सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in के माध्यम से 31 जुलाई, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम में 24 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर योग्यता होनी चाहिए।
वहीं, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत नर्सिंग ऑफिसर, एक्स-रे तकनीशियन (रेडियोथेरेपी), एक्स-रे तकनीशियन की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इन भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 139 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 137 पद ग्रुप बी पदों के लिए और 2 पद ग्रुप सी के लिए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri 2022: दिल्ली, यूपी और बिहार समेत देश के कई राज्यों में सरकारी नौकरी निकली है। उम्मीदवार इस ब्लॉग के जरिए भर्ती से संबंधित प्रक्रिया से जुड़ी हुई जानकारी देख सकते हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रोटेक्शन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 9 अगस्त 2022 आवेदन कर सकते हैं। प्रोटेक्शन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 8 अगस्त 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 1000 रुपए शुल्क जमा करना होगा।
एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 491 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 18 जुलाई 2022 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने स्टेनोग्राफर सहित 89 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 31 जुलाई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर तय समय के अंदर देख सकते हैं।
नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट और क्लीनिक असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार तय समय के अंदर आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
DU Faculty Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।
Faculty Recruitment 2022: सहायक प्रफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Faculty Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत 57,700 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
Faculty Recruitment 2022: यह भर्ती अभियान सहायक प्रोफेसरों की 55 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
Faculty Recruitment 2022: जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज इवनिंग ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी डिटेल
इन पदों पर आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी डिटेल
DU Recruitment 2022: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
DU Recruitment 2022: नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 50 पदों को भरा जाएगा। इसमें लैबोरेट्री अटेंडेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट, जूनियर असिस्टेंट और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर समेत अन्य पद शामिल हैं।
DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी डिटेल
AAI Recruitment 2022: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यहां देखें पूरी डिटेल
AAI Recruitment 2022: उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
AAI Recruitment 2022: ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार एएआई भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
AAI Recruitment 2022: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 29 जुलाई, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। चेक करें पूरी डिटेल
GRSE Recruitment 2022: इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। बता दें कि लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और कोलकाता और रांची में आयोजित की जाएगी। यहां पढ़ें पूरी डिटेल
GRSE Recruitment 2022: सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 60 फीसद अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
GRSE Recruitment 2022: उम्मीदवार जीआरएसई की आधिकारिक साइट grse.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 58 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
GRSE Recruitment 2022: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) ने टेक्नीशियन, सुपरवाइजर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी डिटेल
Sarkari Naukri 2022: दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में सरकारी नौकरी नौकरी निकली है। इसके लिए उम्मीदवार घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।