SSC, UPSC और India Post जैसे संस्थान समय समय पर रिक्त पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते रहते हैं। उम्मीदवार अपनी आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के आधार पर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और सीओपीए ट्रेड में अप्रेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत एक साल के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए 112 आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। उम्मीदवार पोर्टल (www.apprenticeshipindia.org) के माध्यम से 10 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपनी वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। पात्र उम्मीदवार 28 अगस्त 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन मोड के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: CHECK HERE
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने असिस्टेंट, असिस्टेंट वार्डन, लैब असिस्टेंट और अन्य के 21 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य व्यक्ति राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है। राइट्स लिमिटेड ने इंजीनियर/टेक्निकल ऑडिटर के 08 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राइट्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अगस्त 2021 है।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: CHECK HERE
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की बंपर वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आवश्यक पात्रता रखने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.एसएससी जीडी के लिए 31 अगस्त 2021 तक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.gov.in पर लॉग-इन करके आवेदन कर सकते हैं. हमने नीचे एसएससी जीडी कांस्टेबल रजिस्ट्रेशन लिंक भी दिया है।
उम्मीदवार नेशनल सेंटर फॉर कोस्टल रिसर्च (एनसीसीआर) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। व्यक्तियों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2021 है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 24 जुलाई 2021, रात 09:00 बजे
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2021, शाम 05:00 बजे
NCCR पर आवेदन (हार्ड कॉपी) प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 27 अगस्त 2021, शाम 05:00 बजे
नेशनल सेंटर फॉर कोस्टल रिसर्च (NCCR) ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, एसआरएफ और अन्य 81 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नेशनल सेंटर फॉर कोस्टल रिसर्च (NCCR) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है।
पात्र उम्मीदवार 02 अगस्त से 01 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं.
15 से 24 वर्ष
उत्तर मध्य रेलवे अप्रेंटिस के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा जो 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा.
1. उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष (10 + 2 प्रणाली के तहत) होना चाहिए.
2. वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), वायरमैन, और बढ़ई के लिए - 8वीं कक्षा और आईटीआई / ट्रेड सर्टिफिकेट.
तकनीकी योग्यता:
एनसीवीटी / एससीवीटी से संबद्ध किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र. प्रिंसिपल द्वारा जारी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाता है.
कुल पद - 1664
1.प्रयागराज यांत्रिक विभाग - 364
2.प्रयागराज विद्युत विभाग - 339
3.झांसी मंडल - 480
4.वर्क शॉप झांसी - 185
5.आगरा मंडल - 296
आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार 02 अगस्त 2021 से उत्तर मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. एनसीआर अप्रेंटिस के लिए आवेदन 01 सितंबर 2021 तक स्मवीकार किया जाएगा.
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी rrcpryj.org पर अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. वर्ष 2020-21 के लिए उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज, आगरा, झांसी और झांसी कार्यशाला) के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न डिवीजनों, कार्यशालाओं में अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत नामित ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए कुल 1664 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
वसंत कन्या महाविद्यालय ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के 07 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार वसंत कन्या महाविद्यालय के कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है।
उम्मीदवार राइट्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अगस्त 2021 है. योग्य उम्मीदवार 24 जुलाई 2021 से 03 अगस्त 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राइट्स टेक्निकल ऑडिटर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं या अधिक जानने के लिए अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं.
इंजीनियर/टेक्निकल ऑडिटर: 08 पद
शैक्षिक योग्यता:
B.Tech/ B.E (प्रासंगिक इंजीनियरिंग डिसिप्लिन में). आयु सीमा: 01 जुलाई 2021 को 40 वर्ष.
वेतन : रु. 19860 प्रति माह.
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
राइट्स लिमिटेड ने इंजीनियर/टेक्निकल ऑडिटर के 08 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार राइट्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अगस्त 2021 है।
उम्मीदवार राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2021 है।
असिस्टेंट (एडमिनिस्ट्रेशन): 04 पद):
असिस्टेंट (फाइनेंस एंड एकाउंट्स): 01 पद
असिस्टेंट वार्डन (महिला): 02 पद Post
मशीन मैकेनिक: 01 पद
नर्स: 01 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट: 01 पद
जूनियर असिस्टेंट: 08 पद
लैब असिस्टेंट (एफडी): 01 पद
लैब असिस्टेंट (एफसी): 01 पद
लैब असिस्टेंट (आईटी): 01 पद
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने असिस्टेंट, असिस्टेंट वार्डन, लैब असिस्टेंट और अन्य के 21 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है।
चयन मानदंड उम्मीदवार द्वारा अपने आईटीआई में प्राप्त अंकों के अंतिम प्रतिशत की योग्यता के आधार पर होगा।
BEL अप्रेंटिस 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई से 10 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को 30 सितंबर 2021 से केवल तीन साल से कम समय में एनसीवीटी के तहत किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए.
BEL अप्रेंटिस 2021 आयु सीमा - 21 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट होगी)
रिक्तियों की कुल संख्या - 112 पद
ब्रांच
फिटर - 5 पद
इलेक्ट्रीशियन - 10 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 10 पद
कोपा - 87 पद
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और सीओपीए ट्रेड में अप्रेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत एक साल के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए 112 आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल (www.apprenticeshipindia.org) के माध्यम से 10 अगस्त 2021 को या उससे पहले अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
उम्मीदवार विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2021 है।
वीएसएससी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा किया होना चाहिए. आयु सीमा: 04 अगस्त 2021 को 30 वर्ष होनी चाहिए.
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग: 08 पद
केमिकल इंजीनियरिंग: 25 पद
सिविल इंजीनियरिंग: 08 पद
कंप्यूटर साइंस/इंजीनियरिंग: 15 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 10 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग: 40 पद
इंस्ट्रूमेंट टेक्नोलॉजी: 06 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 46 पद
विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) ने टेक्निशियन अप्रेंटिस के 158 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 अगस्त 2021 है।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष, असिस्टेंट डायरेक्टर (वीड साइंस) पद के लिए अधिकतम 35 वर्ष और रिसर्च ऑफिसर (कार्यान्वयन) के पद के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इनऑर्गेनिक या ऑर्गेनिक या एनालिटिकल केमिस्ट्री में विशेषज्ञता के साथ केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री या एम.एससी. (कृषि) केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मृदा विज्ञान या कृषि रसायन विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ होनी चाहिए। असिस्टेंट डायरेक्टर (वीड साइंस) के पद पर आवेदन के लिए वीड साइंस में स्पेशलाइजेशन के साथ एग्रीकल्चर (एग्रोनॉमी) में एमएससी डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूशन से वीड साइंस के साथ बॉटनी में एमएससी डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
असिस्टेंट डायरेक्टर - 3 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (वीड साइंस) - 1 पद
रिसर्च ऑफिसर (कार्यान्वयन) - 8 पद
भारतीय सूचना सेवा सीनियर ग्रेड - 34 पद
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सहायक निदेशक, रिसर्च ऑफिसर और अन्य के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। सहायक निदेशक, अनुसंधान अधिकारी और अन्य के पद के लिए कुल 46 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त से 15 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा वहीं दूसरे स्टेट के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
CGPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से B.V.sc डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूमतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूर्ण जनकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 24 रिक्तियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त 2021 से शुरू होंगे और 15 सितंबर 2021 को बंद होंगे।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध ITBP Constable Recruitment 2021 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: कैंडिडेट्स के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करना होगा या लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
स्टेप 4: आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार का आवेदन जमा हो जाएगा।
स्टेप 7: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
यह भर्ती अभियान समूह 'सी' में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयी पदों को अस्थायी आधार पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती करेगा। कुश्ती, कबड्डी, कराटे, तीरंदाजी, वुशु, ताइक्वांडो, जूडो, जिम्नास्टिक, स्पोर्ट्स शूटिंग, स्की, बॉक्सिंग और आइस हॉकी जैसे विभिन्न विषयों के खिलाड़ियों के लिए चयन किया जाएगा। पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। नीचे दिए गए चरण इच्छुक उम्मीदवारों को आसानी से आवेदन करने में मदद करेंगे।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने ITBP Constable Recruitment 2021 के लिए 5 जुलाई, 2021 से पंजीकरण शुरू करेगा। यह भर्ती खिलाड़ियों के लिए है और पद के लिए पात्र उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2021 तक है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है।
SSC GD Constable 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। SSC GD Constable 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित SSC GD Constable Exam के लिए बुलाया जाएगा। एसएससी जल्द ही कांस्टेबल जीडी परीक्षा तिथियां जारी करेगा। इससे पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 02 से 25 अगस्त 2021 तक आयोजित होने वाली थी।
SSC GD Recruitment सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) और असम राइफल्स में कुल 25271 रिक्तियों के लिए की जाएगी।