RPSC Recruitment 2022: बीपीएड पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के पदों पर भर्तियां (Sarkari Naukri 2022) निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और अंतिम तिथि नजदीक है। अभ्यर्थी 13 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2022 से जारी है।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के कुल 461 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RPSC Senior Teacher Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीपीएड यानी की शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।

RPSC Senior Physical Education Teacher Recruitment 2022: आयु सीमा
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

RPSC Physical Education Teacher Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा तिथि की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।

RPSC Senior Teacher Vacancy 2022: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए RPSC Online सेक्शन में जाएं।
-यहां Apply Online पर क्लिक करें।
-अब मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-अब संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-अब सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।