल एजुकेटर की भर्ती सर्व शिक्षा अभियान के तहत की जा रही है।
इस भर्ती प्रकिया के तहत कुल 1076 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से एजुकेशनल वॉलंटियर के 797 पद और स्पेशल एजुकेटर के 297 पद शामिल हैं।
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने एजुकेशनल वॉलंटियर और स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। एजुकेशनल वॉलंटियर पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई और स्पेशल एजुकेटर पदों के लिए 15 जुलाई 2022 लास्ट डेट है।
आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाएं।
होम पेज पर CSL Recruitment 2022 संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अपना विवरण दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 23,300 रुपये, दूसरे साल 24,000 रुपये और तीसरे साल 24,800 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
शीट मेटल वर्कर -56 पद
वेल्डर -68 पद
फिटर -21 पद
मैकेनिक डीजल -13 पद
मैकेनिक मोटर वाहन -05 पद
प्लंबर -40 पद
पेंटर -14 पद
इलेक्ट्रीशियन -28 पद
क्रेन ऑपरेटर (ईओटी) -19 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -23 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक -24 पद
शिपराइट वुड -13 पद
मशीनिस्ट -02 पद
एयर कंडीशनर तकनीशियन -02 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) -02 पद
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया- 30 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 15 जुलाई 2022
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने वर्कमैन पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।