SAIL Recruitment 2019: Steel Authority of India Limited ने 10वीं पास, आईटीआई और डिप्लोमा होल्डर्स तक के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2019 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। SAIL 275 Operator-cum-Technician और Attendant-cum-Technician पदों पर भर्ती करेगा। Operator-cum-Technician (Trainee) के 95 पदों पर भर्ती होनी है। Operator-cum-Technician (Boiler) के 10, Attendant-cum-Technician (Trainee) (AITT) के 121 और Attendant-cum-Technician Trainee (ITI) के 49 पदों पर भर्ती होनी है।

Operator-cum-Technician का प्रतिमाह वेतन 16800–24110 रुपये और Attendant-cum-Technician Trainee का प्रतिमाह वेतन 15830–22150 रुपये है। Operator-cum-Technician (Trainee) पद के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास और इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। Attendant-cum-Technician के लिए 10वीं पास और आईटीआई धारक आवेदन कर सकते हैं। Operator-cum-Technician (Boiler) के लिए 10वीं पास और इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा (Boiler Competency) धारक होना जरूरी है।

Operator-cum-Technician (Trainee) और Attendant-cum-Technician के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल होना जरूरी है। वहीं Operator-cum-Technician (Boiler) के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए Operator-cum-Technician के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क और Attendant-cum-Technician को 150 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ST/PWD/ESM/Departmental उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए विजिट करें http://www.sailcareers.com पर।