Sarkari Naukri Result 2020, Sarkari Job Notification Today LIVE Updates: देशभर में लागू लॉकडाउन के बावजूद युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की कोई कमी नहीं है। बता दें कि अभी भी कई सारे केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के विभागों में नौकरियों के लिए आवेदन जारी हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, वे इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन भी भर्तियों के लिए अभी रिक्रूटमेंट प्रोसेस रुका हुआ है, वे सब लॉकडाउन खत्‍म होते ही तेजी से रिक्रूटमेंट प्रोसेस को आगे बढ़ाएंगे। अभी तक ज्ञात जानकारी के अनुसार, देश में 03 मई तक लॉकडाउन जारी रहने वाला है जिसके बाद भर्तियां तेजी से की जाएंगी।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट / अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज (PCS) परीक्षा 2020 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी करते हुए सहायक वन संरक्षक और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (ACF और RFO) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। विज्ञापन संख्या A-1 / E-1/2020 अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार अब 21 अप्रैल से 21 मई 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ACF/ RFO परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 18 मई 2020 है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    18:59 (IST)23 Apr 2020
    OSC Banks Recruitment 2020: बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर के पदों पर वैकेंसी

    ओडिशा सरकार द्वारा हाल ही जारी सरकारी नौकरी विज्ञापन के लिए जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर के कुल 786 पदों के लिए आवेदन की तिथियों को बढ़ा दिया गया है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अब 10 मई 2020 तक कर सकते हैं।

    18:04 (IST)23 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 21 मई 2020 तक जमा कर सकते हैं ACF RFO ऑनलाइन आवेदन शुल्क

    UPPSC PCS Recruitment 2020: UPPSC ACF RFO आधिकारिक सूचना के अनुसार UPPSC ACF RFO ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2020 है।

    17:45 (IST)23 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 03 मई के बाद जारी हो सकता है UPPSC संशोधित परीक्षा कैलेंडर

    UPPSC PCS Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 03 मई 2020 को कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर सकता है। इसलिए उम्मीद है कि एएफसी आरएफओ लिखित परीक्षा संशोधित किया जाएगा।

    17:13 (IST)23 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: UPPSC PCS भर्ती प्रक्रिया भी जानें

    UPPSC PCS Recruitment 2020: आवेदकों को भर्ती के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा। वन / रेंज के सहायक संरक्षक अधिकारी का पहला चरण प्रिलिमनरी परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू राउंड है।

    15:55 (IST)23 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ACF/ RFO परीक्षा 2020 के लिए 21 मई तक कर सकते हैं आवेदन, आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 18 मई

    UPPSC PCS Recruitment 2020: विज्ञापन संख्या A-1 / E-1/2020 अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार अब 21 अप्रैल से 21 मई 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ACF/ RFO परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 18 मई 2020 है।

    15:35 (IST)23 Apr 2020
    UPPSC PCS Recruitment 2020: ACF और RFO के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, जारी हुआ नोटिफिकेशन

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट / अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज (PCS) परीक्षा 2020 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी करते हुए सहायक वन संरक्षक और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (ACF और RFO) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।

    14:56 (IST)23 Apr 2020
    CMD Kerala Recruitment 2020: सीनियर प्रोजेक्ट एडवाइज, प्रोजेक्ट एडवाइजर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

    सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (CMD), केरल ने केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (KIIFB) में वरिष्ठ परियोजना सलाहकार, परियोजना सलाहकार और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

    14:11 (IST)23 Apr 2020
    TPSC Recruitment 2020: विज्ञापित पदों का विवरण

    त्रिपुरा सिविल सर्विस ग्रेड II - 30 पद
    त्रिपुरा पुलिस सर्विस ग्रेड II - 10 पद
    कुल 40 पद

    13:44 (IST)23 Apr 2020
    TPSC Recruitment 2020: ग्रेड II पदों पर की जानी है भर्ती

    त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने ग्रेड II पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए सभी जरूरी जानकारियां आधाकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं। आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020 कर दी गई है।

    13:21 (IST)23 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन शुल्‍क नहीं देना है। निशुल्‍क आवेदन 24 मार्च को शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ser.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2020 है।

    12:58 (IST)23 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। पूरी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मिलेगी। हालांकि, अधिकतम अनिवार्य योग्‍यता 12वीं पास है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    12:23 (IST)23 Apr 2020
    Railways Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    असिस्‍टेंट लोको-पायलट 324
    टिकट क्लर्क 63
    जूनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 68
    सीनियर क्‍लर्क/ टिकट क्लर्क 84
    सीनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 70
    JE (P.Way) 03
    JE (वर्क्स) 02
    JE (सिग्नल) 01
    JE (टेली) 02
    कुल 617

    11:52 (IST)23 Apr 2020
    Railways Recruitment 2020: रेलवे में क्‍लर्क समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

    साउथ ईस्‍टर्न रेलवे में असिस्‍टेंट लोको पायलट तथा क्‍लर्क के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 600 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

    11:26 (IST)23 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 04 अप्रैल से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2020 निर्धारित है।

    10:57 (IST)23 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन के लिए पात्र

    उम्‍मीदवारों को किसी भी स्‍ट्रीम में किसी मान्‍यताप्राप्‍त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। स्‍टेनोग्राफर पद के लिए उम्‍मीदवारों को स्‍टेनोराइटिंग भी आनी चाहिए। आयुसीमा दोनो ही पदों के लिए 18 से 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    10:20 (IST)23 Apr 2020
    Assam Police Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

    जूनियर असिस्‍टेंट 185
    स्‍टेनोग्राफर (ग्रेड III) 19
    कुल 204

    09:51 (IST)23 Apr 2020
    Assam Police Recruitment 2020: एप्लिकेशन लिंक एक्टिव, फौरन करें आवेदन

    असम पुलिस में जूनियर असिस्‍टेंट तथा स्‍टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जाएं तथा 04 मई से पहले आवेदन कर दें। अप्‍लाई करने का लिंक अब एक्टिव हो गया है।

    09:30 (IST)23 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500/- रुपए आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जानकारियां चेक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.hecltd.com पर 25 अप्रैल 2020 तक अपना आवेदन दर्ज करें।

    09:03 (IST)23 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानें कौन कर सकता है आवेदन

    ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों के लिए वे उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री है। डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    08:44 (IST)23 Apr 2020
    HEC Recruitment 2020: ये है विज्ञपित पदों का विवरण

    सिविल इंजीनियरिंग 09
    कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी 18
    इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 14
    इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 09
    इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्‍यूनिकेशन इंजीनियरिंग 09
    मैकेनिकल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग 82
    औद्योगिक इंजीनियरिंग 05
    मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग 15
    सचिवीय अभ्यास और लेखा / कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय अभ्यास 08
    कुल 193

    08:20 (IST)23 Apr 2020
    HEC Recruitment 2020: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए यहां हैं मौके

    हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ग्रेजुएट ट्रेनी तथा टेक्‍नीशियन ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन 31 मार्च को बंद होने थे मगर अब इच्‍छुक उम्‍मीदवार 25 अप्रैल तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

    07:56 (IST)23 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पूरी जानकारी के बाद करें आवेदन

    आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 700/- रुपए है जबकि अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है। भर्ती के लिए आवेदन 07 मार्च से जारी हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब पहले से बढ़ाकर 06 मई 2020 कर दी गई है।

    07:25 (IST)23 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। पदानुसार, ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा भी अलग अलग निर्धारित है। अधिकतम आयुसीमा सभी पदों के लिए 40 वर्ष है जबकि न्‍यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष अथवा 21 वर्ष है। विस्‍तृत जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    06:58 (IST)23 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है जारी पदों का विवरण

    असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) E&M 28
    असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल 13
    अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी) 04
    असिस्‍टेंट रिव्‍यू ऑफिसर 10
    स्टाफ नर्स 18
    फार्मासिस्ट 17
    टेक्‍नीशियन ग्रेड II 3
    कुल 353

    06:24 (IST)23 Apr 2020
    उत्‍तर प्रदेश में मेडिकल समेत अन्‍य प्रोफेश्‍नल्‍स के लिए नौकरियां

    उत्‍तर प्रदेश राज्‍य विद्युत उत्‍पादन निगम लिमिटेड में टेक्‍नीशियन, स्‍टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। योग्‍य उम्‍मीदवार आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 06 मई कर दी गई है।

    22:25 (IST)22 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: विभिन्न पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 19 मई 2020 तक

    NERIWALM Recruitment 2020:नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड लैंड मैनेजमेंट (NERIWALM), डोलबाड़ी में लेबोरेटरी असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, अकाउंटेंट समेत विभिन्न पदों पर 19 मई 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    22:14 (IST)22 Apr 2020
    NERIWALM Recruitment 2020: यहां लैब असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, अकाउंटेंट समेत विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का मौका

    नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड लैंड मैनेजमेंट (NERIWALM), डोलबाड़ी ने लेबोरेटरी असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, अकाउंटेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.neriwalm.gov.in. पर जाकर आवेदन से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

    21:43 (IST)22 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: यहां जानिए पूरी भर्ती प्रक्रिया

    TANGEDCO Recruitment 2020: इस पोस्ट पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। हालांकि अभी परीक्षाओं की तारीख घोषित नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 3 मई 2020 को लॉकडाउन खुलने के बाद जारी हो सकती हैं। इसलिए उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें

    21:22 (IST)22 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानिए कितना देना होगा आवेदन शुल्क

    TANGEDCO Recruitment 2020: इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए एससी और एसटी उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी, जबकि ओबीसी, सामान्य उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस देनी होगी।

    21:00 (IST)22 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    ANGEDCO Recruitment 2020: इन तिथियों का रखें ध्यान

    ऑनलाइन आवेदन शुरू- 24 मार्च 2020

    ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 23 अप्रैल 2020

    फीस का भुगतान करने की लास्ट डेट- 28 अप्रैल 2020

    लिखित परीक्षा-फिलहाल घोषित नहीं

    फिजिकल टेस्ट- फिलहाल घोषित नहीं

    20:28 (IST)22 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस सरकारी भर्ती के लिए कितनी उम्र वाले भी कर सकते हैं आवेदन, जानें

    TANGEDCO Recruitment 2020:इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष है। वहीं एससी, एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है। उम्मीदवार ध्यान दें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2019 से की जाएगी।

    19:59 (IST)22 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: http://www.tangedco.gov.in पर जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

    TANGEDCO Recruitment 2020: TANGEDCO ने फील्ड असिस्टेंट (ट्रेनी) के पदों पर कुल 2900 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट http://www.tangedco.gov.in पर जाकर आवेदन कर दें।

    19:22 (IST)22 Apr 2020
    TANGEDCO Recruitment 2020: फील्ड असिस्टेंट (ट्रेनी) के पदों पर नौकरी पाने का अच्छा मौका

    तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (TANGEDCO) ने फील्ड असिस्टेंट (ट्रेनी) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए कुछ समय बचा है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 23 अप्रैल 2020 और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल तक है।

    19:09 (IST)22 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन प्रक्रिया, यहां जानिए

    ISRO भर्ती 2020: पात्रता पूरी करने के वाले आवेदकों को लिखित परीक्षा क्लॉलिफाई करने के बाद साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। Group A level की नौकरियों के लिए, केवल लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि Group level B और C के लिए स्किल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, लिखित परीक्षा 7 जून, 2020 को अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी।

    18:38 (IST)22 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: यहां कर सकते हैं आवेदन

    ISRO भर्ती 2020: स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी) में आयोजित भर्ती प्रक्रिया में वैज्ञानिक / इंजीनियर, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन के पदों भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार SAC की आधिकारिक वेबसाइट sac.gov.in/Vyom/careers पर जाकर निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

    18:02 (IST)22 Apr 2020
    ISRO भर्ती 2020: Lockdown 2.0 के चलते विभिन्न पदों पर भर्ती

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation, ISRO) के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (Space Applications Centre, SAC) अहमदाबाद ने Lockdown 2.0 के चलते विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को बढ़ाकर उम्मीदवारों को राहत दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं, जो 3 अप्रैल, 2020 को समाप्त हो गई थी।

    17:28 (IST)22 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

    NCL Recruitment 2020: इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को https://www.mahanadicoal.in/Welcome.php ऑनलाइन पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद फॉर्म भरने के बाद आवेदकों को जनरल मैनेजर पीईई, एनसीएल, पोस्ट, सिंगरौली, जिला-सिंगरौली (एमपी) पिन -486889 के नाम स्पीड पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदक फॉर्म भरने के बाद gmee.ncl@coalindia.in इस ईमेल एड्रेस पर भी भेज सकते हैं।

    17:02 (IST)22 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: रिक्त पदों का विवरण यहां देखें

    NCL Recruitment 2020: जनरल मेडिकल कंसल्टेंट

    अनारक्षित श्रेणियों के लिए पद- 5 पद

    ओबीसी उम्मीदवारों के लिए पद- 1 पद

    एससी उम्मीदवारों के लिए पद- 1 पद

    16:49 (IST)22 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानिए NCL Recruitment के लिए कौन कर सकता है अप्लाई

    NCL Recruitment 2020:आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी ऐसे संस्थान या कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए जिसके पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया / स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त हो। इसके अलावा कैंड्डीटे्स के पास एक साल की इंटर्नशिप भी होनी चाहिए। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है।

    16:29 (IST)22 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से पहले जानें जरूरी सलाह

    NCL Recruitment 2020: आवेदन करने के पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म भरते समय कोई गलती न करें क्योंकि फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें। फॉर्म में गलती के कारण आवेदन रिजेक्ट होने की जिम्मेदारी उम्मीदवार की ही होगी।