Sarkari Naukri 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (Bhartiya Pashupalan Nigam Recruitment 2022) ने प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी और प्रशिक्षण प्रभारी समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए 10वीं पास से लेकर पीजी डिग्री धारक तक आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 28 जनवरी, 2022
आवेदन की अंतिम तिथि: 3 फरवरी 2022

पात्रता मापदंड
इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान, बोर्ड या विश्वविद्यालय से कम से कम 10वीं पास सर्टिफिकेट, ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट या पीजी सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क
प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी आवेदन शुल्क: 944 रुपये
प्रशिक्षण प्रभारी आवेदन शुल्क: 826 रुपये
प्रशिक्षण समन्वयक आवेदन शुल्क: 708 रुपये
प्रशिक्षण सहायक आवेदन शुल्क: 590 रुपये

कितना मिलेगा वेतन
ट्रेनिंग कंट्रोलिंग ऑफिसर: 21,700 रुपये
प्रशिक्षण प्रभारी आवेदन शुल्क: रु 18,500
ट्रेनिंग कोऑर्डिनेट : 15,600 रुपये
ट्रेनिंग असिस्टेंट : 12,800 रुपये

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के बाद साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।