सरकारी नौकरी से जुड़ी हर जानकारी के लिए आप हैं एकदम सही जगह पर। इस समय केंद्र एवं राज्य सरकारों में नौकरियों के ढ़ेरों अवसर हैं जिन पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। सरकारी विभागों में जारी नौकरी की विज्ञप्ति, आवश्यक योग्यताएं, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियां और सभी जरूरी जानकारियां यहां दी गई हैं। उन सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी आपको यहां दी जा रही है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि अभी निकली नहीं है। आवेदन कैसे करना है और कहां करना है, इसकी भी पूरी जानकारी है।
नौकारियों की विज्ञप्ति के साथ साथ यहां आपको यह भी बताएंगे कि किस परीक्षा के परिणाम जारी हो गये हैं और किसके लिए एडमिट कार्ड रिलीज हुए हैं। 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए हैं नौकरियां, बस जुड़े रहिये हमसे।
Highlights
एंस्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेश्नरी ऑफिसर के 2000 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से स्नातक अथवा समकक्ष डिग्री धारक होना चाहिए तथा आयु 21 से 30 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750रु तथा अनारक्षित वर्ग के लिए 125रु निर्धारित है।
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के परिणाम जारी कर दिये हैं। वे सभी उम्मीदवार जो तेलंगाना राज्य में पुलिस की भर्ती की शारिरिक परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर लें।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कम्बाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 965 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर विज्ञप्ति डाउनलोड करें।
भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आधिकारिक वेबसाइट bel-india.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है। बीई और बीटेक डिग्री धारक इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। आयुसीमा पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित है।
झारखण्ड उच्च न्यायालय ने लॉ रिसर्चर/ रिसर्च एसोसिएट के रिक्त 25 पदों पर आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर 22 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किये हैं। एलएलबी डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा उम्मीदवारी की आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेश्नरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। रिक्त 2000 पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन sbi.co.in पर 02 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है।
भारतीय सेना में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, इंडियन गोरखा तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज 04 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। आयुसीमा 17 वर्ष 06 माह से लेकर 22 वर्ष निर्धारित है तथा सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन करने के लिए joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई है।
दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 23 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए है। 21 से 30 वर्ष के बीई बीटेक डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। dda.org.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 09 मई है।
झारखण्ड उच्च न्यायालय ने लॉ रिसर्चर/ रिसर्च एसोसिएट के रिक्त 25 पदों पर आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर 22 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किये हैं। एलएलबी डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा उम्मीदवारी की आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है।
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती विभाग ने कांस्टेबल (पुरुष और महिला) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार कुल 1063 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। citizenportal.hppolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।
राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची में स्टाफ नर्स के 362 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी हैं। नर्सिंग में बीएससी किये हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है तथा rimsranchi.org पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेश्नरी ऑफिसर के 2000 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से स्नातक अथवा समकक्ष डिग्री धारक होना चाहिए तथा आयु 21 से 30 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750रु तथा अनारक्षित वर्ग के लिए 125रु निर्धारित है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेश्नरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी है। रिक्त 2000 पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन sbi.co.in पर 02 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है।
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर के 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। निर्धारित आयुसीमा 21 से 28 वर्ष है तथा शैक्षिक योग्यता स्नातक अनिवार्य है। idbi.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।
इण्डो तिब्बत बॉर्डर पुलिस में 496 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। मेडिकल ऑफिसर के अंतर्गत सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर तथा मेडिकल ऑफिसर के पद भरे जाएंगे। विज्ञप्ति के अनुसार निर्धारित योग्यताएं पदानुसार अलग अलग हैं तथा recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 01 मई है।
मद्रास उच्च न्यायालय ने लॉ क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। कुल 68 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एलएलबी डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2019 है।
एयर इंडिया में ऑफिसर एकाउंट्स, जूनियर एग्जीक्यूटिव एचआर आदि के कुल 08 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती होगी। शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित है। अधिकतम 35 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साक्षात्कार 27 अप्रैल तथा 04 मई को आयोजित किये जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार airindia.in पर विजिट करें।
इलेक्ट्रानिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट तथा जूनियर आटिर्सन आदि पदों पर भर्ती की प्रकि्या जारी है। सभी पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता तथा आयुसीमा अलग अलग निर्धारित हैं। भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए ecil.co.in पर विजिट करें।
उड़ीसा पोस्टल सर्किल में डाक सेवक के 4392 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। विज्ञप्ति के अनुसार उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित है। वे उम्मीदवार जो आवेदन करने के इच्छुक हैं वे odisha.postalcareers.in पर जाकर आवेदन करें। अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।
ब्रहृमपुत्र क्रैकर एंड पॉलिमर लिमिटेड में डिप्टी जनरल मैनेजर तथा सीनियर मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए bcplonline.co.in पर आवेदन मांगे गए हैं। संबंधित विषय में स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु पदानुसार 40 वर्ष तथा 51 वर्ष निर्धारित है। साक्षात्कार 19 अप्रैल तथा 20 अप्रैल को आयोजित होंगे।
मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। कुल 353 पदों पर भर्ती के लिए मान्यताप्राप्त बीफार्मा डिग्री एवं अन्य योग्यताएं निर्धारित हैं। cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2019 है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा में क्लर्क के रिक्त 198 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित हैं। संस्कृत या हिंदी से 10वीं पास के साथ स्नातक व अन्य योग्यता धारक उम्मीदवार 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट kuk.ac.in है तथा अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है।
आईडीबीआई (IDBI) बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए बैंक ने कुल 120 भर्तीयां अधिसूचित की हैं, जिनमे जनरल मैनेजर ग्रेड 'ई,’ डिप्टी जनरल मैनेजर ग्रेड डी’, असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड ’सी’ और मैनेजर - ग्रेड ’बी’ के पद हैं।
आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), जोधपुर ने 40 नॉन-टीचिंग जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 16 अप्रैल 2019 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। सभी इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया PO ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल 2019 से शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया केवल तभी पूरी होगी है जब 22 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से बैंक में फीस जमा कर दिया जाएगा।
पंडित बी.डी. शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ने फैकल्टी पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने टेक्निशियन (लाइन) पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आज से आरंभ हो गया है। ग्रुप-सी के अंतर्गत टेक्निशियन के 4102 पदों हेतु अधिसूचना जारी किया गया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 1 अप्रैल 2019 से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2019 है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट हाइड्रोलॉजिस्ट और डायरेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 2 मई 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (NDMA), दिल्ली ने कॉन्ट्रैक्चुअल आधार पर सीनियर रिसर्च ऑफिसर, टेक्निशियन, सीनियर कंसल्टेंट पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 45 दिनों (28 मई 2019) के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
इलाहाबाद बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 29 अप्रैल 2019 तक या इससे पहले बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एअर इंडिया लिमिटेड ने 70 सीनियर ट्रेनी फ्लाइट डिस्पैचर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 06/09 मई 2019 को आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के परिणाम जारी कर दिये हैं। वे सभी उम्मीदवार जो तेलंगाना राज्य में पुलिस की भर्ती की शारिरिक परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर लें।
भारतीय नौसेना ने चार्जमैन के 172 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 16 अप्रैल 2019 से 28 अप्रैल 2019 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मेडिकल सर्विस परीक्षा 2019 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार UPSC CMS परीक्षा 2019 के लिए 10 अप्रैल 2019 से 6 मई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन में ट्रेड अप्रेंटिस के 36 पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 18 से 30 वर्ष के दसवीं पास अथवा ITI डिग्री धारक उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं। nhpcindia.com पर आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई है।
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के परिणाम जारी कर दिये हैं। वे सभी उम्मीदवार जो तेलंगाना राज्य में पुलिस की भर्ती की शारिरिक परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर लें।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, केरला ने सीनियर रिसर्च एसोसिएट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ट्रेनी तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आधिकारिक वेबसाइट iiitmk.ac.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। आयुसीमा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है।
भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर तथा सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आधिकारिक वेबसाइट bel-india.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है। बीई तथा बीटेक डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के पात्र हैं। आयुसीमा पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने स्टेनोग्राफर, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर तथा कुक आदि के कुल 1665 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2019 है। इन पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता तथा आयुसीमा अलग-अलग है।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग में आशुलिपिक के 326 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं। 18 से 37 वर्ष के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2019 है।