यह हम आपको देश के विभिन्न विभागों में निकली सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे। पंजाब पुलिस जल्द ही हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट http://www.punjabpolice.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के माध्यम से इन्वेस्टिगेशन कैडर के तहत 787 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 11 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। इसके अलावा भारतीय सेना ने ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए इंडियन टेरिटोरियल आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in के माध्यम से 19 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू की जा चुकी है।
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: CHECK HERE
UPSC: कुपवाड़ा की नादिया बेग ने 23 साल में ऐसे प्राप्त की थी सफलता
गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने मैनेजर, सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.gailonline.com के माध्यम से 5 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई 2021 से शुरू की गई थी।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: CHECK HERE
Highlights
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी rrcpryj.org पर अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. वर्ष 2020-21 के लिए उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज, आगरा, झांसी और झांसी कार्यशाला) के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न डिवीजनों, कार्यशालाओं में अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत नामित ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए कुल 1664 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
असिस्टेंट डायरेक्टर - 35 वर्ष
असिस्टेंट डायरेक्टर (वीड साइंस) - 35 वर्ष
रिसर्च ऑफिसर (कार्यान्वयन) - 30 वर्ष
असिस्टेंट डायरेक्टर - इनऑर्गेनिक या ऑर्गेनिक या एनालिटिकल केमिस्ट्री में स्पेशलिटी के साथ केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री या एम.एससी. (कृषि) केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्वाइल साइंस या एग्रीकल्चर केमिस्ट्री में स्पेशलिटी के साथ एमएससी.
असिस्टेंट डायरेक्टर (वीड साइंस) - वीड साइंस में स्पेशलाइजेशन के साथ एग्रीकल्चर (एग्रोनॉमी) में एमएससी डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूशन से वीड साइंस के साथ बॉटनी में एमएससी डिग्री.
असिस्टेंट डायरेक्टर - 3 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (वीड साइंस) - 1 पद
रिसर्च ऑफिसर (कार्यान्वयन) - 8 पद
सीनियर ग्रेड इंडियन इनफार्मेशन सर्विस - 34 पद
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, रिसर्च ऑफिसर और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी - कुल मिलाकर न्यूनतम 65% अंकों के साथ संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी की डिग्री.
NRL भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 24 जुलाई 2021 से 13 अगस्त 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट - nrl.co.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
1.ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (केमिकल) - 10
2. ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) - 8
3.ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (इंस्ट्रुमेंटेशन) - 11
4.ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (मैकेनिकल) - 20
5.ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (सिविल) - 6
6.ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (कंप्यूटर साइंस) - 5
7. असिस्टेंट ऑफिसर - 3 पद
8.असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर - 2 पद 2
नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) ने ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, असिस्टेंट ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस प्रकाशित किया है. योग्य उम्मीदवार NRL ट्रेनी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन मोड से 24 जुलाई 2021 से nrl.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. NRL पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2021 है।
इच्छुक उम्मीदवार 21 से 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं
विज्ञापन में उल्लिखित पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. एमएमआरसीएल पर्सनल इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में उनकी योग्यता/अनुभव के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
डिप्टी इंजीनियर (पीएसटी)-रु. 50,000 - 1,60,000/- (ई2)
डिप्टी इंजीनियर (ई एंड एम) - रु। 50,000 - 1,60,000/- (ई2)
इंजीनियर- II (PST), जूनियर इंजीनियर- II (E&M)- रु. 35,280 - 67,920/- (डब्ल्यू6)
डिप्टी इंजीनियर (पीएसटी) - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय / कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिग्री.
डिप्टी इंजीनियर (ई एंड एम) - मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय / कॉलेज से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिग्री.
इंजीनियर- II (पीएसटी) - मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय/कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा.
इंजीनियर- II (ई एंड एम) - मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय / कॉलेज से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री / डिप्लोमा.
मुंबई मेट्रो भर्ती 2021 आयु सीमा - 35 वर्ष
डिप्टी इंजीनियर (पीएसटी) - 2 पद
डिप्टी इंजीनियर (ई एंड एम) - 5 पद
इंजीनियर- II (पीएसटी) - 2 पद
इंजीनियर- II (ई एंड एम) - 10 पद
मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) ने जूनियर इंजीनियर और डिप्टी इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार वसंत कन्या महाविद्यालय के कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है.
वसंत कन्या महाविद्यालय ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के 07 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार वसंत कन्या महाविद्यालय के कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है।
SSB Recruitment 2021: सशस्त्र सीमा बल (SSB), गृह मंत्रालय ने सब इंस्पेक्टर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक शार्ट नोटिस जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों के लिए उम्मीदवार स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट/कूरियर आदि के माध्यम से संबंधित रीजनल ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने आवेदन की हार्ड कॉपी ' द रीजनल मैनेजर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रीजनल ऑफिस, गोरखपुर रीजन, हनुमान मंदिर क्रॉसिंग, बेतियाहाता, गोरखपुर -273001' पर 29 जुलाई 2021 तक भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। हालांकि, M.Sc (IT)/BE (IT)/MCA/MBA की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। इस पद के लिए फ्रेश उम्मीदवार के साथ-साथ पीएसयू बैंक में चीफ मैनेजर के पद से रिटायर्ड अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं। रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल है। इसके अलावा उनके पास रूरल बैंकिंग में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
उम्मीदवारों से गोरखपुर रीजन के बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ और संत कबीर नगर के सात ब्रांच के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को उनके आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सूचित किया जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेन्ट सुपरवाइजर पद पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। बिजनेस कॉरेस्पोंडेन्ट सुपरवाइजर पद पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए 29 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी, 2 लेटेस्ट पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करना होगा।
असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 से 177500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट कमांडेंट (सिविल इंजीनियर) के कुल 25 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल के लिए 13 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 2 पद, ओबीसी के लिए 6 पद, एससी के लिए 3 पद और एसटी के लिए 1 पद शामिल हैं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने असिस्टेंट कमांडेंट (सिविल/इंजीनियर) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2021 है। असिस्टेंट कमांडेंट पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Oil India Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 15 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
आयु सीमा की बात करें तो जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, एससी/एसटी के लिए 18 साल से 35 साल और ओबीसी के लिए 18 साल से 33 साल होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 40% अंकों के साथ 10+2 पास होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन में न्यूनतम 6 महीने का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट के 120 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल कैटेगरी के 54 पद, एससी के 8 पद, एसटी के 14 पद, ओबीसी के 32 पद और ईडब्ल्यूएस के 12 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड 3 के तहत 26,600 रुपए से 90,000 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।
ऑयल इंडिया ने जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क कम कंप्यूटर ऑपरेटर) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Oil India Recruitment 2021 के लिए ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर 15 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी upnrhm.gov.in पर 28 जुलाई से 17 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के 797 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.एससी (नर्सिंग) या पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफरी के रूप में रजिस्टर होना चाहिए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन , उत्तर प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए शार्ट नोटिस जारी किया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई 2021 से शुरू किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से 17 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकेंगे।
असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और पर्सनल ऑफिसर पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 68900 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। वहीं, प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 78800 रुपए से लेकर 209200 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
पर्सनल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। जबकि, प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से यूनानी में 5 साल की डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य से 5 साल की डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
पर्सनेल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लि उम्मीदवारों के पास लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री साथ ही उम्मीदवार को हिंदी और देवनागरी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से यूनानी में पांच साल की डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य से पांच साल की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी अलग अलग निर्धारित है। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूतनम आयु 26 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदावरों की आयु 30 से 50 वर्ष होनी चाहिए और पर्सनेल ऑफिसर के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल होनी चाहिए। आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और असिस्टेंट पर्सनेल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 130 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
उम्मीदवार सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी, 02 लेटेस्ट पासपोर्ट साइज के फोटो और 02 लिफाफों के साथ निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं, जिसमें आवेदक के पत्राचार पते का उल्लेख आवश्यक टिकटों के साथ हाथ / डाक द्वारा केवल “डीआईजी, ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, रामपुर, जिला- रामपुर, यूपी-244901" 30 जून से 29 जुलाई 2021 तक केवल हाथ/डाक से भेज सकते हैं। लिफाफे के ऊपर "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सहायक कमांडेंट (इंजीनियर/सिविल) परीक्षा, 2021" लिखा होना चाहिए।